शिवना प्रकाशन द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया है जिसमें शहर के प्रबुध्द वर्ग द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया जायेगा । हर वर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर शिवना सारस्वत सम्मान भी प्रदान किया जाता है जो साहित्य, कला, शिक्षा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में सुदीर्घ सेवाओं के लिये दिया जाता है ।
इस वर्ष वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ श्रीमती पुष्पा दुबे को शिवना सारस्वत सम्मान से समाध्दृत किया जायेगा ।
इस अवसर पर शिवना प्रकाशन की नई पुस्तक धूप, गंध, चांदनी का विमोचन भी होना है । ये काव्य संग्रह अमेरिका में बसे पांच भारतीय कवियों घनश्याम गुप्ता, बीना टोडी, राकेश खण्डेलवाल, विशाखा ठाकर तथा अर्चना पंडा की कविताओं का संग्रह है । साथ ही इस अवसर पर एक आन लाइन वैश्विक कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा जिसमें विश्व के कई सारे कवि सीहोर के स्थानीय कवियों के साथ आन लाइन अपनी कविता का पाठ करेंगें । कार्यक्रम का आयोजन सम्राट काम्प्लैक्स बेसमेंट स्थित पीसी लैब के सभागृह में शाम साढ़े पांच बजे किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक बैंक के अध्यक्ष श्री प्रकाश व्यास काका उपस्थित रहेंगें जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री अम्बादत्त भारतीय करेंगें । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नागरिक बैंक के संचालक श्री कैलाश अग्रवाल, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री सतीश राठौर तथा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. सी. जैन उपस्थित रहेंगें । शिवना के रमेश हठीला ने जानकारी देते हुए बताया कि वसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी का पूजन पंडित शैलेष तिवारी के मार्गदर्शन में शहर के प्रबुध्द वर्ग द्वारा किया जायेगा तत्पश्चात सम्मान तथा विमोचन का कार्यक्रम होगा । इंटरनेट के माध्यम से विश्व भर में प्रसारित होने वाले विमोचन समारोह तथा वैश्विक कवि सम्मेलन सहित पूरे कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रदीप चौहान करेंगें । इस कवि सम्मेलन में शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक धूप गंध चांदनी के पांचों कवियों के साथ साथ विश्व के कई सारे हिंदी कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगें । कार्यक्रम दो दौर में आयोजित किया जायगा प्रथम दौर में विमोचन तथा सम्मान समारोह का आयोजन होगा तथा दूसरे दौर में वैश्विक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । शिवना प्रकाशन ने शहर के प्रबुध्द वर्ग से आयोजन में भाग लेने की अपील की है ।
आन लाइन कवि सम्मेलन के लिये subeerin@gmail.com को जीटाक पर मित्र सूची में जोड़ें और कार्यक्रम के वीडियो देखने के लिये subeerin@yahoo.com को याहू मेसेंजर में मित्रसूची में जोड़ें । काव्य पाठ के लिये सूचना भेजें subeerin@gmail.com पर आज ही क्योंकि काव्य पाठ के लिये केवल एक ही घंटे का समय निर्धारित है ।
गुरुदेव कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम बधाई स्वीकार करें...हम जरूर इसे देखने और सुनने की कोशिश करेंगे...माँ सरस्वती का वरद हस्त हम सब पर रहे इस कामने के साथ...
जवाब देंहटाएंनीरज
गुरुदेव कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम बधाई स्वीकार करें...हम जरूर इसे देखने और सुनने की कोशिश करेंगे...माँ सरस्वती का वरद हस्त हम सब पर रहे इस कामने के साथ...
जवाब देंहटाएंनीरज
गुरुदेव कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम बधाई स्वीकार करें...हम जरूर इसे देखने और सुनने की कोशिश करेंगे...माँ सरस्वती का वरद हस्त हम सब पर रहे इस कामने के साथ...
जवाब देंहटाएंनीरज
गुरू जी का हुक्म सर-आँखों पर....
जवाब देंहटाएंनमस्कार गुरु जी,
जवाब देंहटाएंइतने बड़े और अनूठे आयोजन का हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य मिला, आपका बहुत बहुत शुक्रिया. काफी दिनों बाद कवि सम्मलेन में पड़ने का मौका मिला, पूने आकर तो ऐसे आयोजन कम ही मिले या कहूं मिले ही नही.