हिंदू उत्सव समिति सीहोर द्वारा 27 दिसम्बर शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड परिसर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को एक माह पूर्व ठीक 27 नवम्बर को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के जांबाज सैनिकों तथा समूची भारतीय सेना को समर्पित किया गया है । इस कवि सम्मेलन में देश भर के शीर्ष कवि और कवियित्रियां काव्य पाठ करने के लिये पधार रहे हैं । हिंदू उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में आतंकवादियों के साथ वीरता के साथ लड़ते हुए शहीद हुए भरतीय सेना के जाबांज वीर शहीदों को समर्पित इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश सक्सेना उपस्थित रहेंगें । कवियों में श्री विनीत चौहान , श्री वेदव्रत वाजपेयी, हास्य कवि श्री अलबेला खत्री, गीतकार श्री कुंवर जावेद, हास्य कवि श्री सांड नरंसिहपुरी, श्री रमेश शर्मा, सुश्री अनु शर्मा सपन, मदन मोहन चौधरी समर, श्री हजारीलाल हवालदार, कवि जलाल मयकश, मंच संचालक श्री संदीप शर्मा, शामिल हैं । सूत्रधार कवि पंकज सुबीर हैं ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
गुरु जी सदर प्रणाम,
जवाब देंहटाएंबहोत ही उत्सुकता से इंतजार है इस कवि सम्मलेन का ....अपनी पचासवी ग़ज़ल की पोस्ट पे आपका आशीर्वाद चाहूँगा अगर आपको फुर्सत मिले इस एक्लाब्या के लिए ...
आपका
अर्श
सूत्रधार कवि पंकज सुबीर हैं....
जवाब देंहटाएंदिल गद गद हो गया ये पंक्ति पढ़ कर....अब ये बताईये की ये सब देखने सुनने को कब और कैसे मिलेगा? आप अकेले ही इसका आनंद लें ये तो कोई अच्छी बात नहीं है...सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं...
नीरज
गुरु जी प्रणाम
जवाब देंहटाएंइश्वर से सतत प्रार्थना है की समारोह अच्छे से संपन्न हो
------------------------------------------
क्लास कब से शुरू कर रहे है बताने की कृपा करें
तीसरे तरही मुशायरे के लिए क्या मिसरा सानी मिलेगा इस उत्सुकता के साथ
- आपका वीनस केसरी
is kavi sammelan ke lye hardik shub kaamnaaye shaheedon ko mera bhe slaam
जवाब देंहटाएंis kavi sammelan ke liye hardik shubh kaamnaaye shaheedon ko slaam
जवाब देंहटाएंकवि-सम्मेलन के रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है.तमन्ना तो थी सर आने की मगर छुट्टी ही अनुमोदित नहीं हो पायी...और सेना को समर्पित है सुन कर तो मन और कैसा-कैसा हो गया है
जवाब देंहटाएं"उन्नी" को जरूर याद किजियेगा सर
सुबीर जी
जवाब देंहटाएंकवि समेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं
गुरूजी, सम्मेलन की विस्तृत रिपोर्ट नीरज की तरह से ब्लाग पर पोस्ट करें तो हम भी रसास्वादन कर सकें।
जवाब देंहटाएंपंकज भाई,
जवाब देंहटाएंआपकी ग़ज़लों के शेर सुने मज़ा आ गया। पूरी ग़ज़लें सुनता तो मज़ा आ जाता।
वाह वाह वाह वाह।