सोमवार, 16 मार्च 2020

आज शीतला सप्तमी के साथ ही होली के पर्व का समापन होता है। तो आज होली के मुशायरे का हम विधिवत समापन करते हैं चार शायरों तिलकराज कपूर, नीरज गोस्वामी, भभ्भड़ कवि भौंचक्के, और राकेश खंडेलवाल के साथ।

मित्रों होली के मुशायरे का आज हम विधिवत समापन कर रहे हैं। देर से आए हुए मुसाफ़िरों के साथ यह समापन हो रहा है। असल में होता यही है कि पहले तो लोग नहीं कहते हैँ ग़ज़ल मगर फिर जैसे जैसे मुशायरा आगे बढ़ने लगता है, वैसे वैसे जोश आने लगता है और ग़ज़लें भी आने लगती हैं और मुशायरा भी आगे तक बढ़ जाता है। इस बार ज़रा सी मुश्किल यह थी कि अगर जोड़ ठीक से नहीं लगाया गया तो यह होने की पूरी संभावना थी कि रदीफ़ एकदम महत्त्वहीन हो जाए। मतलब यह कि मिसरे में रदीफ़ तो है मगर बात बिना रदीफ़ के भी पूरी हो चुकी थी, और रदीफ़ को केवल भर्ती के कारण रखा गया। अगर ऐसा हो तो शेर आनंद नहीं देता है। इस बार यह समस्या बहुत देखने में आई। दूसरी बात यह कि इस बार यह भी समस्या थी कि ईता का दोष मतले में ही बन जाए। हालांकि छोटी ईता को अब हिन्दी ग़ज़लों में ज्य़ादा नहीं माना जाता है, पर दोष तो फिर भी दोष है।


कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली है
आइए आज हम चार शायरों तिलकराज कपूर, नीरज गोस्वामी,  भभ्भड़ कवि भौंचक्के, और राकेश खंडेलवाल के साथ होली के इस मुशायरे का विधिवत समापन करते हैं।
तिलकराज कपूर

 कुछ इस अदा से तुम कहो "बुरा न मानो होली है"
कि वो कहे "चलो हटो, बुरा न मानो होली है"।
हर इक दिशा में साज़िशें सियासती रची बसी
मिटा के नफ़्रतें कहो, "बुरा न मानो होली है"।
चिराग में दिखे धुआँ, तो नेह दे उसे कहो
"उजास तक तो साथ दो, बुरा न मानो होली है"।
समेट कर सभी के ग़म, वो लिख रहा है इक ग़ज़ल
लगा हृदय उसे कहो, "बुरा न मानो होली है"।
चलो वो अजनबी सही, लगा दिया गुलाल तो
नयन-नयन में कह भी दो, "बुरा न मानो होली है"।
सवाल पूछिये तो क्या, अगर हर इक सवाल का
रटा हुआ जवाब हो, "बुरा न मानो होली है"।
निकल पड़ी हैं टोलियां, लिए गुलाल थाल में
कोई मले गुलाल तो, बुरा न मानो होली है।
इनका इंतज़ार पहले ही दिन से चल रहा था। तिलक जी आजकल ट्यूबलाइट हो गए हैं, स्विच ऑन करने के बाद थोड़ी देर लगती है इनको जलने में। लेकिन जब जलते हैं तो एकदम भकभका कर ही जलते हैं। पिछली दो पोस्ट में कमेंटस में ही दिखाई दे रहे थे। ईद का चाँद तो इनको इसलिए नहीं कह सकते कि इनको देख कर हमें पूर्णिमा का पूरा चाँद ही याद आता है। क्यों आता है यह वह लोग जानते हैं, जो इनका प्रत्यक्ष अवलोकन कर चुके हैं। पहले ही दिन से ये हम नहीं खेलेंगे का नारा लगाए हुए थे, लेकिन जिस प्रकार रूठा हुआ बच्चा भी धीरे से मैदान में उतर ही आता है, वैसे ये भी आ गए और खेलने लगे। अब देर से आने के कारण क्या सज़ा दी जाए यह तो आप सब को तय करना ही है। जैसा कि हमने इस बार किया है कि हम ग़ज़ल पर चर्चा नहीं कर रहे हैं, तो इनकी ग़ज़ल पर भी कोई चर्चा नहीं। कोई अगर ग़लती से इनकी ग़ज़ल पढ़ ले तो बुरा न मानो होली है।
नीरज गोस्वामी

गधे पे बैठ कर कहो, बुरा न मानो होली है
ढिंढोरा खुल के पीट दो, बुरा न मानो होली है
हैं नालियाँ ये मुंतज़िर चलो के इनमें अब ज़रा
लगा के नारा गिर पड़ो, बुरा न मानो होली है
वो सैंडिलों से पीटेगी, तो पीट ले मगर उसे
लगा के रंग कह भी दो, बुरा न मानो होली है
मटक मटक के यूँ चलो के जैसे अप्सरा चले
भुला दो ये के मर्द हो, बुरा न मानो होली है
 गुलाल मत कहो के ये तो प्रेम है, ख़ुलूस है
"कोई मले गुलाल तो, बुरा न मानो होली है"
हमारे गाल पर गुलाल आके मल दे और फिर
कहे ये खिलखिला के वो, बुरा न मानो होली है
चलो के नीरज आज इस ही भंग की तरंग में
कहो उसे के 'ऐ सुनो', बुरा न मानो होली है
नीरज जी ने भी दौड़ते-दौड़ते गाड़ी को पकड़ा है। इन दिनों बाकायदा दाढ़ी से युक्त हो चुके हैं। इनकी ताज़ा फ़ोटो को दिखा दिखा कर आप बच्चों को डराने का काम भी कर सकते हैं। इन्होंने ग़ज़लें कहना कब का छोड़ दिया है, बस कभी कभार मूड में आकर कुछ कह देते हैं, दो तीन साल में एकाध बार। एक किताब आ गई ग़ज़ल की अब और क्या करना है। वैसे जब ये बाकायदा ग़जल़ें कहते थे तब भी कोई इतना बड़ा कमाल नहीं करते थे, और जब अब नहीं लिख रहे हैं तो अब तो क्या कमाल करेंगे। इस बार ये भी तिलक जी की ही तरह मैदान के किनारे बैठ कर एक ही बात कह रहे थे कि हम नहीं खेलेंगे। फिर थोड़ी देर बाद इनको खेलने की इच्छा हो गई और ये कहने लगे कि हम भी खेलेंगे नहीं तो खेल बिगाड़ेंगे। और आज शरमाते हुए लजाते हुए ये आ गए हैं। कमाल की उम्मीद तो हमने भी नहीं लगाई तो आप भी मत लगाइये। बस ये ही कहना है कि बुरा न मानो होली है।
भभ्भड़ कवि भौंचक्के

ये मंत्र फागुनी सुनो, बुरा न मानो होली है
"कोई मले गुलाल तो, बुरा न मानो होली है"
ये दुश्मनी का दिन नहीं, है पर्व दोस्ती का ये
मिटाओ बैर-भाव को, बुरा न मानो होली है
तरंग भंग की है आज फाग में घुली हुई
उठो गिरो, गिरो उठो, बुरा न मानो होली है
गली में रोक कर उसे, क़रीब खींच कर उसे
गले लगा के कह भी दो, बुरा न मानो होली है
ज़रा सा रंग डालने पे इस क़दर ख़फ़ा न हो
मुआफ़ कर दो अब चलो, बुरा न मानो होली है
ज़रा सी छेड़छाड़ आज हो गई तो हो गई
न मुँह फुला के यूँ रहो, बुरा न मानो होली है
नसीहतें न दो के ये गुलाल, रंग कुफ़्र है
चलो मियाँ, परे हटो, बुरा न मानो होली है
ये रंग की हैं टोलियाँ, निकल के घर से इनमें तुम
ये कह के कूद भी पड़ो, बुरा न मानो होली है
अदा ये रूठने की है पसंद हमको, पर जो अब
मना रहे हैं तो मनो, बुरा न मानो होली है
पलाश हैं खिले जो उनके सुर्ख़-सुर्ख़ गाल पर
चुरा लो उनको और कहो, बुरा न मानो होली है
शरारतें, हिमाक़तें, तमाम बदतमीजियाँ
भुला के सब ज़रा हँसो, बुरा ना मानो होली है
हैं गोपियों की गालियाँ उधर, इधर जवाब में
कहे है हँस के साँवरो, बुरा न मानो होली है
बुरा है हमने भी कहा, बुरा है तुमने भी कहा
चलो के अब गले मिलो, बुरा न मानो होली है
ये लम्स फागुनी है दंश कौड़ियाले नाग का
है ज़ह्र ये, मज़ा चखो, बुरा न मानो होली है
तुम्हारे ये गुलाब लब, ये दावतें हैं रंग की
लबों को अपने रँग लूँ जो, बुरा न मानो होली है
जो आज रंग है ये कल तुम्हें मिले, नहीं मिले
न आज रंग से बचो, बुरा न मानो होली है
कहा ये उसने हम पे सुब्ह छत से रंग फेंक कर
'सुबीर' जी ख़फ़ा न हो, बुरा न मानो होली है
भभ्भड़ कवि भौंचक्के पर कोई कमेंट करने की हमारी इच्छा नहीं है। भभ्भड़ कवि के बारे में क्या करना है यह आप लोगों को तय करना है। हम तो भभ्भड़ कवि को मुँह लगाने योग्य भी नहीं समझ पा रहे हैं। तो भभ्भड़ कवि आपके हवाले।
राकेश खंडेलवाल

ये कमबख़्त मौसम ही ऐसा है की हाथ छूते ही कलम पतंग बन जाती है
चल  गोवर्धन कूँ जाएँ मेरे वीर नाँय मान अब मनुआ
उड़ानें रंग गुलाल अबीर नाय मानत अब मनुआ
दिल्ली में होवे हुड़दंगो
राजा दीखे सगरो नंगों
कर दीनी नीलाम मनुजता
दारोग़ा बस लेवे पंगो
सबभूल भाल  के होरी खेल मानत नाँय मेरी मनुआ
कोई माल दे अगर गुलाल तो मत मन बुरी मेरे मनुआ
टीवी वारो फिर भड़कावें
झूठी ख़बरन कूँ फैलावे
सगरे जन तो प्रेम मगन है
दबी राख को वो भड़कावे
डार कुआँ में में वाय मेरे वीर मानत नाँय मेरो मनुआ
उडावत कोई गुलाल अबीर मत मान बुरो मेरे मनुआ
चल सीहोर छेड दें रसिया
पंकज रख्ये बना कै गुझिया
नीरज आवें भांग चढ़ाकर
तिलक अश्विनी लें करवटिया
पाँच किलो की गरम जलेबी अंकित ले के आए मेरे मनुआ
खुद ही मलें गुलाल दिगम्बर अब की होरी पे मेरे मनुआ
सौरभ बैठे गंगा तीरे
हाशिम जा मौसम  में सीरें
वासुदेव बस पड़े सोचमे
पारूल तले इमारती धीरे
नुसारत रखें बनाकर खीर चल के अब खावे सुन मनुआ
मल दें जम के आज गुलालकोऊ बुरो न मानेगो मनुआ
राकेश जी की मशीन बहुत ज़्यादा काम करती है। एक तरही में कम से कम तीन रचनाएँ तो उनकी होती ही हैं। तीनों रचनाएँ अलग अलग तरह की सामने आती हैं उनकी। एक प्रकार की रचना से उनको ख़ुद ही संतुष्टि नहीं मिलती है। इस बार भी तरही के तीनों अंकों में वे शामिल रहे हैं। इस उम्र में भी (जी हाँ बूढ़े तो वे हैं) इनकी यह सक्रियता देख कर हमें तो रश्क होता है। अमेरिका में रहते हुए भी उनके पास इतना समय है, यह एक जाँच का विषय हो सकता है। लेकिन इससे हमें तो फायदा ही है, नुकसान तो डोनाल्ड ट्रंप का है, तो जाँच करवाना है तो वह करवाए, हम क्यों चिंता करें। इस तीसरी रचना में उन्होंने परंरा के अनुसार ब्लॉग के कुछ नामों को कविता में शामिल किया है। होली की यह एक अच्छी परंपरा रही है जो अब समाप्त होती जा रही है। लेकिन हमारे बुज़ुर्गों को इसकी चिंता है। बूढ़ा और बुज़ुर्ग कहने पर जो बुरा लग रहा हो तो बुरा न मानो होली है।

तो मित्रों होली की इन रचनाओं का आनंद लीजिए दाद दीजिए और तालियाँ बजाइए। होली का मुशायरा आज समाप्त घोषित किया जा रहा है, जल्द ही आपसे अगले मुशायरे में मुलाकात होगी। दाद देते रहिए आनंद लेते रहिए।


गुरुवार, 12 मार्च 2020

बासी कढ़ी में भी उबाल आता है और बासी होली में भी गुलाल आता है। आइए आज देर से गाड़ी पकड़ रहे दो युवा रचनाकारों के साथ तथा तरही के लिए एक एक रचना और भेजने वाले दो बुज़ुर्ग रचनाकारों के साथ मनाते हैं बासी होली।

इस बार की तरही होली में लग नहीं रहा था कि आप लोग इत्ती सारी रचनाएँ भेजेंगे। काय के एक तो कछु देरी से मिसरा दओ थो और फिर आप लोग-लुगाइन सब उते टीवी पे मोबाइल पर दिन भर तो लगे रेत हो, आपको टैम ही कब है कि आप कछु लिखवे पढ़वे को काम कर सको। पर नहीं जे तो हमारी ग़लतफैमिली थी आपके बारे में आप ओरों ने तो गजगजा के लिख दी गझलें ही गझलें। इत्ती तो होली पर गुझिया नहीं चलीं जित्ती आप ओरों की गझलें चलीं। जे बात अलग है कि कछु लोग अभी भी परदे के पीछे से सरमा रए हेंगे। सरमा रहे हैं कि अपनी गझल पेलें की नहीं पेलें। काय कि इते तो फुल बेहज्जती करने का पिरोगिराम चल रिया हैगा।

 

कोई मले गुलाला तो बुरा न मानो होली है
आज हम दो एकदम जुवा टाइप के रचनाकारों को लेके आए हेंगे और उनके साथ दो बूढ़े खूंसट भी एक बार फिर आ रए हेंगे। हमने ऊपर उनको सम्मान देने के लिए बुज़ुर्ग लिख दओ हतो पर फिर हमें याद आया कि होरी पर तो कोई सम्मान-फम्मान की होती ही नहीं है, तो जा के लाने ही हमने इते बूढ़े खूँसट लिख दओ है।
 
सुधीर त्यागी
रॅंगो,पुतो,छिपो,बचो, बुरा न मानो होली ।
कोई मले गुलाल तो, बुरा न मानो होली है।
बिगड़ते है कई शरीफ भी इसी रिवाज से।
रिवाज को निभाने दो, बुरा न मानो होली है।

रकीब का हमारा रिश्ता तो रहेगा उम्र भर।
गिले भुला गले मिलो, बुरा न मानो होली है।
रहा तमाम उम्र फीका, रंग मेरे इश्क का।
मिला नसीब और को, बुरा न मानो होली है।

ये होली के तमाम रंग जिंदगी के ही तो है।
खिले न कोई रंग तो ,बुरा न मानो होली है
ऐ रे दद्दा हमाए लाने तो इत्ती मिसकुल हो रही हेगी, पेले तो हम बूढ़े लोग होन को झेलें और उसके बाद जुबा लोगों को भी। काय के हमें जे पतो चलो है कि जे जो हैं जे सच्ची वाले डॉक्टर हेंगे। इनकी एक सबसे बड़ी बिसेसता जे हेगी कि जे बैसे तो जानबरन के डॉक्टर हैं, पर डॉक्टर बनने के बाद से इनने आज तक एक भी जानबर को इलाज नहीं कियो बस आदमियन को ही इलाज करते हेंगे। काय कि जब ये डॉक्टरी पढ़ रए हते, तब इनखों एक कुत्ते ने काट लओ हतो। जे कुत्ते को खांसी दी दबा पिलाने घूम रए हते उसके पीछे, बस ससुरे कुत्ते ने खांसी तो एक तरफ रखी अपने दाँतन का पूरा खाँसा इनकी पिंडली में पेल दिया। जे तब से ही जानबरन को इलाज करना बंद कर दिए। कोऊ को भी नहीं पता है जे बात कि जे असल में जानबरन के डॉक्टर हेंगे। इनने क्या कर रखी है कि दबा तो जानबरों वाली ही आदमियन को देते हैं, पर खुराक कम कर के दे हैं। इनका नाम गलीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ रओ हेगो, काय के इनने डॉक्टर बनने के बाद से आज तक एक भी मरीज को ठीक नहीं कियो हेगो। कित्ती बड़ी बात हेगी ? इत्ते साल में एक भी मरीज को ठीक नहीं कियो। ऊपर से जे बात अलग है कि आज तक कित्ते ही सारों को सीधे ऊपर भी पहुँचा चुके हैं। ओ रे दद्दा कित्ती मेहनत लगती है जे सब में। सुना डागसाब बुरा तो मानियो मत, काय के हम तो तीन दिन से के रए हेंगे कि बुरा न मानो होली है।
सुचना – सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि सड़ीमान नीरज गोस्वामी जी की किताब “डाली बबूल की” को जा साल को “गोबर पुरस्कार” देने की घोषण की गई हेगी। काय कि किताब में से इत्ती बदबू आ रही हती कि इससे अच्छी कोई किताब जा साल हो ही नहीं सकत थी जा अवार्ड के लिए। सूचना समाप्ति की घोषणा… टिंग टिंग टड़ंग टड़ंग

गुरप्रीत सिंह
बहुत लेट हो गया हूँ । लेकिन आख़िर छूटती हुई गाड़ी भागते हुए पकड़ ही ली। हाँ लेकिन सामान कुछ हल्का ही लाया हूँ , क्यूंकि वज़नी सामान के साथ भाग नहीं पाता और गाड़ी छूट ही जाती। उमीद है आप होली के इस तरही मुशायरे की इस गाड़ी में सवार होने की इजाज़त देंगे ।
मिले जो रंग डाल दो, बुरा न मानो होली है ।
बुरा जो माने तो कहो, बुरा न मानो होली है । 
कोई मले गुलाल तो, बुरा न मानो होली है,
ये बात सबको याद हो, बुरा न मानो होली है।

जो घन भिगो के चल दिया, रवि ने रंग मल दिया,
तो क्या हुआ ऐ रेनबो, बुरा न मानो होली है।
हरा बसंती केसरी, तमाम रंगों से भरी,
ये धरती कह रही सुनो, बुरा न मानो होली है।

मकां जला रहे हैं वो, लहू बहा रहे हैं वो,
ये गीत गा रहे हैं वो, बुरा न मानो होली है।
ये संग और ये गोलियाँ, ये ख़ून वाली होलियाँ,
जो कह सको तो अब कहो, बुरा न  मानो होली है।

दुआ है जल्द अम्न हो, ये अपना प्यार कम न हो,
कि आज सब गले मिलो, बुरा न मानो होली है।
जे बात तो तुमने एकदम सही कही है कि सामान कछु हल्को है, पर सुनो तो मोड़ा, जे तुमसे कौन ने कह दी कि तुम्हारे पास कछु भारी सामान भी है। काय के भारी सामान के लिए तो बुद्धि की आबस्यकता होती हेगी और बुद्धि और तुमारो तो राहुल-मोदी टाइप को बैर हेगो। होरी के दिन जे बात भी एकदम अच्छी है कि एकदम सच बात बोलना। तुमने जे बात एकदम सच्ची कह दी है तुमाए पास हल्का ही सामान है। सुनो मोड़ा जे जो तुम बच्चों के कपड़े पहन के सोच रहे हो कि इससे बेइज्जती कम होएगी तो जे तुम्हारी ग़लतफैमिली है। होरी पर तो बेइज्जती की कोई कसर छोड़ी ही नहीं जा रही हेगी। तो मुन्ना गुड्डू पेले तो एक बात जे समझ लो कि जे जो गझल होती हेगी न जे धारदार छुरी होती हेगी, तुमाई उमर अभी भोत कम हेगी, जासे खेलोगे तो हाथ् कट जाएगा। दूसरी बात हम जे कह रऐ हेंगे कि लॉलीपाप लेके निकल तो लो यहाँ से। अब हमाए इत्ते बुरे दिन भी नहीं आए हैं कि हम यहाँ पे बैठ के मुन्नाओं, गुड्डुओं की गझ़लों की प्रस्तुति देते रहेंगे दिन भर। जे तो हमाए लिए भी सरम से चुल्ले भर रंग में डूबने की बात हो जाएगी। तो मुन्ना एक बात सुनो सबसे पहले तो अपनी चड्डी को खींच कर ऊपर करो और उसके बाद पदड़म-पदड़म दौ़ड़ते हुए पतली गली से निकल तो लो चुपचाप। काय का बुरा लग रओ है तुमको, अरे मुन्ना हम पेले ही तो के चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – जा बार मुसायरे में जो भी लोग-लुगाइन नहीं आ पाए हैं, उन सबके घर पर कोरट को नोटिस भेजने की ब्यबस्था की जा रही हेगी। काय के इन लोगन ने होरी के त्यौहार को अपमान कियो है। कन्टेम्प्ट ऑफ होरी के अपराध में अब जे सब अंदर जाएँगे। सूचना अत्यंत गुस्से के साथ समाप्त भई कोई टिंग नहीं कोई टिड़ांग नहीं।

राकेश खंडेलवाल

फँसा है चक्रव्यूह में जो आज मन तू स्वार्थ के
नहींजवाब  दे सकेंगे  तुझको ये सवाल के
ये कौन कर रहा यहाँ दुपहरियों में लूट है
ये राजनीति डालती रही सदा ही फूट है
हज़ार वर्ष से ग़ुलाम सोच को गंवा चुके
स्वतंत्रता  का बोध कितनी देर तक उठा सके
यों दिल में डर भरा हुआ कि काटती ये बोली है
कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली है
ये मुट्ठियाँ गुलाल की है मुस्लिमी बिरह्मिनी
या आइ है ईसाइयों की फैक्ट्रियों से ये बनी
ये फूल टेसुओं के है उगाता कोई पारसी
जो घोलता है गुनगुनाता कोई ग़ज़ल फ़ारसी
ये कांग्रेस सोचतीं या कह रही है भाजपा
बताओ कौन है हवा में जो ज़हर ये घोलता
किसी की आस्तीन किसानी कब कहाँ टटोली है
अगर लगे गुलाल तो बुरा न मानो होली है
बचाना अपनी संस्कृति को आज हमने ही यहाँ
न द्वेष शेष रह सकें मज़हबों  के दरमयां
जो आदमी की अस्मिताएँ लूटते रहे सदा
उन ऐसी संहिताओं को उखाड़ जड़ से दें मिटा
ये समवती नई सुबह नया संदेश लाई है 
भरे जो धर्म-जाती-देश की बनी जो खाई है
उमंग आए लौट कर चिरैय्या सोन बोली है
कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली है
सुनो रे दद्दा पेले तो जे बताओ कि इत्ती बुरी-बुरी बातें तुमाए दिमाग़ में आती किते से हैं। उते अमेरिका में रह के इत्तो बुरा सोचने को कोई इंजेक्शन लगवा लओ है का तुमने। होली मैया की कसम तुमने जो होली के दिन एक रचना पेली थी न, जे आज वाली तो उससे भी भोत ज्यादा बुरी हेगी। उस दिन बारी तो कछु कछु समझ में भी आ रही हती, जा बारी तो एकदम दिमाग़ के भोत ऊपर से भिंच्क्याऊँ करके निकल रही हेगी। एक बात और हम अभस्य ही जानना चाह रहे हेंगे कि जे तुमने जो कविता में इत्ते बड़े बड़े सबद लिख दए हेंगे, जिनको मतलब समझने के लिए लोग-लुगाइयन को कौन से सबदकोस के पास जानो पड़ेगा, जो बात भी साथ में ही समझा देते तो और अच्छो होता। काय के हम ने जब से जे पढ़ी है हमाए तो पेट में भोत जोर से हेडेक हो रओ हेगो। दद्दा एक बात समझ लो कभी कोई आदमी तुमाई जे रचना टाइप की चीज़ें सुन के सलट लिया तो बुढ़ापा ख़राब हो जाएगा तुम्हारा। बुरा तो मानियो मत काय के बुरा न मानो होली है।
सूचना – कल्लू हलवाई की घरवाली ने कल चलती रामलीला में जो मंच पर चढ़ कर मेघनाथ की जूतियन से पिटाई की थी, बो इसलिए की थी कि मेघनाथ बनो भओ लच्छू कल्लू की होटल से पिछले महीने पोहा भजिए खाकर बिना पैसे दिये भाग गओ थो। जा घटना को रामलीला कंपनी से कोऊ लेनो देनो नहीं हेगा। सूचना नहीं समाप्त कर रहे कोऊ हमाओ का बिगाड़ लेगा।

 
मन्सूर अली हाश्मी
मलो गुलाल और कहो बुरा न मानो होली है
बुरा वो मान बैठे तो, बुरा न मानो होली है
गधों का कारोबार है, ये राजनीति आज बस
चलो, उठो, चढ़ो, बिको, बुरा न मानो होली है

जो दाम ले पलट गया बिसात ही उलट गया
दिखाए फिर भी आंख तो बुरा न मानो होली है
यही है लोकतंत्र तो ख़ुदाया तू मुझे बचा
न समझो तो परे हटो, बुरा न मानो होली है

यह होश क्यों हवा हुआ जो 'हाशमी' ने यह कहा
गधे को बाप मान लो, बुरा न मानो होली है
सुनो बुढ़ऊ पहले तो हमें जे बताओ कि जा उमर में कहाँ से इत्ती ताकत ला रहे हो कि गझल पे गझल पेले जा रए हो। और एक बात तो तुमाई हम बिलकुल मानेंगे कि चाहे कछु भी हो जाए लेकिन बुरा लिखने की निरंतरता तो है तुमाए पास। पेले वाली जित्ती बुरी हती, जे वाली उससे तन्नक भी कम नहीं हेगी। जे कला तो कमाल की हेगी तुमाए पास। दुनिया जाए भाड़ में लेकिन अपन तो बुरी लिख रए हेंगे तो लिख रए हेंगे। दुनिया से नफरत करने में हमे कोई आपत्ति नहीं हेगी लेकिन जे बात हमाई समझ में नहीं आ रही हेगी कि दुनिया को अपनी गझलें सुना-सुना के ही मारने की बात आपने क्यों ठान ली हेगी। और भी तरीके हैं जा के लाने। बुरी गझलें लिख लिख के पूरी दाढ़ी सफेद हो गई पर आज भी प्रतिभा तो उत्ती है जित्ती जवानी में थी। जे तो ऊपर वाला किसी किसी को ही हुनर देत है। अब इत्ती तारीफ के बाद भी बुरा मान रए हो तो बुरा न मानो होली है।
सूचना – भीखू हुड़दंगा ने अभी अभी घोसना की है कि सिरी तिलक राज कपूर जो जा बार मुसायरे में नहीं आए हेंगे, उनको भीख़ू की तरफ़ से साढ़े बत्तीस रुपये का इनाम दिया जाए। काय के हर बार तिलकराज कपूर की गझल सुनके भीख़ू सात दिन तक का​न्स्टिपेशन रहता था। जा बार तिलक राज कपूर के नहीं आने से भीख़ू प्रसन्न है। सूचना समाप्त भई।

तो जे इस बार की बासी होली हेगी। आप सबको अपनो अपनो काम तो पता ही हेगो। तालियाँ बजाते रहो और दाद देते रहो। अभी भभ्भड़ कवि भौंचक्के का आना शेष हेगा। इसलिए मुसायरे को अभी विधिवत समाप्त घोसित नहीं किया जा रहा हेगा।

सोमवार, 9 मार्च 2020

होली है भई होली है, रंगों वाली होली है, होली का त्यौहार भी आ पहुँचा है और आज शब्दों और भावों के रंगों से होली खेलने का दिन आ गया है। तो आइये आज होली के आनंद में डूबते हैं।

होली है भई होली है रंग बिरंगी होली है, आज बुरा ना माने कोई निकल पड़ी ये टोली है। लो भाई होली का त्यौहार भी आन पहुँचा ही। अब होली का दिन हो तो हम तो सुबे-सुबे से भांग पी के टुन्न हो जात हैं। मोड़ा-मोड़ी से हमने सुबे से ही के दी थी कि कोई भी आज हमको बिलकुल नहीं छेड़े। काय के होरी को दिन एक तो साल भ्रर में आत है, उस पे जे भी कि हम तो होरी के त्योहार पे ख़ूब ही कछु-कछु करत रे हैं। आप सभन को होरी की भुसकामनाएँ। आप सब होरी के दिन जो भांग पी के टुन्न हो जाओ तो साल भर बने रहो। काय के आजकल होस में रहना बहुतई खराब बात है। जिते देखो उते सब कछ़ु न कछु को नसो करत घूम ही रए हैं। ओ दद्दा हमने तो सटायर मार दओ। आप लोग दिल पे बिलकुल मती लेना। काय के भांग पी के हमारे अंदर भी कछु कछु पढ़े लिखे लोग लुगाइन टाइप की फीलिंग आने लगत है। कही सुनी माफ करनी पड़ेगी तो करनी ही पड़ेगी। काय के ओर कोई चारा है नहीं आप लोगन के पास।

कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली है
जा बार की होरी में हमने अपने पुराने टेम की होरी की लाइब्रेरी को तलास के बा में से कछु आप लोगों के फोटुन निकाले हैं। बो का केते हैं कि हॉल ऑफ फेम से निकाले हेंगे जे सारे फ़ोटो। तो सबसे पेले तो आप सब लोग-लुगाई होन हमारी पीठ जा बात पे जोर से थपथपाओ (ऐ दद्दा जो थपथपान के बदले थपड़िया कौन रओ है ?) आप सब को होरी की भोत भोत सुभकामना।
राकेश खंडेलवाल
आप सदा ही ग़ज़लों की लिए मिसरे देते हैं! हुज़ूर  कभी तो हम जैसों पर भी तरस खाइए जिन्हें आपके उस्ताद शागिर्दों की परछाई भी पहुँच के परे लगती है हम क्या खाकर (भांग तो यहाँ मिलती नहीं और हलवा-ए-गाजर पर आपका एकि क्षत्र साम्राज्य है) तो हमारे बस की बात नहीं की ग़ज़ल का ग भी लिखें।  आस सब के साथ अपना भी नाम जुड़ सके इसीलिए होली के मौक़े पर कुछ शब्द जामुन की तरह कुल्हड़ में डाल कर हिला जला कर काग़ज़ पर उँडेल दिए हैं इसी आस में की कोई कहे ग़ज़ल नहीं तो बुरा न माने होली है
जहाँ अहीर छोरियाँ नचातीं नाच कृष्ण को
जहाँ पे छाछ छांछियाँ भिगोया करती थी डगर
जहाँ उमंग डोलती थी ढपलियों की थाप पर
जहाँ रँगों में डूबती थी भोर साँझ औ दुपहर
सुनहरा पृष्ठ आज फिर खुला हुआ अतीत का
बिरज  के रसियों की लगी है गूंजने वो बोली है
चने के बूटे और सुनहरी बालियों के गाँव में
कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली है
घर के द्वार आँगनों में रच रही रंगोलियाँ
उड़ रही हैं चूनरें पतंग बन के व्योम में
सज रहे हैं भाल टीके चाँदनी कपूर के
सिहर रही हैं सिहरनें धरा के रोम रोम में
सजी गली के मोड़ पर आ कीकरों की झाड़ियाँ
अग्नि से मिले वरों की आज फिर ठिठोलि है
हरणकशिप के शिशु से फिर पराजित है सिंहिका
कोई मले गुलाल तो बुरा न मान होली है
जो खींचता है भीत भर के भेद भावनाओं में
चलो नगर से दूर उस आज फेंक आएँ हम
ये पर्व है मिटाएँ हम जो दूरियाँ है मध्य में
सभी मनुज समान है कोई बड़ा न कोई कम
उठा के रख क़ुरान गीत बाइबिल को ताक पर
मनुष्यता ने सभ्यता की अब किताब खोली है
भुला के बीतते कालों को अब लिखें नए सफ़े
कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली है
काय के एक तो जे बात की आपने कपड़े भोत ही मर्यादा विहीन पहन रखे हैं। तो सबसे पेले तो हमारी जेई आपत्ती दरज की जाए। आपसे हमने पिछली होरी पे भी जे बात कही हती कि आपके ऊपर जे सब अब जा उमर में बिलकुल भी सोभा नहीं देता है। पर आप मानने वाले थोड़ी हो। और अब दूसरी बात हम जे कह रए हेंगे कि जो आपने बात कही है ऊपर कि आपको गजल को ग भी लिखनो नहीं आतो है, तो दद्दा एक बात हमारी सुनो, जे बात आपसे कौन दुस्मन ने कह दी कि आपको गीत लिखनो आतो है। सच्ची बात कह रए हैं, जिसने भी आपसे जे बात कही है, उसको होरी पे ढूँढ के चार जूते अबस्य लगाइए। काय के जो कोई भी इत्ती बड़ी गलतफहमी आपके अंदर डाल रओ है, बाके लाने इत्ती सजा तो दद्दा बनती ही बनती है। बाकी आपको जो गीत होरी पे सुनने को मतबल है कि चढ़ी चढ़ाई भंग को नसो एक झटका में उतर जानो। भांग तो खुदइ आपको गीत सुनकर होलिका की आग में कूद जाए है कि होलिका जले चाय नी जले पर मैं तो जल मरूँगी। काय दद्दा उते अमेरिका में कछु और काम धाम नहीं है का तुमाए पास कि तुम दिन भर धे गीत, धे गीत पेलते रेते हो। हम होली की कसम खा के के रए हैं कि हमने जे गीत को एक भी अच्छर नी पड़ो। तुमाए गले की कसम पढ़ भी लेते तो बा से कछु नी होन वारो थो। तो सुनो अमेरिका के दद्दा अब ज्यादा मन पे मल लीजो हमारी बात को, काय के हम तो पेले ही के चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – गंजे अंकल तिलक राज जी जा बार होरी पे अपनी गझल लेके नहीं आ सके हैं, काय के उनको मध्य प्रदेश सरकार ने पकड़ के भोपाल के बड़ तालाब के किनारे खड़ो कर दओ है, सोलर लाइट बनाने के पैनल लग रए थे तो एक पैनल कम पड़ गओ हतो। सूचना समापत भई… टिंग टिड़ांग….
सौरभ पाण्डेय
आजकल ’संयोगों-प्रयोगों’ को लेकर खूब चर्चा है. हमने भी प्रस्तुत ग़ज़ल में पंक्चुएशन को लेकर प्रयोग किये हैं. सूचित कीजिएगा, यदि ऐसा प्रयोग चलेबुल है और रुचकर लगा. अलबत्ता, ग़ज़ल की सलामती अधिक आवश्यक है.

कहे बसंत क्या सुनो ! - ’बुरा न मानो होली है’
अजी, उसे ज़वाब दो, बुरा न मानो ! .. होली है !!
ये रुत है भंग-रंग की, रुचे बवाल काटना,
तो क्यों न फिर धमाल हो, बुरा न मानो होली है !

रग़ों में फाग भर रहा उछाह झाल-ताल की
कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली है।
बहुत हुई खुसुर-फुसुर.. उठो, विभेद-डाह की--
खमोशियाँ हिंड़ोल दो, बुरा न मानो, होली है !

लुभा रहे हों तत्समों पे शब्द-भाव देसजी
तो यार, बेझिझक कहो, ’बुरा न मानो होली है !’
समय ग़ज़ब है आजकल गली-गली छली-बली--
बताएँ दिन भी रात को ! बुरा न मानो, होली है !!

असत्य-सत्य बाँचते शहर-शहर जमावड़े
लगें न ठीक, मत सुनो। बुरा न मानो, होली है !
कई-कई मुहावरे समाज रोज़ गढ़ रहा
प्रपंच कह न मान दो, बुरा न मानो। होली है !!

सियासती उठा-पटक या धूर्तई विवाद में
मधुर लगे है कान को : ’बुरा न मानो होली है’
गलत-सही के मानकों पे जी रहे जो रात-दिन,
तरुण-किशोर-बालको ! बुरा न मानो ! होली है !!
जे बात हमें भोत पसंद आई कि आपने जो कपड़े पहने हैं वो एकदम मर्यादाहीन नहीं हैं। और जे बात भी हमें भोत ही पसंद आई कि आपके गालन को रंग आपके कपड़ों से भोत ही मिल रओ हेगो। पर जो आपने के दी है कि आपने गजल में प्रयोग किए हेंगे, जे बात हमें कछु समझ में पड़ी नहीं। हम तो जे बात सोच रए हेंगे कि जो कुछ आपने जो गो-विष्ठा के रूप में सामग्री भेजी है बा से हम अपनो आँगन लीपें कि बाकी मलरियाँ और उपले बना लें होलिका दहन के लाने। काय के हम तो एकदम सच के रए हैं कि जे जो कुछ आपने लिख के भेजो है, जे कोरोना बायरस से भी ज्यादा खतरनाक है। आपके गले की सौं खा के के रए हैं कि उते आप जे चीज लिख रए हते और इते हमें सीहोर में बदबू आने लग पड़ी हती। हमाओ दिमाग़ तो आपको पतो ही है कि भोत तेज चलतो है। हम बदबू से ही समझ गए हते कि उते आप कछु न कछु लिख रए हो। दद्दा एक बात हम सोइ बता रए आपको, आप तो एक काम करो, आप किसी हस्पताल में बेहोस करने वाली नौकरी कर लो, जे जो कुछ आप लिख रए हो इससे और कछु होय न होय आपको घर अच्छे से चल जायगों। कसम खा रए हैं कि आपको दूसरी लाइन पढ़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, इते आपने पहली लाइन पढ़ी और उते मरीज एकदम बेहोस। काय हमारी बात बुरी लग रही है, मगर दद्दा हम तो पेले ही के चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – जैपुर वाले नीरज गोस्वामी जी भी जा बारे पेली बार होली पे अनुपस्थित हैं, उनके बारे में पतो चलो हेगो कि उनने जब से दाढ़ी बढ़ा ली है, तब से उनके अंदर गझल बढ़नी और बननी दोनो बंद हो गई हेंगी। काय के आदमी पे मनहूसियत हो तो सकल पे दाढ़ी ही बढ़ सके है गझल फिर टाटा कर के निकल जाए है। सूचना समाप्ति की घोसना…. टिंग टिंग टिंग टड़ंग…..
मन्सूर अली हाश्मी
तरही पर अपना कलाम इरसाल कर रहा हूँ। मुनासिब हो तो शामिल कीजिएगा। 
करे कोई धमाल तो बुरा न मनो होली है
कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली है
ग़ज़ल न कह सका अगर तो ग़ैर हाज़री लगे!
हज़ल ही लाया हूं पढ़ो बुरा न मानो होली है

मलाल कि गुलाल भी मला तो कुछ नही कहा
न यह कहा परे हटो! बुरा न मानो होली है!!
यह ज़िंदगी है ईद और दिवाली की रंगोली भी
गले मिले यह दोनो तो बुरा न मानो होली है।

है यार गौरी का अगर गुलाल मल भी दे तो क्या
बलम खड़ो तरस रह्यो बुरा न मानो होली है
'करोना' वायरस कहीं छुपा है अपने ज़हन में
इलाज ख़ुद का ही करो बुरा न मानो होली है।

तू भगवा डाल मैं हरा ऐ भाई दूर क्यों खड़ा
भुला दे ज़ात-पात को बुरा न मानो होली है
'एनारसी' न लाएंगे, न लाएंगे, न लाएंगे
अगर ये आ ही जाए तो बुरा न मानो होली है

'ट्रम्प' आये भी गये हंसी-ख़ुशी विदा हुए
ग़लत जो नाम ले लियो बुरा न मानो होली है
वो तुम को गाली दे अगर ख़मोशी इख़्तियार कर
गधे को क्या गधा कहो बुरा न मानो होली है

करे जो भीड़ 'लिन्च' तो पलट के रंग डाल दे
पुकार उठेंगे तब तो वो बुरा न मानो होली है
तकल्लुफ उनका 'हाशमी' परेशां तुझको कर रहा
उड़ा के रंग कह भी दो बुरा न मानो होली है
सबसे पेले तो हम जे बात अभश्य ही आपको सूचित करेंगे कि आपकी पोसाक देख के दिल एकदम गार्डन-गार्डन हो गया हेगा। आपने मर्यादा की रच्छा के लिए जो वस्त्र धारण किए हैं, उसके कारण इतिहास में आपका नाम हम आज ही काजल में कोयला मिलाकर लिख देंगे। आप का यह गुणवंती, सतवंती टाइप का जो रूप है, जे एकदम दिल में उतर रओ हेगो। आपकी छटा ऐसी लग रई है जैसे बस भुवना मोहिनी हो आप। और अब जे बात भी जो कुछ आपने जे लिख के हमाए पास भेजो हेगो, जे हमाए भेजे में एक इंच भी उतरो हो, तो जो काले चोर की सजा बो ही हमाई सजा। काय के आपने इत्तो बुरो, इत्तो बुरो लिखो है कि हम पेले तो खुद बेहोस होते होते बचे, फिर हमाए पास हमाओ अल्सेसियन डॉग खड़ो थो, वो बेहोस होते होते बचो। मगर सामने पेड़ पर कछु चिड़िया बैठी थीं, बे बिचारी चिरैया होन बच नी पाईं। वे सोई टपक गईं हैं पेड़ पे से। अब जे बात आपको पेले इसलिए बता दी हेगी कि अब मेनका गांधी आपके पीछे लट्ठ लेके घूम रही हेंगी। उते हमने जे बात भी सुनी है कि आपके गझल कहने पर सरकार आजीवन प्रतिबंध लगाने की सोच रही हेगी। एक बात कान में केना चा रहे हैं आपके, कान इते लाओ पास में…. ओ रे दद्दा कित्ती बुरी गझल लिख के भेजी है आपने, मोड़ा-मोड़िन की जान लेना चा रए हो क्या ? बुरी लगी…? हम तो पेले ही के चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – जा बार उते कैनेडा में रेने वाले निरमल मन के सिद्धू जी भी सामिल नहीं हो पा रए हैं। काय के उते कपिल सरमा के सो में जब से सिद्धू को हटाओ गओ है, तब से सारे के सारे सिद्धू डरे भए हैं, जा के लाने ही निरमल जी एकदम कोमल होके लापता हो गए हेंगे। सूचना समापत होती हेगी.. टिंग टिड़ांग टिंग टिंग टिड़ांग….
गिरीश पंकज
आपका तरही मिसरा मिला। आपकी लंबी चौड़ी व्याख्या बहुत पल्ले तो नहीं पड़ी। ऊपर वाले ने पता नहीं आपको कैसा अद्भुत ज्ञान दिया है। यह सब हमें अगले जन्म में ही मिल पाएगा। अभी जो कुछ समझ में आया, वह मैं भेज रहा हूं। उम्मीद है दुरुस्त करके  दे देंगे। एडवांस में होली मुबारक।
भुलाओ बैर भाव को, बुरा न मानो होली है
हवा में रंग बन उड़ो, बुरा न मानो होली है
हमें कहा गधा तो तुम भी ये सुनो ज़रा के तुम
उलूक के ही पट्ठे हो, बुरा न मानो होली है

हैं राजनीति में सभी के काले काले काम बस
तो क्यों न कोयला मलो, बुरा न मानो होली है
गले लगाओ दुश्मनों को प्यार से दुलार से
गले लगा के कह भी दो, बुरा न मानो होली है

है रिश्ता होली चोली का युगों युगों पुराना ये
मिलें जो राह में रंगो, बुरा न मानो होली है
कोई न ऊँच नीच है, ये रंग का जहान है
दीवाना बन के ये कहो, बुरा न मानो होली है

है पंकज आज भंग की तरंग और उमंग ये
गिरो, उठो, उठो गिरो, बुरा न मानो होली है
हमें एक बात तो पेले जे समझ में नहीं आ रही है कि आपने जे ड्रेस कोन से टेलर से सिलवाई हेगी। काय के एक तो जिस ने भी सिली है उसने जा में से कपड़ा बचा लओ हेगो। दूसरी बात जे कि आपसे कौन ने कह दई हेगी कि आपके जे साँवरे रंग पे आपको नीलो रंग के कपड़े भोत अच्छे लगेंगे। काय के हमें तो आपकी जे छटा भोतइ बुरी लग रही हेगी। सच्ची बात कहें तो इत्ती बुरी फोटो हमने आज के दिना से पेले कभी देखी ही नहीं हती। हम जा को प्रिंट आउट निकाल के रख रए हेंगे, काय के मोड़ा-मोडिन को डराने के काम आयगो। दूसरी बात आपसे हम जे के रए हेंगे कि जो कछु आपने जे लिख दओ हेगो, जा को सिरो हमें सोइ पकड़ में नहीं आ रओ हेगो कि जा को हम करें का। आप इत्ती मेहनत से इत्तो बुरो-बुरो कैसे लिख लेते हो, और फिर जे बात कि उसके बाद भी आपको जरा सो भी घमंड नहीं है अपनी जा कला पर। सच्ची बात के रए हैं गौमाता की कसम खा के कि हमने जब जे पढ़ी तो हमें साढ़े तीन बार उल्टी हुई। साढ़े तीन जा के लाने के चौथी बार उल्टी होते होते बरक गई। कित्तो टेलेंट भरो पड़ो है आपके अंदर। हमें तो जे बात ही समझ में नहीं आ रही है कि आप इत्ते टेलेंट को इत्ते छोटे से शरीर में कित्ती मेहनत से संभाल के रख रए हो। हमें तो भोत ही बुरी लगी आपकी जे जो कुछ भी चीज थी। आपको हमाई बात बुरी तो नहीं लग रई हेगी। लगे तो हम तो के ही चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – अभी अभी गुप्त ज्ञान के सूत्रों से पता चली हेगी कि संजय दानी जो डॉक्टर हेंगे, वे भी जा बार नहीं आ रहे हेंगे। काय के उनको जे बात पता चल गई है कि कोरोना के इलाज को सबसे अच्छो तरीको है मरीज को उनकी गझलें सुनाना।वे उते व्यस्त हो गए हेंगे। सूचना समापत करने की घोसना.. टिंग टिड़ांग टिंग टिंग टिड़ांग….टिंग टिंग टिड़ांग
दिगम्बर नासवा 
होली के इस कठिन बहर पे कुछ लिखना आसान नहीं है. फिर भी जो लिख पाया उसे पेल रहा हूँ, सभी साथी हैं गुरुकुल के इसलिए झेलना तो पड़ेगा उन्हें.
होली की सभी को बहुत बहुत बधाई.
रंगो सभी को जो भी हो, बुरा न मानो होली है
दिलों से दिल मिला चलो, बुरा न मानो होली है
रुको तो जाना, सुन तो लो, बुरा न मानो होली है
असर था भांग का सुनो, बुरा न मानो होली है

बयार फ़ागुनी उड़ी है प्रेम रंग में घुली
बहक गया हुँ दोस्तो, बुरा न मानो होली है
निकल पड़ी हैं मस्त नाचती मलंग टोलियाँ
कोई मले गुलाल तो, बुरा न मानो होली है

हुई भले ही भूल से ये बात दिल की है मगर
रंगी गई है माँग जो, बुरा न मानो होली है
पकड़ जो ली है जाने-मन कलाई गोरे रंग की
झटक रहे हो क्यों रुको, बुरा न मानो होली है

भड़ास दिल की जो निकाल कर मिले हो शाम फिर
उठो तपाक से कहो, बुरा न मानो होली है
जे जो आप उँगली उठा के खड़े हैं, जे बात कोउ को भी पसंद नी आने बारी है। काय के आजकल उँगली उठानो एकदम से बंद हो चुको हेगो। दूसरी बात जे हेगी कि आपने जे जो पुरुषों वाले कपड़े पहने हैं, जे बात भी हमें तन्नक भी ठीक नहीं लग रई हेगी। जे बात आपको सोभा नहीं देती है। हाँ आपने एक बात बिलकुल ही साफ लिख दी है कि सबको झेलना पड़ेगा, तो इस एकदम सच्ची बात के लिए हम आपके सात ख़ून माफ़ कर देत हैं। आपने सचमुच जे जो कछु करो हेगो, जा के लाने तो भोत बड़ो कलेजो चइए। हमाए पास इत्तो बड़ो कलेजो नहीं है कि जे जो कछु आपने करो है जाए हम झेल पाएँ। बनवारी दद्दा की लड़की चम्पा के सेंडिल और चप्पल तो हम रोज झेल जाएँ हैं, लेकिन आपने जे जो कुछ करो हेगो, जे तो बा से भी ख़तरनाक है। हमाए मन में एक बात सुबे से ही आ रही हेगी, काय आपको खुद मन कभी करतो हेगो कि जे सब कुछ लिखने के बाद कितउँ जाके चुल्लू दो चुल्लू की तलाश की जाए। काय के डूबने के लाने उत्तो ही भोत है। पर हमें जे बिलकुल भी नहीं लग रओ है कि जो कुछ करने के बाद आपको तन्नक भी सरम आती होगी। काय के आपके थोबड़े पे ही लिखो हेगो कि आप को और सरम को कोई दूर-दूर को भी रिस्तो हेगो। पर जे बात अभस्य आप से केनी हेगी कि आप भोत बुरो लिखनो बंद कर दो। बुरी लगी ? ओ दद्दा पेले ही तो के चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – हमाए इते हर बार एक धमेंद्र सज्जन आते हते, नाम के ही सज्जन हते बाकी सब काम उनके दुर्जन टाइप के ही हते, जा बार वे भी नहीं आ पा रहे हेंगे, काय के उनने एक डेम बनवाओ थो पर डेम में पानी रोकने के लाने दरवाजा लगाना वे भूल गए। अभी वे डेम में दरवाज़ ठोंक रए हेंगे। सूचना समापत की जाती हेगी.. टिड़ांग टिंग टिंग टिड़ांग….
बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
होली के मुशायरे का मिसरा बहुत ही शानदार दिया है। इस बह्र में यह पहली ही रचना का प्रयास किया है जो ब्लाग के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।
ये नीति धार के रहो, बुरा न मानो होली है,
कठोर घूँट पी हँसो, बुरा न मानो होली है।
मिटा के भेदभाव सब, सभी से ताल को मिला,
थिरक थिरक के नाच लो, बुरा न मानो होली है।

मुसीबतों की आँधियाँ, झझोड़ के तुम्हें रखे,
पहाड़ से अडिग बनो, बुरा न मानो होली है।
विचार जातपांत का, रिवाज और धर्म का,
मिटा के जड़ से तुम कहो, बुरा न मानो होली है।

परंपरा सनातनी, सदा से दिल में ये बसी,
कोई मले गुलाल तो, बुरा न मानो होली है।
बुराइयाँ समेट सब, अनल में होली की जला,
गले लगा भलाई को, बुरा न मानो होली है।

ये पर्व फाग का अजब, मनाओ मस्त हो इसे,
कहे 'नमन' सभी सुनो, बुरा न मानो होली है।
जो फोटो में आप एकदम से कंस टाइप के लग रए हो। मनो हमे जे समझ में नहीं आ रओ है कि कंस को जो बाल रूप हेगा क्या। उते से देखने पर हमें जे भी समझ में आ रओ हेगो कि आपकी धोती जो है बो या तो ढीली है या खुल गई हेगी। काय कि जमीन पर ज्यादा दिख रही है आपकी धोती। हमें जे बात सोई पता है कि आपने रूप तो कृष्ण को ही धरो है, पर जा में कोई का कर सकते हैं कि सकल के कारण आप कंस दिख रए हो। और जे जो आप सावधान की मुद्रा में खड़े हो जे बात भी अलग से मिलने पर हमें ज़रूर समझाना कि जा के पीछे कौन सो प्राकृतिक कारण आ गओ ​थो फोटो खिंचवाते टेम। अब असल काम की बात सुनो दद्दा, अपने से कोई डॉक्टर ने तो कही नहीं है कि अपने को एक गझल सुबह, एक दोपहर में और एक रात को लिखनी है। जे बात आप समझ लो कि आप अगर ऐसे ही गझल लिखते रए तो जे बात भी पक्की है कि कोउ न कोउ दिन रात के आठ बजे टीवी पे जे बात हमको सुननी पड़ेगी कि –भाईयों और बहनों आज रात बारह बजे से जे सारी गझलें बंद घोसित की जा रही हैं। जे बात सुनने पड़े ऐसो टेम ही मत आने दो रे दद्दा, बा से पेले ही अपने कलम को छप्पर पे फेंक दो और ताली बजाओ। काय देस भर को परेसान करने की ठान के रखी है आपने, जे बात हम भोत अपनेपन से के रए हैं। आपको बुरी लगी हो तो हम तो पेले ही के चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – अमेरिका वाले राजीव भरोल भी जा बार कोई कारण के चलते नहीं आ सके हेंगे। हमाए गुप्त सूत्रों से पता चलो हेगो कि वे उते डोनाल्डवा ट्रंपिस को गझल सिखा रए हैं, काय के आगली बार जब ट्रंपिस आएँ तो वे गझल सुना सकें।  सूचना समापत हो चुकी हेगी.. टिड़ांग टिड़ांग टिड़ांग टिड़ांग….
अश्विनी रमेश
कम समय व समयाभाव के कारण टूटे फूटे लफ़्ज़ों में जो एक छोटी ग़ज़ल दिए हुए काफिया रदीफ़ पर लिख पाया हूँ आपकी सेवा में प्रेषित कर रहा हूँ । यदि त्रुटियां ज़्यादा हों और ग़ज़ल न भी लग पाए तो मेरी और से कोई शिकवा शिकायत नहीं रहेगी ।
कोई मले गुलाल तो, बुरा न मानो होली है
उसे भी बढ़ के तुम रंगो, बुरा न मानो होली है
मिलें जुलें गले लगें भुला गिले दिलों के सब
है रंग का कमाल जो बुरा न मानो होली है

है रंग के मिज़ाज में अजब हैं मस्तियाँ घुलीं
हर इक सवाल पे कहो बुरा न मानो होली है
ये लाल और पीत रँग हरा गुलाब केसरी
रँगो कोई भी रंग हो बुरा न मानो होली है

भला बुरे से हारता कभी नहीं ये जान लो
सँदेश ये कहो सुनो बुरा न मानो होली है
काय के सबसे पेले तो आपको जे पोज हमको भोत पसंद आओ हेगो। आप एकदम सती साबित्री की मुद्रा में जो सरीफ़ बन के ठाड़े हैं, बा बात पे हम आपकी आज होरी के दिन कोई भी बात को बुरो नहीं मानेंगे। काय के आपने इत्ती सरीफ मुद्रा बनाई है कि एक बार तो हमें भी जे बात की गलतफहमी हो गई कि आप सच्ची में तो सरीफ नहीं हेंगे। पर हमें तो आपकी हिस्ट्री पता हेगी तो बाद में हमारे दिल को चैन आओ कि नहीं जे तो बस फोटो है, आप सच्ची में ऐसे थोड़े ही हैं। और दूसरी बात जे कि आप की सराफत की पोल तो जे जो कछु आपने लिख के भेजो है, जाए पढ़ने के बाद ही खुल रही हेगी। एक बात तो हम अभस्य जानना चा रहे हेंगे कि इत्ती मेहनत करके गझल को जो पोस्टमार्टम आप करते हैं, जे कला आपनी सीखी किते से है। हमें भी अपने मास्टर साहब को नाम आप बता दें तो होरी के जा पावन पर्व पे आपकी बड़ी मेहरबानी होगी। काय के और भी भोत सारे लोग हैं जो जे कला सीखने के पीछे नहा धो के पड़े हैं, पर आप जैसो अभी भी नहीं कर पा रहे हेंगे। आप इत्ती अच्छी तरकीब से गझल बिगाड़ो हो कि हम तो जमीन पे लोटपोट होके वाह वाह करत हैं। जे बात अलग है कि हमाए मन में आपके लाने बा बख़त कछु मधुर मधुर बातें उभर रही हेती हैं। कभी मिलने पर  आपको सादर प्रदान करेंगे। काय का आपको बुरो लग रओ है ? ए दद्दा हम पेले ही तो के चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – नकुल गौतम के बारे में हमें कल ही जे बात  पता चली हेगी कि इनके घरवालों ने एकदम नरम निवेदन कर के इनसे कहो हेगो कि जो घर में या तो आपकी गझल रहेगी या टॉयलेट। सूत्रों के अनुसार घर में हुई वोटिंग में टायलेट ने विजय प्राप्त कर ली हेगी। सूचना तुरंत ही समापत हो चुकी.. टिड़ांग टिड़ांग टिंग टिंग, टिड़ांग टिड़ांग टिंग टिंग….
रजनी नैयर मल्होत्रा
न आज रंग से बचो बुरा न मानो होली है
कोई मले गुलाल तो बुरा न मानो होली  है
भुला दो भेदभाव सब भुला दो सारी दूरियाँ
लगा के रंग बस कहो बुरा न मानो होली है

जला दो सारी नफ़रतें इस होलिका की आग में
सभी से बस गले मिलो बुरा न मानो होली है
लिए गुलाल हाथ में चलीं वो देखो टोलियाँ
गली गली ये शोर हो बुरा न मानो होली है

निराली ब्रज की होली है जो आ गए हो तो सुनो
पड़े जो सर पे लट्ठ तो बुरा न मानो होली है
सबसे पेली बात तो आपसे हम जे के रए हैं कि आपने सबसे अच्छी बात जे ही की है कि आपने माइक को अपने मुँह से इत्ती दूर रखो है। काय के आप माइक को पास रख के जदि कछु भी बोलने की कोशिश करतीं तो हमाए धोबी को गधो भोत बुरो मान जातो। काय के हर कोई को बुरा लगतो हेगो कि कोई ऐसो है जो उससे भी बुरी आवाज़ में रेंक रओ हेगा। हमें एक बात समझ में नहीं आ रही हेगी कि जे आपके सिर पर जो जुल्फें हेंगी, बे इत्ती सफेद कैसे हो रही हेंगी। काय कि आपकी उमर तो इत्ती हमें नहीं लग रही हेगी। आपको अभस्य ही किसी न किसी डॉक्टर को दिखानो चाहिए। और अब हम एक बात की घोसणा करने जा रहे हेंगे कि जो कछु आपने जे लिखो है, इसको हम आज की रात है ,खुद अपने कर कमलों से, अपने इन्हीं पवित्र हाथों से होलिका की पवित्र अग्नि में समर्पित करने जाएँगे। काय कि कोरोना वायरस के बारे में हमने जे बात सुनी है कि कोरोना वायरस को आग से ही खतम कर सको जात हेगो।  आपसे हमें कोई भी सिकायत नहीं हेगी। काय कि आपको भी कब पता है कि आपने कित्तो बुरो लिख दओ हेगो। मगर गंगा मैया की सौगंध आपने अगर लिखनो बंद नहीं कियो तो जे बात बिलकुल सच्ची है कि या तो आपकी गझ़लें बचेंगी या फिर ये दुनिया बचेगी, आप खुद तय कर लो आपको क्या बचाना है। बुरी तो मानियो ही मत काय के हम तो पेले ही के चुके हैं कि बुरा न मानो होली है।
सूचना – और जे अंतिम सूचना उन सारे लोग-लुगाइन के बारे में जो जा बार नहीं आ सके हैं कि वे सब जा बार जे बात जान चुके हेंगे कि वे कित्ती खराब गझल केते हेंगे, सो जा बार वे जरा सर्मिंदा होने के लाने नहीं आए हेंगे, अगली बार सरम कछु कम हो जाएगी तो पक्के में आएँगे।  सूचना समापत भई उठाओ बाल्टी.. टिड़ांग टिंग टिंग टिड़ांग टिड़ांगटिंग टिंग टिड़ांग….
होली है भाई होली है बुरा न मानो होली है। होली की आप सब को बहुत बहुत शुभकामनाएँ। अभी कुछ रचनाएँ बची हैं, जो हम बासी होली में उपयोग करने वाले हैं। यदि आप भी चूक गए हों तो अगले दिनों में भेज दीजिए ताकि बासी होली समृद्ध हो सके। तो आनंद लीजिए होली का और दाद देते रहिए, मिलते हैं बासी होली में।

परिवार