आठ मई के अखिल भारतीय मुशायरे के बाद अर्थात नौ मई को श्री रमेश हठीला जी के निवास पर एक नशिश्त का आयोजन किया गया । जिसमें दाल बाटी चूरमा की दावत के साथ शेरो शायरी का आनंद लिया गया । नशिश्त का संचालन किया अंकित सफर ने । श्री रमेश हठीला जी के निवास पर हुई इस नशिश्त में शायर के रूप में शामिल थे श्री रमेश हठीला, मोनिका हठीला, प्रकाश अर्श, रविकांत पांडे, अंकित सफर, वीनस केसरी, सोनू ठाकुर, सुधीर मालवीय, अखिलेश हठीला और पंकज सुबीर । श्री रमेश हठीला जी के समधी जी श्री भोजक जी कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे । और श्रोता के रूप में विक्की कौशल, नवेद खान, सनी गौस्वामी, रवि के दो अनुज, भारत अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा बब्बल गुरू, उपस्थित थे । पूरे कार्यक्रम की रिकार्डिंग वीनस केसरी के मोबाइल पर हुई थी तथा वीनस के ही सौजन्य से ये रिकार्डिंग उपलब्ध हुई है । आठ मई के वीडियो आदि में कुछ देर है सो तब तक आनंद लें इस नशिश्त का । जल्द ही आपको आठ मई के वीडियो भी उपलबध हो जाएंगें । नशिश्त में श्री नीरज गोस्वामी जी , कंचन चौहान और गौतम राजरिशी इन तीनों की अनुपस्थिति खलती रही । चलिये तो चित्र देखिये और सुनिये आडियो । आडियो यदि नहीं चले तो उसको वहीं दी हुई डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर लें ।
श्री भोजक जी द्वारा मां सरस्वती पूजन
मोनिका हठीला द्वारा मां सरस्वती वंदना का पाठ
http://www.archive.org/details/SehoreNashishtPart1
श्री रमेश हठीला तथा सोनू ठाकुर द्वारा श्री भोजक जी को स्मृति चिन्ह
विक्की कौशल द्वारा अखिलेश हठीला को स्मृति चिन्ह
http://www.divshare.com/download/11490421-449
नवेद खान द्वारा प्रकाश अर्श को स्मृति चिन्ह
सनी गोस्वामी द्वारा वीनस केसरी को स्मृति चिन्ह
http://www.archive.org/details/SehoreNashishtPart2
सुधीर मालवीय द्वारा रविकांत पांडे को स्मृति चिन्ह
भारत अग्रवाल द्वारा अंकित सफर को स्मृति चिन्ह
http://www.divshare.com/download/11490513-8b7
मोनिका हठीला द्वारा रविकांत के अनुज को स्मृति चिन्ह
मोनिका हठीला द्वारा रविकांत के अनुज को स्मृति चिन्ह
http://www.archive.org/details/SehoreNashishtPart3
सुधीर मालवीय और अंकित सफर
प्रकाश अर्श, अंकित सफर, वीनस केसरी, रविकांत पांडे
http://www.divshare.com/download/11490608-cce
प्रकाश अर्श, अंकित सफर, पंकज सुबीर, वीनस केसरी, रविकांत पांडे
अंकित सफर, वीनस केसरी, रविकांत पांडे
http://www.archive.org/details/SehoreNashishtPart4
समूह फोटो
समूह फोटो
http://www.divshare.com/download/11490653-144
और हां नशिश्त के बाद अंकित का जन्मदिन मनाया गया क्योंकि रात के बारह बज चुके थे और दस तारीख लग गई थी । गुलाब पाक नाम की मिठाई को लेकर सब अंकित से रश्क कर रहे थे कि इसीको मिल रही है परी । हर कोई दूसरा टुकड़ा स्वयं के लिये उठाना चाह रहा था ( मैं भी ) किन्तु क्या करें जन्मदिन उसीका था । गुलाब पाक कच्छ भुज की फेमस मिठाई है जब भी मोनिका सीहोर आती है तो मेरे लिये जरूर लाती है । आपने नहीं खाई हो तो जरूर खाएं ।
अंकित सफर के जन्मदिन की झलकियां ।