गुरुवार, 1 जनवरी 2009

मुंबई के शहीदों और भारतीय सेना को समर्पित एक कवि सम्‍मेलन

सीहोर की हिंदू उत्‍सव समिति वैसे तो कई काम अच्‍छे करती है वो क्रिसमस पर चर्च में जाकर शुभकामनायें देती है ईद पर ईदगाह पर जाकर शुभकामनायें देती है । गुरूद्वारे पर जाकर मत्‍था टेकती है । अर्थात वो केवल नाम की ही हिंदू उत्‍सव समिति है । वरना तो वो सारे धर्मों के सारे त्‍यौहारों और उत्‍सवों का आयोजन करती है । दूसरी महत्‍वपूर्ण बात ये है कि समिति के लोग सांप्रदायकि तनाव की स्थिति में सबसे पहले पहुंच कर नियंत्रण करने का काम भी करते हैं । ऐसी समिति का आयोजन सफल तो होना ही  था । चलिये आज उस आयोजन की चित्रमय झांकी हो जाये और फिर आगे हो सका तो रपट भी देने का प्रयास करता हूं ।

 

DSC_3685

पूरा का पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था लोगों से

 DSC_3695

पंकज सुबीर का काव्‍य पाठ

DSC_3670

हजारी लाल हवालदार का काव्‍य पाठ

DSC_3702

शबाना शबनम का काव्‍य पाठ 

DSC_3700

पंकज सुबीर का काव्‍य पाठ 

परिवार