सीहोर की हिंदू उत्सव समिति वैसे तो कई काम अच्छे करती है वो क्रिसमस पर चर्च में जाकर शुभकामनायें देती है ईद पर ईदगाह पर जाकर शुभकामनायें देती है । गुरूद्वारे पर जाकर मत्था टेकती है । अर्थात वो केवल नाम की ही हिंदू उत्सव समिति है । वरना तो वो सारे धर्मों के सारे त्यौहारों और उत्सवों का आयोजन करती है । दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि समिति के लोग सांप्रदायकि तनाव की स्थिति में सबसे पहले पहुंच कर नियंत्रण करने का काम भी करते हैं । ऐसी समिति का आयोजन सफल तो होना ही था । चलिये आज उस आयोजन की चित्रमय झांकी हो जाये और फिर आगे हो सका तो रपट भी देने का प्रयास करता हूं ।
पूरा का पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था लोगों से
पंकज सुबीर का काव्य पाठ
हजारी लाल हवालदार का काव्य पाठ
शबाना शबनम का काव्य पाठ
पंकज सुबीर का काव्य पाठ