( वैधानिक और संवैधानिक सूचना :- इस ब्लाग के लिखने वाले ने किसी प्रकार की कोई भांग या अन्य नशीला पदार्थ का सेवन नहीं किया है । और पढ़ने वालों को इस बात पर विश्वास करना ही होगा । विश्वास न करो तो भाड़ में जाओ । )
हम कल से ही कह रहे थे कि भांग ऊंग खइबे का नाहीं । पर का करें । पाठशाला के ही बच्चे बिगड़ गये हैं । कल से ही भंगिया पीके होल मार रहे हैं । सुसुर का नाती इतना बोम मार रहे है कि अब हम क्या बताएं । हम कह रहे हैं कि सबका लंबर आयेगा लेकिन नहीं कल से ही जिद पर लगे हैं कि पहले हम पढ़ेंगें । सब कपड़ा उपड़ा फाड़ के खड़े हैं कि हमें जूते पड़वाओ, हमारी टांट पे सिलबिलाहट हो रही है जूते खाने की । अब का बताएं दो तो सादी सुदा हैं, रोज घर में डाक्टर के पर्चे के हिसाब से दो जूते सुबह, दो दुपहरिया में, दो शाम को और दुइ ठो रात को सोने के पहले दूध के साथ खाते हैं । लेकिन कह रहे हैं कि ऊ तो घराली के हाथ के जूते हैं । उनमें तो खा खा के टेस्ट नहीं बचा । अब तो हमें सनम की गली में ही जूते खाने हैं । हमने इनका ऊपर कहा है कि ये छिछोरतम विद्यार्थी हैं । ये छिछोरतम भी हमारा ही बनाया हुआ शब्द है । इन तीनों के लिये केवल छिछोरा शब्द छोटा पड़ रहा था । नया शब्द बनाना पड़ा, वो कहते हैं न कि आभश्यकता ही आभिष्कार की मतारी है । अहा अहा देखो तो तीनों को, किस प्रकार से चिंदी से छुपे हुए खड़े हैं ।पूरी पाठशाला की इज्जत की चिंदी कर रहे हैं । धन धन हो वीनस कि इत्ती भंग पीने के बाद भी कपड़ा नहीं फाड़ा है । बाकी का दोनों को क्या बोलें, हमें तो अइसा लग रहा है कि हम भरी जवानी में सूर्पनखा हो गये हैं ।
आज का होली विचार : जब आपका लुच्चापन, छिछोराहट और चुरकटयाई आपके चेहरे टपक रही हो तो उनके प्रदर्शन के लिये अलग से कपड़े फाड़ने की कोई आवश्यकता नहीं होती ।
गौतम राजरिशी
है इतनी हसरत सुनायें तुझको, तुझे बिठा के तेरी गली में
जो हम पे गुजरी, जो हम पे बीती, बगैर तेरे तेरी गली में
अजब कहानी सुताई की है, अजब है किस्सा धुनाई का ये
कभी तो सुनना हम आशिकों से, पिटे जो सारे तेरी गली में
थी टूटी हड्डी, फटी कमीजें, बदन लहू से हुआ था रंगीन
मजाल है इक जरा-सा उफ़ भी किया हो हमने तेरी गली में
वो आशिकी की ही इम्तहां थी, समझ सको गर, तेरी समझ है
थे नासमझ-से तेरे वो भाई सभी मुटल्ले, तेरी गली में
नया पजामा, नया था कुर्ता, चमकती जूती छटक रही थी
मगर धरे रह गये वो सारे टशन हमारे तेरी गली में
वो सजना-धजना, लटें बनाना, इतर-फुलेलों में डूबे रहना
उतर गया है बुखार सारा पड़े वो जूते तेरी गली में
बस इक झलक का था खेल सारा, लड़ाई थी वो बस इक दरस की
तू भाव इतना अगर न खाती, तो यूं न पिटते तेरी गली में
यकीन मानो, तेरी गली की थी सारी रंगत हमारे दम से
न जी लगेगा तेरा कहीं भी जो हम न होंगे तेरी गली में
न बात कोई बनी जो हम से, लिखा ग़ज़ल फिर तड़प के हमने
कि गुनगुनाये इसे तो कोई इसी बहाने तेरी गली में
रविकांत पांडेय
कसम खुदा की मुड़ाते ही सर पड़े हैं ओले तेरी गली में
उतर गया है बुखार सारा पड़े वो जूते तेरी गली में
ये तेरी सखियां हैं या चुड़ैलें, सनम बता दो जिन्होने मेरा
किया है स्वागत सड़े हुये इन टमाटरों से तेरी गली में
मिले जो गोबर के साथ कीचड़ बने तभी ये महारसायन
नहाके जिसमें मनुज-दनुज सब हैं मोक्ष पाते तेरी गली में
हो चाहे जोगी विरागी या फ़िर यती तपस्वी गुफानिवासी
हुई है खटिया खड़ी सभी की पलक झपकते तेरी गली में
था जिनका दावा महारथी हैं हुआ है उनका क्या हाल देखो
हैं रेंकते अब हिला-हिला सर वो बनके गदहे तेरी गली में
वीनस केसरी
तुम्हारे अब्बा को भी चेताया, रकीब भेजे तेरी गली में
उतर गया है बुखार सारा पड़े वो जूते तेरी गली में
जो डांस वाले कुकुर थे मुझमे वो मैंने छोड़े तेरी गली में
उछल उछल के धरम जी टाईप जी भर के नाचे तेरी गली में
मिलन में अपने बने थे दुश्मन जो पिछली होली उन्ही को अबके
जमालघोटा मिला के लड्डू है बांट डाले तेरी गली में
कहन में कचरा गजल में गोबर रदीफ में खुजली वाला पौडर
किया इकट्ठा रगड़ के फेटा औ फेक आये तेरी गली में
कोई मास्साब को नहीं छेड़े, मास्साब इन तीनों के तीन शेरों पर कुछ सेंटी टाइप के हो गये हैं । फटे कपड़ों के बाद भी क्या शेर निकाले हैं । नाक पोंछ लूं फिर बलैंया लेता हूं तुम तीनों की । गौतम का बस इक झलक का था , रवि का हो चाहे जोगी और वीनस का कहन में कचरा ये तीनों ही शेर हज़ल की एक्स्ट्रीम को छूते हुए शेर हैं । हज़ल में उस्तादाना रंग किसे कहते हैं ये इन तीनों शेरों से पता चल रहा है ।
चलिये आज का मामला तो निबटा अब देते रहिये दाद खाज और इंतजार कीजिये कल का । होली आई रे कन्हाई रंग छलके सुना दे ज़रा बांसुरी.........................
क्या कहने! मज़ा आ गया! होली मुबारक!
जवाब देंहटाएंबड़ा मजा है तेरी गली में ...वाह! मजा आ गया.
जवाब देंहटाएंमिर्जा ग़ालिब का एक शेर भी याद आ गया-
रोज कहता हूँ न जाऊंगा घर उनके
रोज उस कूचे में इक काम निकल आता है.
..देखें होली तक किसकी क्या हालत होती है..!
हा हा हा हा हा हा आपने सही कहा है घर मे जूते खा खा कर ये लोग बोर हो गये थे आज सही जूते खाये हैं वो इनकी हालत बता रही है। मगर एक बात पर शक है कि बेचारे गौत्म को जूते खाने का अवसर ही नही मिलता होगा। जब तक जूते खाने की बारी आती है ये उड जाते हैं काश्मीर की वादियों मे। इनको सही मे माशूका की गली मे जूते पडे हैं वाह वाह क्या गत बनाई है आप खुद ही तो कह रहे हैं जनाब
जवाब देंहटाएंअजब कहानी सुताई की है अजब है किस्सा धुनाई का ये
कभी तो सुनना हम आशिकों से पिटे जो सारे तेरी गली मे तो बच्चू ये तो होना ही था
थी टूटी हड्डी फटी कमीज़ें----------
कहीं ये तब तो नही हुयी जब अस्पताल मे दाखि थे हम भी कहें कि बात कुछ और लगती है। क्या पता था ये सब उन निठले भाईयों की करतूत थी
नया पाजामा नया कुर्ता
सब देख रहे हैं हालत मगर बुरा ना मानो ये होली है नया सिलवा देंगे सुबीर जी । ये सब उनकी वजह से ही तो हुया है\
यकीन मानो तेरी गली की थी सारी रंगत------
ये शेर बहुत अच्छा लगा इस मे झूठ भी क्या है ये बच्चा है ही इतना अच्छा
और रवी कान्त जी की हालत तो बहुत ही खस्ता हो गयी है सुबीर ये बेचारे इतने दुबले पतले कैसे सही होगी इतनी मार
तभी तो
ये तेरी सखियाँ है या चुडेलें------ उस का सारा दर्द इस शेर मे नज़र आ रहा है। चलो मोक्ष तो मिला इन्हें हा हा हा
था जिन्का दावा महारथी------- वाह वाह क्या बात कही बेचारे गदहे बन कर रेंकने के और कर भी क्या सकते थे--- इतनी चुडैलों के बीच
ये वीनस मुझे सब से अधिक चालाक लगा जो अपने कपडे बचा गया मगर चेहरे की हालत खस्ता है
जो डांस वाले कुकुर -----
अरे ये4 तो होना ही था वैसे मुँह धर्मेन्द्र जैसा जरूर बना दिया गया
कहन कचरा गज़ल मे गोबर ------
वाह बहुत खूब ये सब बच्चो सुबीर की शरारत है अब कौन इन को कहे पता नही किस किस का क्या क्या हाल होने वाला है--- अभी तो त्रेलर दिखा रहे हैं
बहुत आनन्द आया तीनो की गज़लें पढ कर । सब के साथ पूरी सहानुभूति है।
सब को होली की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ।सुबीर को आशीर्वाद इतने जूते पडें कि मन बाग बाग हो जाये हा हा हा । माफ करना मेरे भाई होली है
हमने नहीं ना कहा था वीनस भैया, इतनी भंग ठीक नहीं-तोहार भी नंबर अई जावे है,..लो अब मार दिया ना हंसिया पे पाँव!
जवाब देंहटाएंपर एक बात तो है कहन में कचरा गजल में गोबर कर के सारा हुशायरा ही हिला दिया!ई तो गुरु देव की मेहर बानी कि तुमको पुराना इस्कूल का शर्ट पहना दिए,वर्ना तुम तो धोती चड्ढी पाहिले ही खोल खाल दिए थे ...
अब भंग पी के इतनी आँखे भी ना निकारो..हाँ!
हा!हा!हा!
और रविकांत जी,
इण होली उपरे सगळा योगी बिरागी कुम्भ मेले सूं घण करो आशीर्वाद चेप रिया है..बां की खटिया ठीक खडी कर मेली है...
गौतम बन्ना!
मुटल्ला बीरा सूं के समझना चावो ??ध्यान राखजो...कठेई माथे पड़ गिया तो कादो निकाल देवेला..
फोटो में तो चोखा घणा लाग रिया हो सा!!!
गुरु देव,
होली का नशा तो चढ़ता जा रहा है...
आपने खूब मेहनत की है..हठीला जी का जादू तो परदे के पीछे चल रहा है..
अरे ये गौतम को है हुआ क्या, सुताई से हो गया है सुन्दर, ग़ज़ल ये उसकी, सुनोगी दुनिया, मेरी गली में, तेरी गली में।
जवाब देंहटाएंमहारसायन रवि का देखो ना जाने कितनों को मोक्ष देगा, पिलाओ तुम ये सहेलियों को तो होली बरसे तेरी गली में।
कहॉं-कहॉं से ये ढूँढ लाया यती तपस्वी गुफ़ानिवासी
महारथी सब गदहे पे बैठे दिखे टपकते तेरी गली में।
कहन में कचरा, ग़ज़ल में गोबर, जमालघोटा रदीफ़ में है
फटी सी ऑंखें लिये ये वीनस धरम सा नाचे तेरी गली में।
भाई वाह, क्या रंग जम रहा है होली में।
गुरुदेव सबसे पहले तो आज का होली विचार से मूड एकदम फरेश हो गया हमरा....
जवाब देंहटाएंअजब कहानी सुताई की है, अजब है किस्सा धुनाई का ये; कभी तो सुनना हम आशिकों से, पिटे जो सारे तेरी गली में.
अरे बाप रे गौतम बाबू ने क्या स्क्रिप्ट (आत्म कथा) सुनाई है. इस पर फिल्म बनानी ही होगी.
न बात कोई बनी जो हम से, लिखा ग़ज़ल फिर तड़प के हमने... आहा क्या अरमान है.
रविकांत बाबू, मिले जो गोबर के साथ कीचड़ बने तभी ये महारसायन
नहाके जिसमें मनुज-दनुज सब हैं मोक्ष पाते तेरी गली में
आपका एक्सपेरिएंस गज़ब है.
अरे वीनस, तुम्हारी आँखों का ये हाल. कहा था की हेलमेट पहन के जाओ.
उछल उछल के धरम जी टाईप जी भर के नाचे तेरी गली में.. और कहन में कचरा गजल में गोबर... सब एक जगह फेट दिए. वाह क्या स्वाद निकल रहा है.
भाई भोत बढ़िया...भोत बढ़िया...ये चौड़ी छाती वीरों की अगर दुशमन देख लेंगे तो सपने में भी इनसे युद्ध करने नहीं आयेंगे...खास तौर पर रवि तो पूरे सूरमा भोपाली लग रिये हैं...गौतम के मुस्कुराते दांत देख कर तो कोई भी फ़िदा हो जायेगा...और वीनस की मासूम अदा का हर कोई दीवाना...भोत बढ़िया भाई भोत बढ़िया.
जवाब देंहटाएंहज़ल क्या लिखी है लगता है जैसे पुराने जख्मों को कुरेद डाला तीनो ने है...इतना सच तो कोई भांग खा के ही बोल सकता है...जब नशा उतरेगा तो बिचारे सोचेंगे की अरे हमने दुनिया को ये क्या बता डाला:-
गुरूजी ने इन तीन तिलंगों के जिन शेरों का जिक्र किया है उसके बाद और कुछ कहने की जरूरत ही नहीं रह जाती...
ये तरही मुशायरा क्या है देसी ठर्रा है जिसका सरूर पढने वालो के सर चढ़ के बोल रहा है...और सभी समवेद स्वर में गुरु देव आपसे गुहार लगा रहे हैं..." और जरा सी देदे साकी और जरा ही...हिक..."
नीरज
बस इक झलक का था खेल सारा...,हो चाहे जोगी विरागी या फिर....,कहन में कचरा ग़ज़ल में गोबर..., ये तीनो शेर हम पोटली में बाँध के अपने साथ लिए जा रहे हैं...कोई रोक सके तो रोक ले..हाँ.
सुबीर भईया !!! ये क्या No holds barred होली की धूम मचाई है आपने :) अब आपको कब तक नए-नए तरीके के दाद दें ... ज़रा मोहलत दीजिये हमें अल्लाह की खातिर !!!
जवाब देंहटाएंवीनस जी की "कहन का कचरा..." , "धरम जी जैसा नाच" ... बहुत खूब!
रवि जी की पूरी ग़ज़ल जबरदस्त... पर 'महारसायन' से जो भावनाओं का तारतम्य बैठाया है उन्होंने वह मनुज-दनुज, जोगी, विरागी, गुफानिवासियों से होता हुआ बड़ी ही खूबसूरती से महारथी पे culminate होता है. रवि जी बधाई कुबूल फरमाएं!
प्यारेलाल वाकई रंग में हैं इस बार... बहुत-बहुत अच्छी ग़ज़ल है गौतम भैया !! सुताई-धुनाई की कहानी, उफ्फ न करना, मुटल्ले का cute सा इस्तेमाल, चमकती जूती की छटक ( कौन सा कलर था ? :) ये सब बहुत ज़बरदस्त , very Good! ...और मैंने कितनी ही कोशिश कर ली है पर मुझे आप सजते-धजते ,लटें बनाते , इतर फुलेल लगाते नहीं दीखते हैं... हाँ एक लखनवी गर्धव कुमार :) ज़रूर दिख रहें हैं जिनका फोटो ३ दिन से ब्लॉग पे है :)
एक झलक का खेल , गली की रंगत ... सब बहुत सही...जीते रहिये बच्चा पार्टी ...
सादर...
सुबीर जी होली कि हार्दिक शुभकामनाएं ......!!
जवाब देंहटाएंआपका यूँ होली का स्वागत देख मुस्कराहट तैर गयी ......लाजवाब प्रस्तुति.....!!
वाह आज तो सभी भांग के नशे में नज़र आ रहे हैं .... और कमाल देखो कीचड़, गोबर, जमालघोटा ... ऐसे बाँट रहे हैं जैसे लादू हों ...... गौतम जी .... लगता है ज़्यादा पिटाई हो गयी ... पर पिटाई का फ़ायडा ये हुवा की ग़ज़ब का शेर बन गया ...
जवाब देंहटाएंरवि कांत जी ने लगता है ज़्यादा भांग चड़ा ली ... हसीन सखियाँ भी उनको चुड़ेल नज़र आ रही हैं ...
और वीनस जी .. सही किया जो दुश्मन बन के आए उनको सबक ज़रूर सिखाना चाहिए .. अच्छा किया जमाल घोटा पीला दिया ...
दुरुदेव .. मुशायरा अपने शबाब में आता जा रहा है ... मस्ती में झूमने का वक़्त करीब आ रहा है ...
हमारे अपनो की ये हालत देख कर हमें तो लग रहा है कि हम चुपचाप निकल लें...! उम्मीद से अधिक वो निकले ये लोग जो गुरु जी ने कहा है। असल में अपशब्दों का स्तेमाल करने को अम्मा ने मना किया है।
जवाब देंहटाएंजब पता था कि आसिक बहुवचन में हैं तो काहें पहुँच गये थे सुताई, धुनाई करवाने..? ऐं..?? डाक्टर ने पर्चा लिखा था का ???
टूटी हड्डी, फटी कमीज के बावजूद उफ्फ्फ्फ् ना करना... यहाँ तो बात बात में उफ्फ्फ्फ्फ् कहते रहते हैं और दूसरा कोई प्रयोग करे तो चले आते हैं अपना कॉपीराईट प्रमाण पत्र ले के। कौनो मईडळ मिलना था क्या जो इतनी खाई और उफ्फ्फ्फ् भी ना की।
सात मुटल्ले भइयन की एख बहिन से इस्कै काहें किया जी ? जो अभ रोइ रहे हो...!!
अरे हमही ने तो गिफ्ट किया था वो कुरता पईजामा...! होली आई नही कि राखी के तार फेंक फाँक पहुँच गये उहाँ मासूका की गली में तो का होगा हमारा अंदर से दिल कचोट के रहि गया जब पता चला वो राखी पे दिया कुरता तुम फड़वाई आये उन डैशों से।
और बाकी तो भई सेंटी टाइप शेर हैं।
अब रविकांत जी सुना है कि इश्क आपका किसी हिल स्टेशन पर ही हुआ था, मगर मौसम विभाग से पूँछ के सिर घुटाना था ना...
भाबी की सखी तो आजकल हम भी हो गये हैं...! अभी शीशा देख के थोड़ा चुड़ैल टाईप लुक आ भी रहा है।
गुड एक केमेस्ट्री के स्टूडेंट से इस रसायन वाले शेर की ही उम्मीद थी...
वो गदहों वाली गली हमे भी दिखाइयेगा, कानपुर में है या कहीं और..??
वीनस छुटके ये बताओ कि कूकुर भी तुम ही छोड़े औ धरम जी टाईप डांस भी तुमही किये तो उनके भाईयों ने क्या किया..? ऐं ??
जमालगोटे का लड्डू...? गलता है भाई इससे किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है..
ये जो तुमने रवि जी की तरह उद्घोषणा किया बगैर कचरा, गोबर और खुजली पावडर मिला के नया रसायन बनाया है वो बिंदास है। ज़रा हमको भी भिजवाना..बड़े दुश्मन हो गये हैं आज कल...!
पंकज जी, आदाब
जवाब देंहटाएंगुरूकुल परिवार से जुड़े सभी अग्रज-अनुज सदस्यों को रंगों के पर्व होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
बहुत कोशिश की, कि हज़ल के रंग में कुछ कह सकूं,
लेकिन हर शेर ग़ज़ल के लबादे में लिपटकर रह गया.
यहां तक कि गिरह भी कुछ यूं लगी-
हदों से आगे बढ़े जो वो फिर ये कहता जाये तेरी गली में
’उतर गया है बुखार सारा पड़े वो जूते तेरी गली में’
हंसी मज़ाक़ के रंगों से सजी होली की इस महफ़िल में
ये बेरंग अश’आर...खुद को ही अच्छे नहीं लगे
फिर निर्णय लिया कि इस बार ’पाठक भवन’ की छत से ही आनन्द लिया जाये...बस ये अनुरोध है कि टिप्पणी (टिप्पणियों) को ही हाज़िरी के रूप में दर्ज़ कर लिया जाये...
बहुत अच्छा लग रहा है....खूब रंग उड़ रहे हैं...एक बार फिर से सभी को होली की शुभकामनाएं
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंगौतम भैय्या, पिट पिट के मुह सुजा बैठे हैं मगर वो चेहरे की कमबख्त हसी है जो कह रही है अभी कुछ जूते ही नहीं खाए............हा हा हा
जवाब देंहटाएंसामने वाले दो दांत तो कहर ढा रहे हैं
शुरूआती शेर तो .......माँ कसम आप पे आप बीती को पेश कर रहे हैं, धमाकेदार पिटाई से बहुत अच्छे शेर निकलें हैं.
रवि जी, इस मोक्ष के महारसायन का जल्दी ही पटेंट ले लीजिये ............
ना जाने अगली बार इतनी खूबसूरत पिटाई का मौका कब मिले, मगर ये कान क्यों चौड़े कर लिए आपने...................
अरे वीनस, ये आँखें फाड़ फाड़ के किसे देख रहे हो...........
लगता है देख रहे हो की कोई आके मेरे भी कपडे फाड़ डाले वर्ना इस ब्लॉग में तो फट ही जायेंगे,
ये रगडा हुआ फेटा तुम भी खाने के लिए तैयार हो जाओ
ओहो.ओहो........ओहो....हँसते हँसते दम निकल न जाये कहीं!
जवाब देंहटाएंसुबीर साहब महफ़िल का आगाज़ जब इतना जबरदस्त है तो आगे क्या होगा समझा जा सकता है.................तीनों शायरों ने भंग का रंग दिखने में कोई कसर तो छोड़ी नहीं है ....... ऊपर से आपकी भूमिका इस पुरे माहौल को और जानदार बनाती है...........!
aaha...........holi ke rang bhar diye hain sare ke sare.........ab koi rang bachta to kuch kahte bhi ........magar yahan to gobar ,jamalghota,khujli wala powder,tamatar ,joote..........sare to rang bhar diye hain ...........to ab to yahi kahenge----------
जवाब देंहटाएंab ki holi ye teeno majnoo
laila laila chillayenge teri gali mein
धत तेरे की मुंह थुरवा आये बहादुर शेर हमारे ... कह रहा था इन सभी को के अगर आदत नहीं है तो ना जावो मगर ना मेरी सुनता कौन है ... लगे थे शेखी बघारने , अब कैसी बड़ी ... अरे जब कहा था के दो शादी शुदा हो मत जावो तो बड़े उछल रहे थे ... के नहीं कोई पहचानेगा नहीं हुह कैसी लगी...
जवाब देंहटाएंगौतम भाई ये अलग जगह और हालात थे मेरी जान गोलियां नहीं चलाई जाती है यहाँ पर ... आँखों से काम लिया जाता है ... टूशन तो दिया ही था मैंने सभी को , मगर होम वर्क कहे का कोई करे ... अब लो झेलो... आपकी हज़ल तो पक्की बैठी है ... ससुरा मुंह एसिया मार के फूला दिया हैं के पहचान भी नहीं आरही उफ्फ्फ्फ़ ... :)
और काजी रसायन पढावे गई रहनिहा रौआ अब किसान लागता एई रवि भाई माजा आईल हा के ना लाज नीके आवत कहानी हा के जाएदा हमारा के हो मगर कहे के जवानी ता अबहिवों जैसे भूत भइल बा अब ला भूत बना देलन सा नूं! अरे बुढापा आगिल हो तानी संभल के ... तोहरा धोती के लंगोटी बना देलन सा .... मगर रसायन के तडका सही लागल हा ... :)
तोह के तो कहत रही के ना जा भैया ना जा मगर तोहके ता ऐसन भंग के मजा चढ़ल हुआ के का ही तिन से समझावत रही मगर तू कहे के मानबा. तोहके तो अपना ग़ज़ल बनाई खरिरा देर हॉट हा... अब नाही बनेबा ग़ज़ल में मिसरा रदीफ़ .... कहनी के मुक्तक से काम चलवा बिटवा मगर ना समझे के ता हिये ना बा ... ता ला भोगा ... अंखिया कैसे सूज गिल बा हो ... हमर नन्हका के सब मार मार के लाल कर देलन ... अब तोहके लाले कहब ताकि हमेशा याद रही ... :) :) :)
गुरु देव प्रणाम मजा आगया सभी गुरु भाईयों को देख कर ... मरे हंसी रुक ना रही ... जय हो ...
अर्श
he he he
जवाब देंहटाएंkhoob gazlen nikaali hai........
aur photo bhi baap re......
holi ki badhayi
khoob maza aayega
गुरु देव पाँव लागी
जवाब देंहटाएंपाहिले त इ बताय देई की हमका इ बर्दास्त नहीं होय रहा की की खोते वाली फोटुआ अभिनौ बिलाग में चपकी बा अरे हमारव सोभा बढ़ावा जाए का हम कोई खोते से कम हैं का
इ काम काले होय चाही
अऊर इ का करे हो गुरु देव इहाँ भी हमार साथे अईसा बलात्कार अरी नाही नाही बलात्कार नाही अनाचार हां
ऐसा अनाचा के हमका फटही कमीज रवी बाबू का चिथादी कमीज और वीर बाबू का बढ़िया वाली माचो के बनियाइन जेका देख देख के छोकरियाँन भी लाइन मारे लगे अरे हमार साथ ऐसा काहे करेव गुरु देव अब आपै बताओ इ तीनो फोटो में त कुवारे हमही रहे
पता नाही काहे हमार साथै ऐसा काहे होत है बूऊऊऊ :(:(
देखेव गुरु जी हमार लंठई
जवाब देंहटाएंहम त पहिलें कहे रहे के
तुम्हारे अब्बा को भी चेताया, रकीब भेजे तेरी गली में
उतर गया है बुखार सारा पड़े वो जूते तेरी गली में
अब देखा जों जों रकीब रहें जेका जेका अपने सनम के गली हम भेजे रहे उनके का हाल हुआ हमार सनम के अब्बा उनके भरता बने दिहेंन
देखो गुरु जी ई पाखी बाऊ हैं
दवा मिलेगी ये सोच के हम जहर पी आए तेरी गली में
उतर गया है बुखार सारा पड़े वो जूते तेरी गली में
हे हे हे मजा आय गवा
अऊर ई है हमार वीरा
वो सजना-धजना, लटें बनाना, इतर-फुलेलों में डूबे रहना
उतर गया है बुखार सारा पड़े वो जूते तेरी गली में
हे हे अऊर लेव पंगा अरे हमही उनके अब्बा का तुहार घुसपैठ के बारे में खबर किहे रहे
अऊर ई है हमार रवी बाबू
कसम खुदा की मुड़ाते ही सर पड़े हैं ओले तेरी गली में
उतर गया है बुखार सारा पड़े वो जूते तेरी गली में
ई तो सर मुडाय के बैठे रहे दे दनादन इतना पड़ा के इनके सर "पा" के सर होय गवा
हा हा हा
बाकी अबही दुई चार का और भेजे रहे उनहू के जूता पैजार हुई होए अब त काले पता चली की का हुआ रहा
जवाब देंहटाएंही ही ही
@ कंचन जी गली में हम कूकुर छोड रहे अऊर दांग भी हामार उ डांस वाले कूकुररे करेंन हम त बस ताकत रहे
अऊर जों होली म हमसे दुश्मनी करी ओका जमालघोटा नाही तो का भांग के लोटा देब हम ?
@ अंकित बाबू हम त पहिलहें कपड़ा फाड़ के नाचे रहे इ त बाद में लोगन जबरदस्ती हमका पहिनाए दिहेंन......... कहें बबुआ ऐसी नाही होता है कपिदा पहिन लो छोकरियाँ देखत ही त हम सरमाय के पहिन लिया
गौतम भैया और रवि भैया तो मेरे पसंदीदा गज़लकार थे ही अब वीनस जी का भी नाम शामिल करना पड़ेगा.... गौतम भैया कभी मुझे भी समझिए कैसे लिख लेते हैं इतनी व्यस्तता में.. मैं तो सोचने के लिए समय भी नहीं निकाल पा रहा आजकल.. बस आज-कल कह कह के ही टाल रहा हूँ, लगता है होली के बाद ही जूता पड़ेगा मेरी गली में मुझको ही.. हा हा हा..
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
समझिये को समझाइये(बतलाइये) पढ़ियेगा...
जवाब देंहटाएंप्रणाम गुरूदेव!
जवाब देंहटाएंक्या कहें सनम की गली में कौरवों ने भरी सभा में चीरहरण कर दिया और पितामह और द्रोण सरीखे आचार्य देखते रहे!!! छिछोरतम जैसे नूतन शब्दों के ब्रह्मा को नमन है।
शेष गुरूभाई गौतम जी और वीनस की हज़ल मज़ेदार है। जितनी बार पढ़ो आनंद द्विगुणित होते जाता है।
तीनों धुरंधरों ने मिल कर मस्त समा बांधी...आनन्द आ गया होली का.....लग रहा है कि भारत में होली खेल रहे हैं..बहुत मजेदार!!
जवाब देंहटाएंसुबीरजी!
जवाब देंहटाएंबहुत आभार आपका होली की ऐसी मस्ती को ब्लॉग तक पहुंचाने के लिए. तीनों हज़लें बहुत अच्छी लगी. तीनों शायरों को बधाई. सभी को होली की शुभ कामनाएं. मैं तो अपनी ग़ज़ल में कुछ ज्यादा ही शराफत दिखा गया.
जोगेश्वर