शनिवार, 31 जुलाई 2010

तरही मुशायरा कुछ और आगे बढ़ता है और इस बीच वर्षा भी मेहरबान हो रही लग रही है । तो आज सुनिये डॉ. आज़म और राणा प्रताप सिंह को ।

पिछली तरही में द्विजेन्‍द्र द्विज जी ने हिंदी के काफियों का अनोखा प्रयोग करके सबको भौंचक्‍का ही कर दिया ( भभ्‍भड़ कवि भौंचक्‍के को भी क्‍योंकि वे भी हिंदी को लेकर काम कर रहे थे, सो उन्‍होंने अपनी भड़ास निर्मला दी के ब्‍लाग पर निकाली कमेंट के रूप में  ) और पूरा मुशायरा लूट लाट कर अपने घर ले गये । द्विजेन्‍द्र जी की गिरह को शायद ऊपर वाले ने भी सुन लिया और कल हमारे शहर सहित पूरे मध्‍य प्रदेश में जमकर बरसात हुई । और ये सिलसिला अभी भी चल रहा है । हालांकि इस बार ऐसा लग रहा है कि बरसात किसी ठेकेदार ने सरकारी ठेके पर ले रखी हो । जहां पर दो इंच बरसने का ठेका लिया गया है वहां पर बादल और हवाएं मिलकर माहौल तो ऐसा बनाते हैं कि आज तो दो क्‍या चार इंच बरस जाएंगे लेकिन होता ये है कि आधा इंच भी नहीं बरसते हैं । सरकारी काम में भी तो ये ही होता है कि माहौल तो शत प्रतिशत का बनाया जाता है लेकिन काम दस प्रतिशत का भी नहीं होता है । राजीव गांधी ने कभी कहा था कि ऊपर से मदद एक रुपया चलती है और नीचे तक पन्‍द्रह पैसा पहुंचता है । लेकिन राजीव गांधी अब होते तो देखते कि ऊपर से मदद एक रुपया चलती है और अब तो ये हाल है कि नीचे तक आते आते तो माइनस हो जाता है । माइनस यूं कि अंतिम बाबू जिसे उस परियोजना में सौ रुपये खाने तय थे उसके लिये कुल पचास ही बचते हैं सो अब वो माइनस में हो जाता है । पिछले दिनों ऐसी ही एक केन्‍द्र सरकार की परियाजना का अध्‍ययन कर रहा था तो ज्ञात हुआ कि पूरा का पूरा पैसा सीधे सीधे खाया जा रहा है और योजना महात्‍मा गांधी के नाम पर है ।

इन दिनों पृथ्‍वी और मंगल के बीच के एस्‍टेराइड बेल्‍ट का अध्‍ययन भी कर रहा हूं । पता चला है कि ये जो पूरा का पूरा एस्‍टेराइड बेल्‍ट है ये पहले एक जीता जागता ग्रह था जो किसी पिंड की टक्‍कर से टूट कर टुकडे टुकड़े हो गया और पृथ्‍वी ता मंगल ग्रह के बीच एस्‍टेराइड की चट्टानों के रूप में बिखरा हुआ है । रोचक है ना । सोच सकते हैं कि कभी कोई ग्रह पृथ्‍वी के बहुत नजदीक भी हुआ करता था । शायद पृथ्‍वी का प्रेमी रहा होगा जिसने पृथ्‍वी की और आ रहे धूमकेतू को अपनी छाती पर झेल कर पृथ्‍वी को बचाया होगा ।

खैर चलिये आज का तरही मुशायरा प्रारंभ करते हैं ।

16h14q9

वर्षा मंगल तरही मुशायरा

फलक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं

rana prtap

राणा प्रताप सिंह

राणा प्रताप सिंह पहली बार तरही में आ रहे हैं । वैसे इनका नाम बहुत ही रोचक है । सिंह को हटा दो तो और रोचक हो जाता है । और ये भी ज्ञात होता है कि उस दौर के राणा प्रतात तलवार के धनी थे तो इस दौर के राणा प्रताप कलम के । आज पहली बार ये तरही में आये हैं तो ज़ोरदार तालियों के साथ स्‍वागत करें राणा प्रताप का । इनका कहना है कि

''पिछले एक महीने में जो कुछ सीखा है उसके आधार पर एक प्रयास किया है....चूँकि पहली बार किसी मुशायरे के लिए ग़ज़ल कही है इसलिए छोटी मोटी गलतियों को क्षमा करने का आग्रह भी कर रहा हूँ.''

93509271

ये क्यूँ निजाम की बदली हुई अदाएं हैं

समझ में आ रही मुझको मेरी जफ़ाएं हैं

डंटा रहेगा वो सरहद पे जान है जब तक

के उसके कुनबे की प्राचीन ये प्रथाएं है

निगाह उसने ही डाली है टूटे छप्पर पे

भुगत रहा जो हवाओं की ताड़नाएं हैं

तुम्हारे खेत चमकदार सोना उपजेंगे

''फलक पे झूम रही सांवली घटाएं है''

वाह वाह वाह अच्‍छे शेर निकाले हैं और काफियों के साथ बहुत ही सुंदर प्रयोग किये हैं । गिरह को भारतीय किसान के साथ बहुत संदर तरीके से बांधा गया है ।

डॉ. आज़म

 ajam ji1

डॉ आज़म तरही के लिये कोई नया नाम नहीं हैं  । आप उन लोगों में से हैं जिनकी ग़ज़लों का तरही में इंतज़ार होता है । तथा इस बार डॉ आज़म भी हिंन्‍दी के काफिये ही लेकर आये हैं । वैसे एक बात इनके बारे में और बता दूं कि ये हिंदी के गीतों में ही दखल रखते हैं और हिंदी की ग़ज़लें भी ख़ूब कहते हैं । तो आज सुनते हैं डॉ आज़म से उनकी ग़ज़ल ।

gif01

हवा भी सर्द है और दिलनशीं फिज़ाएं हैं

''फ़लक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं''

 

हैं गीले गीले दिवस भीगती निशाएं हैं

मगर धधकती हुई सारी कामनाएं हैं

 

इसे कहें तो कहें मेहफिले सुख़न कैसे

यहां पे कूक नहीं सिर्फ काएं काएं हैं

 

ज़रा भी डर नहीं दुश्‍मन की दुश्‍मनी से मुझे

मुझे तो ख़ौफ़ है उनसे जो दाएं बाएं हैं

 

यक़ी, भरोसा, वफ़ा, प्‍यार किसमें ढूंढें अब
के डगमगाती हुईं सब की आस्‍थाएं हैं

मैं उनमें जाके यही सोचता रहा हूं कि ये

सियासी मंच हैं या धार्मिक सभाएं हैं

ये जिंदगी का सफ़र दोस्‍तों है अंधा सफ़र

कहीं हैं मील के पत्‍थर, न सूचनाएं हैं

है इसलिये मेरी खु़शहाल जिंदगी 'आज़म'

करम खु़दा का है मां बाप की दुआएं हैं

वाह वाह वाह बहुत ही सुंदर शेर कहे हैं । और एक बार फिर भभ्‍भड़ कवि भौंचक्‍के को भी भौंचक्‍का कर दिया है इस प्रकार के हिंदी काफियों का प्रयोग करके । बहुत ही सुंदर प्रयोग किये हैं । सभाएं और आस्‍थाएं तो खूब हैं । लेकिन दाएं बाएं का तो कहना ही क्‍या है ।

तो सुनते रहिये और दाद देते रहिये । और प्रतीक्षा कीजिये अगले दो शायरों की ।

गुरुवार, 29 जुलाई 2010

दुआ करो कहीं धरती पे भी बरस जाएँ फ़लक़ पे झूम रहीं साँवली घटाएँ हैं - आज का दिन मेरे एक पसंदीदा और बहुत पसंदीदा शायर के नाम, भाई द्विजेन्‍द्र द्विज की एक ख़ूबसूरत ग़ज़ल आज सुनिये तरही मुशायरे में ।

इस बार के तरही को लेकर एक जो बात बार बार उठ रही है वो ये कि ये जो क़ाफि़या है ये  कर्ता  के साथ तो लग रहा है लेकिन ये क्‍या क्रिया के साथ भी लग  सकता है अथवा नहीं । कर्ता का अर्थ जब किसी वस्‍तु विशेष की बात हो जैसे घटा, गुफा, हवा, दिशा, सदा, दुआ आद‍ि आदि आदि । तो इनके साथ तो ये लग ही रहा है बहुवचन बन कर । बहुवचन इस मायने में कि हम दिशाएं  लिख रहे हैं । एं  करने का अर्थ है कि बहुवचन कर दिया गया है । लेकिन अब बात आती है ये कि क्‍या ये क्रिया के साथ भी लग सकता है अथवा नहीं । क्रिया का मतलब उठा, दिखा, बता, आ, जा, ला, सुना आद‍ि आद‍ि आदि  । अर्थात ये कि क्‍या दिखाएं  किया जा रहा है तो क्‍या उसके साथ फिर रदीफ़  हैं का प्रयोग उचित रहेगा, अर्थात दिखाएं हैं, सुनाएं हैं, आएं हैं, जाएं हैं  आदि आदि आदि  ।  शर्त ये है किसी व्‍यक्ति को संबोधित करके बात कही जा रही हो और यहां पर ये भी कि यदि आपने लिखा है आएं हैं तो इसका मतलब है कि आने की ये प्रक्रिया कई बार हो रही है, प्रक्रिया का दोहराव हो रहा है या फिर होने वाली है ।    आपने लिखा कि वो आएं हैं  तो यहां पर दो बातें हो सकती हैं पहली ये कि वो रास्‍ते में हैं आ रहे हैं दूसरी ये कि वो यहां कई बार आते हैं । अब देखिये वो आए हैं और वो आएं हैं  के बीच का मामूली सा अंतर । वो आए हैं  कहने का मतलब क्रिया संपन्‍न हो चुकी है वे आ चुके हैं । वो आएं हैं कहने के दो अर्थ हो सकते हैं पहला आने की प्रक्रिया चल रही है या तो वे आने वाले हैं या वे रास्‍ते में हैं, दूसरा ये कि जिस स्‍थान की बात चल रही है वहां वे आते जाते रहते हैं । पहले का उदाहरण वो कह रहे हैं के ठहरो  जरा हम आएं हैं ( आने की प्रक्रिया चल रही है ) । दूसरे का उदाहरण घड़ी में जाएं हैं उठकर घड़ी में आएं हैं ( आने जाने की प्रक्रिया दोहराई जा रही है । ) लेकिन यहां पर ये जान लें कि आए है, आएं हैं ये दोनों ही देशज हैं, बोली के प्रयोग हैं, साफ भाषा इनके प्रयोग की इजाज़त नहीं देती, लेकिन देशज के प्रयोग करना भी गलत नहीं है ( बाबा-ए-ग़ज़ल मीर साहब ने तो जी भर के किये हैं)  । जैसे हमने कहा कि वो कह रहा है कि ठहरो अभी वो आए है  तो इसमें हिंदी का ठीक वाक्‍य यूं होता कि वो कह रहा है कि ठहरो वो अभी आ रहा है  लेकिन आपने उसमें देशज तरीके से कहा आ रहा  को आए कर दिया । उसी प्रकार घड़ी में जाएं हैं उठकर घड़ी में आएं हैं  देशज के हिसाब से सही है लेकिन उसका सही हिंदी वाक्‍य होगा घड़ी में जा रहे हैं उठकर घड़ी में आ रहे हैं । लेकिन यदि कहेंगें कि मुहब्‍बतों के ज़माने वो लौट आएं हैं  तो बात बिगड़ गई यहां पर आपको आएं करने की स्‍वतंत्रता केवल तब है जब आप   हैं  न लगा रहे हों । जैसे मुहब्‍बतों के ज़माने वो लौट आएं तो  यहां पर तो करने से बात ठीक हो गई तो  नहीं करना हो तो फिर मुहब्‍बतों के जमाने वो लौट आए हैं मतलब आएं नहीं चलेगा आए  होगा    हिंदी आपको ऐसा करने की इजाज़त नहीं देती । हिंदी का कहना है कि आपने यदि क्रिया में  एं  कर दिया तो अब हैं करने की आवश्‍यकता नहीं है । कुछ और तरीकों की चर्चा अगले अंक में विस्‍तार से की जाएगी  अब कुछ उदाहरण फिर से

मुहब्‍बतों के ज़माने वो लौट आएं हैं ( ग़लत वाक्‍य )

मुहब्‍बतों के ज़माने वो लौट आए हैं ( सही वाक्‍य )

घड़ी में जाएं हैं उठकर घड़ी में आएं हैं ( देशज में सही वाक्‍य है  )

तो आपने मतला यदि यूं बांधा

कुछ ऐसे सब्र हमारा वो आज़माएं हैं,

घडी़ में जाएं हैं उठकर घड़ी में आएं हैं

( तो इसे ठीक माना जायेगा )

कहा जो हमने के हम छत से कूद जाएंगे

वो बोले ठहरो तो धक्‍का अभी लगाएं हैं

( प्रक्रिया होने वाली है )

rain-245

वर्षा मंगल तरही मुशायरा

फ़लक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं

dwijendra_dwij

द्विजेन्द्र द्विज

द्विजेन्द्र "द्विज" एक सुपरिचित ग़ज़लकार हैं उनको ग़ज़ल लिखने की जो समझ हासिल है, उसी समझ के कारण उनकी गज़लें देश और विदेश में सराही जाने लगी है। उनका एक ग़ज़ल संग्रह संग्रह "जन-गण-मन" भी प्रकाशित हुआ है जिसे साहित्य प्रेमियों ने हाथों-हाथ लिया है। ये तो द्विज जी का एकेडेमिक टाइप का परिचय है लेकिन अब कुछ  परिचय अपनी तरफ से देना चाहता हूं । द्विज जी मेरे पसंदीदा शायरों में हैं । स्‍व. नईम जी (वैसे उनको नवगीत के कारण जाना जाता है ),  विज्ञान व्रत जी, द्विजेन्‍द्र द्विज जी ये वे नाम हैं जो मेरे सर्वकालिक पसंदीदा हैं । इनकी ग़ज़लों में एक अलग ही बात होती है । और वो ही बात इनको भीड़ से अलग करती है । भीड़ से अलग वही नज़र आता है जो भीड़ में नहीं चल रहा हो । भीड़ में कौन नहीं चलता, वो जो आम रास्‍तों पर नहीं चलकर अपना रास्‍ता अलग बनाते हुए चलता है । भले ही उसे संघर्ष करना होता है । भीड़ के उपहास का पात्र बनना होता है लेकिन अंतत: वो सफल होता है । द्विजेन्‍द्र भाई भी एक ऐसे ही शायर हैं जो शायरी के उन रास्‍तों पर नहीं चले जहां पहले से ही बहुत सी भीड़ थी और कई सारे लोग लीक पर भेड़ों की तरह चल रहे थे (शायरी में कई तयशुदा लीके हैं, पगडंडियां हैं, आप सुविधा के साथ उन पर चल सकते हैं बिना अपनी कोई अलग पहचान बनाए )। उन्‍होंने अपना अलग रास्‍ता बनाया और उसी पर चलने लगे  उसी के कारण उनकी आज अलग पहचान है । उनके और मेरे जन्‍मदिन में एक दिन का अंतर है, मैं अमिताभ बच्‍चन के साथ जन्‍मदिन शेयर करता हूं ( 11 अक्‍टूबर) तो वे रेखा के साथ जन्‍मदिन शेयर करते हैं ( 10 अक्‍टूबर)।

 

42269445

हज़ारों‍ सदियों-सी लम्बी यही कथाएँ हैं

हर एक मोड़ पे जीवन के यातनाएँ हैं

इसीलिए यहाँ ऊबी सब आस्थाएँ हैं

पलों की बातें हैं पहरों की भूमिकाएँ हैं

सवाल सामने लाती है यही आज़ादी

‘बिछीं जो राहों में लाखों ही वर्जनाएँ हैं?’

दिखें हैं ख़ून के छींटे बरसती बूंदों में

ख़याल ज़ख़्मी हैं घायल जो कल्पनाएँ हैं

जहाँ से लौट के आने का रास्ता ही नहीं

वफ़ा की राह में ऐसी कई गुफ़ाएँ हैं

बस आसमान सुने तो सुने इन्हें यारो

पहाड़ जैसी दिलों में कई व्यथाएँ हैं

हसीन ख़्वाब मरेंगे नहीं यक़ीं जानो

उकेरती अभी सावन को तूलिकाएँ हैं

दुआ करो कहीं धरती पे भी बरस जाएँ

फ़लक़ पे झूम रहीं साँवली घटाएँ हैं

किस शेर की तारीफ करूं ? कौन ऐसा है जो अपने आप में हासिले ग़ज़ल नहीं है ? गिरह भी क्‍या खूब बांधी है । और तिस पर ये कि हिंदी के शब्‍दों की क्‍या जबरदसत क़‍ाफि़याबंदी की गई है । तूलिका, कल्‍पना, वर्जना, व्‍यथा जैसे विशुद्ध हिंदी शब्‍दों को महारत के साथ जो बांधा गया है वो काम उस्‍ताद शायरों का ही होता है । लेकिन चूंकि मेरे सामने तो प्रश्‍न होता है कि संचालन में अपनी पसंद का एक शेर छांटूं । तो इन सारे मोतियों में सबसे चमकदार मोती मुझे लग रहा है हुस्‍ने मतला इसीलिए यहाँ ऊबी सब आस्थाएँ हैं, पलों की बातें हैं पहरों की भूमिकाएँ हैं । मिसरा सानी में क्‍या ग़ज़ब का व्‍यंग्‍य है । इतना धारदार की व्‍यवस्‍था के उजले शामियानों को चीरता हुआ गुज़र जा रहा है । और उस शेर की क्‍या कहें  हसीन ख़्वाब मरेंगे नहीं यक़ीं जानो, उकेरती अभी सावन को तूलिकाएँ हैं । द्विज भाई आज पहली बार हमारी तरही में आये हैं और मेरे विचार से मंच, तम्‍बू, टैंट समेत पूरा मुशायरा लूट कर जा रहे हैं । ये पहली बार हुआ है कि लुटने वाले को लुटना सुखद लग रहा है । आज सिर्फ और सिर्फ द्विज भाई को सुनिये और आनंद लीजिये ।

सोमवार, 26 जुलाई 2010

फलक पे झम रहीं सांवली घटाएं हैं । आज सुनिये अर्चना तिवारी और निर्मल सिद्धू की ग़ज़लें । और हां इधर तो रात भर से बरसात हो रही है, आज भींगते हुए आफिस आने और ये पोस्‍ट लिखने का आनंद उठाया ।

अंतत: बरसात भी आ ही गई । कल रात भर गुलज़ार साहब की नज्‍़मों में आने वाली बरसात की तरह ही पानी बरसता रहा । कल दिन भर भी पानी बरसा था लेकिन वो सावन के सेवरों की तरह बरसता रहा । सावन के सेवरों के बारे में मालवांचल के लोग जानते हैं । जब पानी बहुत ही हलकी फुहारों की तरह गिरता है तो उसको सावन के सेवरे कहा जाता है । कल गुरू पूर्णिमा थी, सो दिन भर व्‍यस्‍तता रही । बड़े भैया जो कि महामंडलेश्‍वर की उपाधि से विभूषित हैं तथा भागवत पर प्रवचन देते हैं उनके शिष्‍य गणों का दिन भर आना जाना लगा रहा । उन सबके भोजन की व्‍यवस्‍था करना आदि में ही दिन बीत गया । बीच बीच में कुछ फोन तथा लोग आकर मुझे भी गुरू पूर्णिमा का एहसास करा जाते थे । देर शाम जाकर श्री रमेश हठीला जी के हाथों छानी गई शुद्ध घी की नुक्‍ती का आनंद लिया । रात भर पानी बरसता रहा और सुब्‍ह भी भीगी हुई थी । उसी भीगी हुई सुब्‍ह में भीगते हुए आफिस आना तथा ये पोस्‍ट लिखना हुआ । भीगते हुए इसलिये क्‍योंकि आम भारतीय घरों में पहली बरसात के समय न तो रेन कोट मिलता है और न छाता । अब आज उसकी तलाश की जायेगी कि वो है भी या नहीं और है तो पहनने योग्‍य है या नहीं । आज से तो सावन भी लग गया है । हमारे यहां पर तो सावन के सोमवार का विशेष महत्‍व है आज सुब्‍ह से ही मंदिरों में लाइनें लगीं हैं । तरह तरह से श्रंगार किया गया है शिवलिंगों का । बेलपत्र, धतूरे के फूल, आक के फूल और  न जाने क्‍या क्‍या । तो आइये आज सावन के इस पहले सोमवार पर बम भोले कहते हुए आनंद लेते हैं दो और ग़ज़लों का ।

 

animation4wl2

वर्षा मंगल तरही मुशायरा

फलक पे झूम रही सांवली घटाएं हैं

 

IMG_0203

अर्चना तिवारी

LightningStormy

घुटन है, पीर है, कुंठा है, यातनाएं हैं

मुहब्बतें हैं कहाँ, अब तो वासनाएं हैं

जमाना जब भी कोई धुन बजाने लगता है

थिरकने लगतीं उसी ताल पर फिजाएं हैं

नजर लगाने की खातिर हैं नेकियाँ आईं

उतारने को नजर आ गईं बलाएं हैं

पराग बाँट रही हैं, परोपकारी हैं

कली कली के दिलों में बसी वफाएं हैं

जमीन अब भी है प्यासी किसी हिरन की तरह

फलक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं

उड़न खटोले की मानिंद उड़ रहे बादल

बरस भी जाएं हर इक लब पे यह दुआएं हैं

मचल मचल के चले जब कभी यहाँ पुरवा

गुमान होता है जैसे तेरी सदाएं हैं

ये बिजलियों की चमक के भी क्या नजारे हैं

पहन के हार चली जैसे दस दिशाएं हैं

पड़े जो बूँद तो सोंधी महक धरा से उठे

हसीन रुत की निराली यही अदाएं हैं

वाह वाह क्‍या शेर निकाले हैं । कोई एक शेर छांटने का मन ही नहीं हो रहा है । उड़न खटोले का प्रतीक बहुत ही सुंदर तरीके से निभाया गया है । बूंद से सौंधी महक का उठना वाह क्‍या सिमरी है ।  मतला बहुत ही अच्‍छा बन गया है । आज के दौर को पूरी तरह से व्‍यक्‍त करता हुआ ।

 

NirmalSiddhu

निर्मल सिद्धू

awesomefallscene

फ़लक पे झूम रही सांवली घटायें हैं

कि गीत प्यार के मौसम ने गुनगुनायें हैं

ज़मीं पे मोर है अंबर पे है धनक की छटा

हरेक सिम्‍त रंगीली हुई फ़िज़ायें हैं

फुहारें छूट रहीं वादियों में हर दिल की

जवां दिलों में मुहब्बत ने घर बनायें हैं

किसी ने जिक्र कहीं उनका है छेड़ा शायद

मचल के आने लगीं मदभरी हवायें हैं

लगीं हैं अब तो फडकने सी बिजलियां  दिल में

वो मेरे सामने पर्दा हटाके आये हैं

सुरूर छाने लगा प्यार की चढी मस्ती

शराब आंखों में निर्मल, वो भर के लाये हैं

वाह वाह वाह अच्‍छे शेर कहे हैं । बरसात के समग्र प्रभाव को व्‍यक्‍त करता हुआ एक शेर फुहारें छूट रही वादियों में हर दिल की । उम्‍दा शेर कहे हैं । चलिये आनंद उठाइये इन दोनों ग़ज़लों का । दोनों ही आपके जाने पहचाने शायर हैं पिछली तीन चार तरही से हमारे साथ जुड़ हैं तथा हर बार अपना प्रभाव छोड़ कर गये हैं । आज इस सावनी माहौल में भी इनकी ग़ज़लें आनंद को दूना कर रही हैं । आनदं लीजिये और दाद  दीजिये । 

शनिवार, 24 जुलाई 2010

वर्षा मंगल तरही मुशायरा : आज कंचन चौहान का जन्‍मदिन है सो आज तो बारी कंचन की ही होगी, साथ में कंचन के वीर जी मेजर गौतम राजरिशी के अलावा जुगलबंदी के लिये और कौन हो सकता है ।

वर्षा का इंतजार काफी लम्‍बा होता जा रहा है  । ऐसा लग ही नहीं रहा है कि कल से सावन का महीना लगने वाला है । मगर क्‍या करें प्रकृति का खेल ऐसा ही होता है । खैर हम ये कोशिश तो कर ही रहे हैं कि कम से कम ब्‍लाग पर तो बरसात होती ही रहे । पिछले दो दिन बहुत अच्‍छे बीते । हालांकि इस बीच में एक कड़वा अनुभव भी हुआ । पिछले दो दिन से मैं देश की वरिष्‍ठतम कथा लेखिका आदरणीया चित्रा मुदगल जी के साथ था । काफी कुछ सीखने को मिला उनसे । वे मध्‍यप्रदेश सरकार के संस्‍कृति विभाग के आमंत्रण पर यहां आईं थीं । लेकिन कार्यक्रम में जिसकी वे अध्‍यक्षता कर रहीं थीं, वहां उनकी घोर उपेक्षा देख कर मन दुखी हो गया । मध्‍यप्रदेश के संस्‍कृति मंत्री को शायद पता नहीं था कि चित्रा मुदगल किस शख्‍सियत का नाम है । सो मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले सारे अंलकरण जिनको प्रदान करने के लिये चित्रा मुदगल जी को बुलाया गया था वे सारे अलंकरण मंत्री महोदय ने स्‍वयं अपने हाथों से दे डाले । चित्रा जी बैठी ही रहीं । मंत्री महोदय ने सामान्‍य शिष्‍टाचार के तहत चित्रा दीदी को नमस्‍कार करने की भी कोशिश नहीं की । मन बहुत पीड़ा से भर गया । मंत्री महोदय को पता नहीं था कि आलोक श्रीवास्‍तव, सुषमा मुनीन्‍द्र, डा कमल, महुआ माजी जैसे लोग उनके हाथों से नहीं बल्कि चित्रा जी के हाथों सम्‍मान लेने आये थे । लेकिन मंत्रियों में इतना ही शिष्‍टाचार आ जाये तो ये देश सुधर ही न जाये । कल पूरा दिन मैं चित्रा दीदी के साथ ही रहा वे बहुत दुखी थीं । उन्‍होंने कहा कि सुबीर मैंने जीवन में बहुत कुछ देखा है लेकिन ये जो कुछ हुआ वो तो बहुत पीड़ादायी है । विस्‍तृत जानकारी के लिये नईदुनिया  के भोपाल संस्‍करण में जाकर प्रथम पृष्‍ठ पर देखिये जहां पर एक युवा पत्रकार आशा सिंह ने बहुत तीखा और सटीक समाचार लिखा है  ।

वर्षा मंगल तरही मुशायरा

rain-20

फलक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं

कंचन चौहान

जन्‍मदिन की मंगल कामनाएं

floral_arrangementcanon 230 floral_arrangement

हूं तो आज तो कुछ खास है ही । आज कंचन का जन्‍मदिन है । कंचन के बारे में कम से कम ब्‍लाग जगत को किसी प्रकार का परिचय देने की आवश्‍यकता नहीं है । कंचन के बारे में वैसे तो सब जानते हैं कि कंचन बातूनी है लेकिन नवोन्‍मेष के मुशायरे में कंचन को जब काव्‍य पाठ के लिये पुकारा गया तो कंचन भूल ही गई कि काव्‍यपाठ करना है । जब करीब दस मिनिट तक चटर पटर बात करती रही तो मुझे कंचन के वीर जी की तरफ इशारा करना पड़ा कि कुछ करो । गौतम ने धीरे से जाकर पीछे से कुछ कहा और उसके बाद कंचन का काव्‍य पाठ शुरू हुआ । आज कंचन का जन्‍मदिन है और जन्‍मदिन का मतलब होता है कुछ खास करने का दिन । तो आज ऐसा करते हैं कि पहले कंचन की तरही ग़ज़ल सुनते हैं फिर कंचन के वीर जी की तरही ग़ज़ल सुनते हैं और फिर केक खाने लखनऊ चलते हैं ।

rain-22

वो मुस्कुरा के ज़रा ज़ुल्फ यूँ हटायें हैं,

सितारे चांद  सभी ले रहे बलायें हैं।

मैं जब उदास थी तो हर तरफ थी खामोशी,

मैं आज खुश हूँ तो, रोशन सभी दिशाएं हैं।

ना ख़त ही भेजा ना क़ासिद संदेश लाया है,

वो आज आयेगा, ये कह रहीं हवाएं हैं।

कि बंद राह सभी, खोलने लगी गलियाँ,

ये मोज़ज़ा तो नहीं, आपकी दुआएं हैं।

मेरी सपाट हँसी जिसको गज़ल लगती है,

वो सामने हो तो आती खुदी अदाएं हैं।

ज़मी दरख़्त की खिड़की से झाँक कर देखे,

फलक़ पे झूम रही साँवली घटाएं हैं।

छिपी थी बाँहों में उनके कि नींद आ जाये,

ये नर्म तोशे मगर रात भर जगायें हैं।

बगूले रेत के उड़ते हैं तट पे गंगा के,

है माँ उदास की बच्चे पियासे जायें हैं।

वाह वाह वाह जन्‍मदिन के दिन क्‍या ग़ज़ल कही है । आनंद ही आ गया । मैं जब उदास थी तो हर तरफ थी खामोंशी ये शेर तो आनंद का ही शेर बन गया है । और बहुत ही सुंदर बन पड़ा है । जन्‍मदिन के साथ साथ सुंदर ग़ज़ल के लिये भी बधाई हो । 

canon 233

गौतम राजरिशी

गौतम की ग़ज़ल आज कंचन के साथ में लगाई जा रही है तो उसके पीछे भी एक खास कारण है । कंचन का जन्‍मदिन तो एक कारण है ही ( सुन रही हो कंचन ) और साथ में गौतम आज कोई और खास दिन होने के कारण ये ग़ज़ल किसी दोस्‍त को भी समर्पित करना चाह रहा है ( सुन रही हो संजीता ) । अब जब मैंने पूछा कि कौन दोस्‍त है उसका नाम भी दे देते हैं तो कोई उत्‍तर नहीं मिला । इसका मतलब मामला कुछ गडबड़ है । ये अपनी तरह का एक ही मामला होगा जिसमें आधी ग़ज़ल अपनी बहन को और आधी ग़ज़ल किसी खास दोस्‍त को समर्पित की जा रही हो । खैर हमें क्‍या करना हम तो ग़ज़ल सुनते हैं ।

rain-18

उलझ के ज़ुल्फ़ में उनकी गुमी दिशाएँ हैं

बटोही रास्ते खो कर भी लें बलाएँ हैं

धड़क उठा जो ये दिल उनके देखने भर से

कहो तो इसमें भला क्या मेरी ख़ताएँ हैं

खुला है भेद सियासत का जब से, तो जाना

गुज़ारिशों में छुपी कैसी इल्तज़ाएँ हैं

उधर से आये हो, कुछ जिक्र उनका भी तो कहो

सुना है, उनके ही दम से वहाँ फ़िज़ाएँ हैं

तेरे ही नाम का अब आसरा है एक मेरा

हक़ीम ने जो दीं, सब बेअसर दवाएँ हैं

सिखाये है वो हमें तौर कुछ मुहब्बत के

शजर के शाख से लिपटी ये जो लताएँ हैं

भटकती फिरती है पीढ़ी जुलूसों-नारों में

गुनाहगार हुईं शह्‍र की हवाएँ हैं

कराहती है ज़मीं उजली बारिशों के लिये

फ़लक पे झूम रहीं साँवली घटाएँ हैं

उठी थी हूक कोई, उठ के इक ग़ज़ल जो बनी

जुनूँ है कुछ मेरा तो उनकी कुछ अदाएँ हैं

वाह वाह वाह कई सारे शेरों में उस्‍तादाना रंग आ रहा है । उधर से आए हो कुछ जिक्र उनका भी तो कहो, भटकती फिरती है जैसे सारे शेर खूब बन पड़े हैं काफी सुंदर निकाले हैं । दोनों भाई बहनों ने आज सुंदर सुंदर शेर कह कर तरही को सार्थक कर दिया है और बहन के जन्‍मदिन को भी ।

गुरुवार, 22 जुलाई 2010

वर्षा मंगल तरही मुशायरा

इस बार तरही मुशायरा कुछ धीमी गति से चल रहा है । उसके पीछे कारण ये है कि इस बार वर्षा मंगल तरही है और इस बार मानसून भी धीमी गति से चल रहा है । मेरे शहर में तो ऐसा लग ही नहीं रहा है कि ये वर्षा ऋतू चल रही है । वही सड़ी हुई गर्मी है और वही सब कुछ है । कभी कभी बरसात हो भी जाती है तो ऐसा लगता है कि ये बरसात नहीं है बल्कि बरसात के नाम पर कुछ तो भी है । इधर हमारा स्‍वर्णिम प्रदेश जिसका अब अपना अलग एक राज्‍य गान है ( पूरे देश में शायद ये ही होगा जहां अपना एक राज्‍य गान होगा ।) जिसमें स्‍वर्णिम मध्‍यप्रदेश का बार बार जिक्र आता है ।  तो इस स्‍वर्णिम मध्‍य प्रदेश में बिजली है नहीं सड़कें हैं नहीं पानी है नहीं । हैरत तो तक होती है कि कहा जाता है कि बिजली की कमी है मगर जब सोमवार को पूरे प्रदेश में लगभग दस स्‍थानों पर बिजली को लेकर हंगामा किया गया, उग्र जनता ने तोड़ फोड़ की तो मंगलवार पूरे दिन बिजली ऐसे रही जैसे यें तो कभी जाती ही नहीं थी । बुधवार को फिर वही हालत हो गई । जो भी हो लगभग 6 साल बाद हमने एक पूरा ऐसा दिन देखा जिसमें बिजली गई ही नहीं ।

हालांकि पोस्‍ट लिखे जाने के दौरान ही कुछ झमाझम बारिश का दौर प्रारंभ हो गया है । मगर अभी तो ऊंट में मुंह में जीरा की हालत है ।

वर्षा मंगल तरही मुशायरा

( सभी प्राप्‍त ग़ज़लों को बहर में लाने के लिये एक दो आवश्‍यक संशोधन किये जाते हैं । क्‍योंकि इस बहर में अक्‍सर लोग दूसरे रुक्‍न में 1122 के स्‍थान पर 2121 या तीसरे में 1212 के स्‍थान पर 2121 करने का धोखा खा जाते हैं क्‍योंकि धुन में कोई फर्क नहीं पड़ता मात्राएं समान होने के कारण । )

फलक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं

rain-43

खैर हमकों सियासत से क्‍या । हमें तो अपना तरही मुशायरा आगे बढ़ाना है । इस बार काफी ग़ज़लें मिली हैं तथा उनमें से सब ऐसी हैं जिनमें कई कई शेर हासिले ग़ज़ल बने हुए हैं । आज के अंक में हम दो पूर्व परिचित शायरों को ले रहे हैं । ये दोनों ही शायर होली के हंगामाखेज तरही में धूमधमाल मचा चुके हैं तथा तरही के नियमित शायर हैं । दोनों ही अपनी अलग कहन से बात को कहते हैं । आज आ रहे हैं गिरीश पंकज जी तथा जोगेश्‍वर गर्ग जी । 

गिरीश पंकज

girish_pankaj 

गिरीश जी संपादक हैं सद्भावना दर्पण के तथा  रायपुर. छत्तीसगढ़ में निवास करते हैं । पूर्व में भी तरही में अपना ज़ोरदार रंग जमा चुके हैं । आज तो वे सोच के आये हैं कि किसी भी दूसरे शायर के लिये एक भी काफिया छोड़ना ही नहीं है । और सभी काफियों का खूब इस्‍तेमाल किया है उन्‍होंने ।

rain-48

बड़ी ही शोख तेरी मस्त ये अदाएं हैं
इसी में डूब के महकी हुई हवाएं हैं

न जाने कितने दिन के बाद भींगा मौसम है

हरी-हरी-सी लगी बाग़ की लताएँ हैं
तुम्हारा प्यार बरसता अषाढ़ बनकर के
हरेक बूँद में जैसे तेरी सदाएं हैं

मचल रहा है मेरा दिल किसी से मिलने को
फलक पे झूम रहीं सांवली घटाएँ हैं

तुम्हारे प्यार में पागल हुआ है दिल मेरा
मेरी दिवानगी की अब कई कथाएँ हैं
न जाओ दूर, करो तुम न ऐसी बतियाँ भी
विरह की बात मुझे हर घड़ी रुलाएं हैं
तुम्हारे पास है दौलत फरेब की लेकिन
हमारे पास बुजुर्गों की बस दुआएं हैं
तेरी वफ़ा को नज़र ना लगे ज़माने की
यहाँ तो नाच रही हर तरफ ज़फाएं हैं
तुम्हारा साथ मिला इसलिए लगा पंकज
हमेशा दूर रही मुझसे हर बलाएँ हैं

वाह वाह वाह पंकज जी क्‍या शेर निकाले हैं । हमारे पास बुजुर्गों की बस दुआएं हों या फिर गिरह का शेर हो बड़ा ही जबरदस्‍त कहा है । मजा आ गया । गिरह के शेर को खूब बांधा गया है ।

rain-16

जोगेश्‍वर गर्ग

जोगेश्‍वर जी के बारे में काफी चौंकाने वाली सूचनाएं मेरे पास हैं । मुझे भी ये बात आज ही पता चली है कि ये राजस्‍थान के तीन बार रह चुके पूर्व विधायक हैं और साथ में ही राजस्‍थान सरकार के पूर्व मंत्री भी हैं । तरही में मुशायरों में पहले भी आपने खूब रंग जमाया है और इस बार की कमाल की ग़ज़ल लेकर आ रहे हैं । वैसे जोगेश्‍वर जी आप एक अनुकरणीय उदाहरण हैं आज के दौर की सियासत में रहते हुए ग़ज़ल जैसी तहजीब वाली विधा को साधना बहुत मुश्किल काम है, और आप ये काम सफलता पूर्वक कर रहे हैं, बधाई हो आपको । सियासत में आप जैसे लोग आ जाएं तो शायद सियासी लोगों की भाषा भी सुधर जाये ।

j garg

rain-26

मेरे करीब जो ठहरी हुयी हवाएं हैं
हलक़ में यार के अटकी हुयी सदायें हैं

तेरी ज़फ़ा हो वो मुझ पर के फिर वफायें हैं
मेरी निगाह में वो सब तेरी अदाएं हैं
तमाम रंग तेरे जिस्म की परछाई हैं
तुझे ही छू के ये महकी हुयी फिजायें हैं
तेरे करीब तो शोले भी बर्फ के गोले
तेरे बगैर ये चन्दन भी ज्‍यों चिताएं हैं
तुम्हारी ज़ुल्फ़ बिखर जाय जैसे चेहरे पर
फलक पे झूम रही सांवली घटायें हैं
बुरा नहीं है ये "जोगेश्वर" इतना यारों
सुने भले कई किस्से हैं कई कथाएँ हैं

अहा अहा अहा क्‍या  कहाहै जोगेश्‍वर जी । आपका नाम ये जोगेश्‍वर सही ही रखा गया है आपका एक एक शेर प्रेम जोग की दास्‍तां कह रहा है । तमाम रंग तेरे जिस्‍म की परछांई हैं । बहुत ही अच्‍छा काम किया है । वाह वाह वाह  । अपने भारी भरकम नाम को बहुत संतुलन के साथ मकते में बांधा है जिसे सही तरीके से पढ़ने वाला ही निभा सकता है ।

तो चलिये आज के लिये इतना ही । आनंद लेते रहिये इन दोनों शायरों का । भभ्‍भड़ कवि भौंचक्‍के इस बार कुछ बहुत ही विचित्र करने पर आमादा हैं । ऐसा जो विचित्र किन्‍तु सत्‍य टाइप का हो । इंतजार करते रहिये ।

सोमवार, 19 जुलाई 2010

गुलो बहार बगीचे हुये दिवाने से अजीब कैफ मे डूबी हुई हवाऐं हैं . तरही को लेकर इस बार अच्‍छा खासा उत्‍साह है । आज सुनिये राजीव भरोल और डॉ अज़मल खान को ।

जीवन को लेकर हमारे बड़े जो कह गये हैं वो सही ही होता है । पता नहीं कब अचानक घटाएं घिर कर आ जाती है । और पात नहीं कब फिर से उममीद का सूरज चमकने लगता है । फिर भी हम हमेशा जीते हैं । हर बार हम किसी उम्‍मीद के सहारे अंधेरे को पार करने की कोशिश करते हैं । और कई बार ये होता है कि हम टूटने लगते हैं । कई बार ऐसा लगता है कि अब शायद सूरज नहीं निकलेगा । अब शायद हम हार गये हैं । लेकिन सूरज तो सूरज है वो हर बार निकलता है । मानव मन के साथ सबसे बड़ी परेशानी ये है कि ये लाख पाजिटिव थिंकिंग की बात करे किन्‍तु नकारात्‍मक विचार पीछा कब छोड़ते हैं । वे हमारी कमज़ोरी बन कर हमारे पीछे लगे रहते हैं ।

rain-29 पिछले कुछ दिनों से यही हो रहा है अंधेरा घिरा हुआ सा लग रहा है और मन उम्‍मीद की किरण के सहारे उजाले की प्रतीक्षा में लगा है । अंधेरा जब बहुत घना हो जाये तो सुब्‍ह होने की उम्‍मीद वैसे भी जाग ही जाती है । कुछ ये ही कारण हैं कि तरही को शुरू करने में बिलंब हुआ और अब पोस्‍ट लगाने में भी वही समस्‍या सामने आ रही है । लेकिन उम्‍मीद है कि बहुत से लोगों की दुआएं साथ हैं सो ये समय भी बीत जायेगा । और सुब्‍ह की रोशनी फिर बिखेरगी । जब सारी तदबीरें काम करना बंद कर देती हैं तो अपने लोगों की मन से निकली दुआएं ईश्‍वर तक पहुंच कर समस्‍या का समाधान ले आती हैं । तो दुआएं करें अपने मित्र के लिये ।

rain-56

वर्षा मंगल तरही मुशायरा

फलक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं

जैसा कि पहले कहा था कि हम हर अंक में दो शायरों को लेंगें । ताकि समय पर मुशायरे का समापन हो सके । इस बार मेरे साथ समस्‍या ये है कि कई सारे लोग मेरे लिये अपरिचत हैं । अपरिचित का मतलब ये कि उनकी शायरी तो उनका परिचय दे रही है लेकिन उनके बारे में अन्‍य जानकारी मेरे पास नहीं है । लेकिन कहा जाता है न कि किसी भी रचनाकारी का असली परिचय तो उसकी रचनाएं ही देती हैं । जब कविता बोलती है तो फिर बाकी चीजों की आवश्‍यकता ही कहां होती है । तो जिनका परिचय मेरे पास नहीं है उनके नाम से ही काम चलाएं । और रचना पर चर्चा करें । 

राजीव भरोल

rbharol3-smaller

राजीव भरोल भारतीय मूल के अमेरिका में निवासरत शायर हैं । अभी सीखने की पहली सीढि़यां चढ़ रहे हैं । लेकिन हौसला बता रहा है कि बहुत जल्‍द ही मंजि़ल के पास होंगे । सिद्धार्थनगर के कवि सम्‍मेलन में डॉ कुमार विश्‍वास ने जो जिक्र किया है वो राजीव के बारे में ही है ।

rain-54

कठिन है राह, बहुत तेज़ भी हवाएं हैं,

सफर में साथ मगर माँ की भी दुआएं हैं.

धरा की प्यास बनी है सबब बरसने का,

फलक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं,

हमारे गाँव में खुशबू बरस गयी अबके,

महक रही है सबा मदभरी फिजाएं हैं.

नहीं मिलेगी मुझे चाह कर भी तन्हाई,

कहीं से दश्त में भी आ रही सदाएं हैं.

दुआ ही अब जो असर कर सके तो कुछ होगा,

तबीब हार चुके बेअसर दवाएं हैं.

वाह वाह वाह । नये खिलाड़ी ने बहुत ही उम्‍दा शेर निकाले हैं । विशेषकर हमारे गांव में वाला शेर तो सुंदर बन पड़ा है ।

डॉ. अजमल खान माहक

डॉ अजमल खान माहक लखनऊ के हैं । लखनऊ का मतलब वो स्‍थान जहां से शायरी को पोषण मिला और जहां से शायरी की परम्‍पराएं चलीं । ग़ज़ल के जो प्रमुख घराने हुए उनमें लखनऊ का अपना अलग स्‍थान है । डॉ अजमल खान की ग़ज़ल बता रही है कि लखनऊ में उनके जैसे लोग अभी भी परम्‍परा की मशाल  उठाए हुए हैं । और ग़ज़ल की रोशनी को चारों दिशाओं में फैला रहे हैं । 

rain-52

धनक बिखेर रहे अब्र क्या फ़ज़ाऐं हैं

फलक पे झूम रहीं सांवली घटाऐं हैं.

गुलो बहार बगीचे हुये दिवाने से

अजीब कैफ मे डूबी हुई हवाऐं हैं .

हुई ज़मीन पे बारिश हुआ ज़माना खुश

खुशी से नाच रहीं आज सब दिशाऐं हैं .

चले भी आइए हम से रहा नही जाता

हसीन यार तुम्हारी सभी अदाऐं हैं.

तुम्‍हीं ने इश्क सिखाया तुम्‍हीं हुये गाफिल

कहो न यार कहाँ हुस्न की वफाऐं हैं.

हमे खबर न हुई और हो गये बेदिल

बताइऐ न हमे क्या हुईं खताऐं हैं .

सितम न कीजिए बेचैन हो रहीं साँसे

हुज़ुर आइए माह्क कि इल्तिजाऐं हैं.

             उर्दू की पारम्‍परिक शायरी जिसकी एक झलक आपने पिछली पोस्‍ट में देखी थी नुसरत दीदी की गज़ल में, उसी का एक और उदाहरण ये ग़ज़ल है । वाह वाह वाह क्‍या शेर निकाले हैं । अजीब कैफ वाला शेर तो आनंद का शेर है । वाह वाह अजमल साहब क्‍या कही है ग़ज़ल ।

तो आज आनंद लीजिये इन दोनों का और इंतजार में रहिये कि अगली पोस्‍ट में कौन कौन आ रहे हैं । कई लोगों ने इस बार के लिये क्षमा मांगी है । कई लोग अभी भी लिख रहे हैं । लिखिये अभी तो बरसात का मौसम बाकी है । हमारे यहां तो अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है । तो दाद देते रहिये इन दोनों को ।

गुरुवार, 15 जुलाई 2010

क्‍या करें हालात बस में नहीं हों तो । खैर देर आयद दुरुस्‍त आयद, आज मध्‍यप्रदेश उर्दू अकादमी की सचिव, बहुत अच्‍छी शायरा और मेरी बड़ी बहन नुसरत मेहदी जी की शानदार ग़ज़ल के साथ आरंभ करते हैं वर्षा मंगल तरही मुशायरा ।

फ़लक पे झूम रहीं सांवली घटाएं हैं

rain-60

 

तरही को लेकर कुछ देर हो गई है । हालांकि अभी भी देश के हर हिस्‍से में मानसून नहीं पहुंचा है, लेकिन क्‍या करें मुम्‍बई में तो सबसे पहले पहुंच गया है सो मुम्‍बई वाले शोर मचाने लगे हैं कि तरही शुरू करो । खैर ये तो होता ही रहता है । इस बार कई सारे नये लोग भी आये हैं तरही में । कुछ पुराने लोग अभी लिखने में लगे हैं शायद । इस बार के तरही को लेकर काफी उत्‍सुकता सभी को है कि इस बार थोड़ा कठिन काम लग रहा है । लेकिन जो ग़ज़लें आई हैं उनको देखने के बाद नहीं लग रहा है कि लोगों ने इसको कठिन मान कर लिखा है । बरसात का आनंद पूरा उठाने का मौका सामने आ गया है । हालांकि सुना ये जा रहा है कि हरियाणा तरफ तो बरसात ने कुछ ज्‍यादा ही आनंद कर दिया है ।

rain-59

इस बार अभी तक जिन लोगों की ग़ज़लें मिली हैं वे ये हैं सर्वश्री गिरीश पंकज, राजीव भारोल, गौतम राजरिशी, कंचन चौहान, तिलक राज कपूर जी, नीरज गोस्‍वामी जी, रविकांत पांडेय, राकेश खण्‍डेलवाल जी, दिगम्‍बर नासवा, अंकित जोशी, जोगेश्‍वर गर्ग, केके, निर्मला कपिला जी, अजमल खान, चैन सिंह शेखावत, देवी नागरानी जी, निर्मल सिद्धू, सुलभ जायसवाल, वीनस केसरी, डा त्रिमोहन तरल, डा आज़म जी, नुसरत मेहदी जी और भभ्‍भड़ कवि भौंचक्‍के । नाम इसलिये दे रहा हूं कि यदि आप भी तरही भेज चुके हैं और इस सूचि में आपका नाम नहीं है तो कृपया फिर से भेज दें subeerin@gmail.com पर । कमेंट में तरही की ग़ज़लें ना लगाएं । जिन लोगों को कानूनी नोटिस भेजे जाने की तैयारी चल रही है कि उनकी तरही ग़ज़ल अभी तक नहीं मिली है उनमें सर्वश्री समीर लाल जी, डॉ सुधा ओम ढींगरा जी, शार्दूला नोगजा जी, अभिनव शुक्‍ल, योगेंद्र मौदगिल जी, प्राण शर्मा जी आद‍ि प्रमुख हैं । यदि इन लोगों ने जल्‍द ही तरही की गज़ल नहीं भेजी तो फिर ग़ज़ल की कक्षाओं की तरफ से हमारा वकील कानूनी कार्यवाही करके इनसे ग़ज़ल वसूल करेगा । यदि ये लोग पढ़ रहे हैं तो संभल जाएं ।

rain-57

तरही का फार्मेट इस बार हम एक दिन छोड़कर दो दो ग़ज़लें लगाएंगे । एक दिन छोड़कर लगाने के पीछे कारण ये है कि दो दिन में दो ग़ज़लों पर चर्चा हो जाये । कृपया अपने कमेंट में उस पोस्‍ट की दोनों ग़ज़लों की चर्चा करें । और कोशिश करें कि अवधि में ही चर्चा हो जाये इससे पहले की दूसरी दो ग़ज़लें सामने आ जाएं । कई बार हम ऐसा करते हैं दो नामों में से जो हमारा परिचित होता है हम उसकी ही चर्चा करते हैं । ऐसा ठीक नहीं लगता । कोशिश ये है कि बरसात जैसे जैसे परवान चढ़े वैसे वैसे हमारा मुशायरा भी परवान चढ़े उस ऊपर वाले से यही कामना करते हुए कि गरज बरस प्‍यासी धरती को फिर पानी दे मौला, चिडि़यों को दाने बच्‍चों को गुड़ धानी दे मौला । मुशायरा प्रारंभ करने के पहले इसी बहर पर अपना एक बहुत बहुत बहुत मनपसंद गीत आपको सुनाना चाहता हूं । गीत के लिये कुछ भी कहने को मेरे पास शब्‍द नहीं हैं ।

वर्षा मंगल तरही मुशायरा

rain-58

पिछले बारे वर्षा मंगल तरही मुशायरे की शुरूआत सुधा दीदी की कविता से की थी । पिछली बार वर्षा का मिसरा था  रात भर आवाज़ देता है कोई उस पार से । और इस बार मेरी इच्‍छा है कि बहुत ही धमाकेदार तरीके से तरही मुशायरे का आगाज़ किया जाये । और उसी कारण मैं इस बार भी अपनी बड़ी बहन की ही ग़जल से शुरूआत कर रहा हूं ।

आदरणीय नुसरत मेहदी जी

DSC_0009

श्रीमती नुसरत मेहदी उर्दू अकादेमी के सचिव के पद पर है, आप उर्दू की लेखक होने के साथ-साथ शायरी में भी जानी जाती है। इसके अलावा समाज सेवा और अदबी तन्जीमों से जुड़ी हुई है। उन्हौने कहानियां लिखी, ड्रामें लिखें, और शेर कहें इसमें भी शायरी को इम्तियाज़ी हैसियत हासिल हुई है। हिन्दुस्तान के कई शहरों में मुशायरों और सेमीनारों के ज़रिये भोपाल शहर की नुमाइंदिगी कर चुकी है। इन दिनों आपकी तीन ग़ज़लें काफी चर्चित हो रही हैं । ख़त हवा में उड़ा दिया है क्‍या, तो इतिहास बनाने वाली ग़ज़ल है । एक सुप्रसिद्ध शायर द्वारा ये कहे जाने पर कि 45 साल से कम की शायराएं अपनी खुद की ग़ज़लें नहीं पढ़ती हैं उन्‍होंने एक तीखी ग़ज़ल कही है आप शायद भूल बैठे हैं यहां मैं भी तो हूं । आपका एक शेर जो डॉ कुमार विश्‍वास तक ने कहा कि ये अद्भुत शेर है हर कोई देखता है हैरत से, तुमने सबको बता दिया है क्‍या । पिछले दिनों पाकिस्‍तान सहित खाड़ी के देशों की अपनी यात्रा में खूब लोकप्रियता हासिल करके लौटी हैं । इन सबके अलावा ये परिचय कि मेरी बड़ी बहन हैं । पहले उनका एक बहुत मीठा गीत जो मेरा मनपसंद है जिसे पांच साल पहले मैंने अपने ही संचालन के किसी मंच पर पहली बार सुना था ।

rain-36

ग़ज़ल

धुंए में डूबी हुई दूर तक फि़ज़ाएं हैं

ये ख्‍़वाहिशों की सुलगती हुई चिताएं हैं

ये अश्‍क और ये आहें तुम्‍हारी याद का ग़म

ये धड़कनें किसी साइल की बद्दुआएं हैं

(साइल : प्रार्थी)

ए ख़ुद परस्‍त मुसाफि़र तेरे तआकुब से

रवां दवां मेरे एहसास की सदाएं हैं

( तआकुब : पीछा करना, रवां दवां : प्रवाहित)

तिरी निगाहे करम की हैं मुंतजि़र कबसे

झुकाये सर तिरे दर पर मिरी वफ़ाएं हैं

( मुंतजि़र : प्रतीक्षारत )

गुलाब चेहरे हैं  रोशन तमाज़तों के यहां

सरों पे उनके रवायात की रिदाएं हैं

( तमाज़त : धूप की गर्मी, रिदा - चादर )

है कैसा दौर के फ़न और क़लम भी बिकने लगे

हर एक सिम्‍त मफ़ादात की हवाएं हैं

( मफादात : लाभ का बहुवचन)

अजीब रंग है मौसम का इस बरस नुसरत

तपिश के साथ बरसती हुई घटाएं हैं

वाह वाह वाह । क्‍या शानदार शुरूआत हुई है मुशायरे की । क्‍या ग़ज़ब के शेर निकाले हैं । उफ ( गौतम से उधारे ले रहा हूं ) । वैसे तो किसी एक शेर की तारीफ करना दूसरे के साथ अन्‍याय होगा लेकिन फिर भी मेरे मन को तो भाया है तिरी निगाहे करम की हैं मुंतजि़र कबसे । अहा अहा आनंद ही आ गया । तो आप सब भी लीजिये आनंद इस सुंदर ग़ज़ल का । और चलने दीजिये मुशायरे को । परसों दो नई ग़ज़लों के साथ हाजिर होता हूं ।

सूचना : सुख़नवर पत्रिका का नया अंक आ गया है उसे पढ़ने के लिये यहां जायें ।

सूचना : भभ्‍भड़ कवि भौंचक्‍के  का कहना है कि जिन लोगों को काफिया ढ़ूंढने में समस्‍या आ रही है वे उन से संपर्क कर सकते हैं क्‍योंकि उनके पास 70 काफिये हो चुके हैं ।

सूचना - भ. कवि. का कहना है कि वे इस बार कुछ नया करने वाले हैं ।

सोमवार, 5 जुलाई 2010

फ़लक पे झूम रहीं सॉंवली घटाऍं हैं, इस बार का तरही मिसरा लोगों को कुछ कठिन लग रहा है, मगर सच ये है कि चार पांच ग़ज़लें तो मिल चुकी हैं ।

WomanintheRain

वैसे तो मैंने कहा था कि आने वाली दो पोस्‍टें लंबित रहेंगीं लेकिन अब हुआ ये है कि तरही को लेकर ग़ज़लें मिलनी प्रारंभ हो गईं हैं तो अब ऐसा लग रहा है कि तरही को लेकर काम चालू हो जाना चाहिये । इस बीच हमारे इलाके में अच्‍छी खासी बरसात हो चुकी है । इतनी कि एक बार तो बिजली को अपने से ठीक सौ मीटर की दूरी पर गिरते देखने का अनुभव भी हो चुका है । रात भर बूंदें यादों की तरह बरस रही हैं । और माहौल बन चुका है । तरही का भी माहौल बन चुका है । इस बार काफी ऐसे लोगों की भी ग़ज़लें आ रही हैं जो कि स्‍थापित हैं तथा बाकायदा माने हुए शायर हैं ।

Rain_640

पहले तो ये कि कई लोगों को कहना है कि इस बार की तरही कहर काफी मुश्किल है और साथ में रदीफ में जो बहुवचन आ रहा है वो भी परेशान कर रहा है क्‍योंकि हैं  करना है । एक बारगी तो मुझे भी लगा कि सचमुच ही परेशानी वाला है । लेकिन सिद्धार्थ नगर की यात्रा के दौरान जब नुसरत दीदी को ये मिसरा बताया तो उन्‍होंने सिद्धार्थ नगर से भोपाल से वापस के दौरान ग़ज़ल पूरी भी कर दी । तिस पर भी ये कि मतला तो इतना अच्‍छा बना है कि अभी आप सब को सुनाने की इच्‍छा हो रही है । लेकिन तरही की मर्यादा के चलते अपनी इच्‍छा पर नियंत्रण रखना पड़ रहा है । फिर उसके बाद कई लोगों की ग़ज़लें और भी मिल गईं तथा बहुत अच्‍छी मिलीं तो लगा कि नहीं उतना मुश्किल भी नहीं है जितना कि सोचा जा रहा था । डॉ आज़म जी से जब मैंने कहा कि क़ाफिये तो लगभग सभी ग़ज़लों के एक से ही रहेंगें तो उन्‍होंने मुझे ऐसे ऐसे क़ाफिये सुनाये के सुन कर मैं भी दंग रह गया । आम क़ाफियों से हट कर ढेर सारे क़ाफिये । तो लगा कि नहीं इस बार का मिसरा, रदीफ, काफिया सब ही रवानगी में हैं और बहर तो अपने आप में है ही बहती हुई ।

rain-2

कुछ लोगों ने जानना चाहा है कि क्‍या पूरी ग़ज़ल ही बरसात पर लिखनी है । वैसा तो कुछ नहीं है लेकिन यदि आप लिखना चाहें तो उसका भी स्‍वागत है । इन दिनों एक ही विषय पर पूरी ग़ज़ल कहने का रिवाज़ चल भी रहा है । तो यदि आप पूरी की पूरी ग़ज़ल ही वर्षा को समर्पित करना चाहते हैं तो वैसा भी कर सकते हैं । नहीं करना चाहें तो किसी भी एक शेर में वर्षा के मिसरे की गिरह बांध दें । जहां तक क़ाफियों का सवाल है तो क़ाफिये तो बहुत से हैं । उर्दू के साथ साथ यदि आप हिंदी में आएंगें तो कई बहुत ही सुंदर काफिये आपको मिलेंगें । हिंदी में तो शेर भी बहुत ही अच्‍छे बन रहे हैं । कुछ लोगों का कहना है कि दूसरे रुक्‍न में जो दो लघु का दोहराव हो रहा है वो कुछ परेशानी में डालने वाला है लेकिन सच तो यह है कि वही तो इस बहर का सौंदर्य है । वैसे गौतम ने एक ऐसा गीत ( वास्‍तव में ग़ज़ल ही है ) ढूंढ़ कर निकाला है जो न केवल इस बहर पर है बल्कि उसके क़ाफिये भी यही हैं जो हमारी तरही के मिसरे में हैं । तो यदि दिक्‍कत आ रही है तो इस गीत का सुन लें ।

फिल्‍म आज और कल का ये गीत ( ग़ज़ल) है । इसे रफी साहब ने बहुत ही मस्‍ती के साथ गाया है । 1963 में आई इस फिल्‍म में अशोक कुमार, सुनील दत्‍त और नंदा जैसे कलाकार थे । रवी जी का संगीत और साहिर साहब के बोल थे । ये वादियां ये फ़ज़ाएं बुला रहीं हैं तुम्‍हें, ये गीत तो मानो मदहोश करने वाला ही गीत था । इसके अलावा इसमें एक और गती बहुत ही सुंदर था जिसे रफी साहब और आशा जी दोनों ने ही गाया था । गीत था मुझे गले से लगा लो बहुत उदास हूं मैं, ये गीत भी हमारी इसी बहर पर है । बस फर्क ये है कि ये गीत ही है क्‍योंकि इसके अंतरों में तीन पंक्तियां हैं । ये गीत भी मानो दर्द की इन्‍तेहा का गीत है इसे भी इसलिये सुन लें कि ये भी तो हमारी बहर पर ही है ।

कई लोग कहते हैं कि आदरणीय राहत इन्‍दौरी जी का अधिकतम काम इसी बहर में है । दरअसल में इस बहर की विशेषता ही ये है कि आपको यदि ये पसंद आ गई तो फिर आप घूम घूम कर इसी पर लिखते हैं । जैसे साहिर साहब ने एक ही फिल्‍म में दो गीत इसी बहर पर लिख दिये । ये बहर दिमाग़ में इस प्रकार से सेट हो जाती है कि आप फिर कई कई ग़ज़ले इसी पर लिख डालते हैं । तो चलिये लिख डालिये इससे पहले कि बरसात का ये सुहाना मौसम बीत जाये ।

rain-4

लटेरी का मुशायरा : लटेरी में मध्‍यप्रदेश उर्दू अकादमी के मुशायरे में जाना हुआ । मुझे लगता है कि पिछले कवि सम्‍मेलन की जो गांव में हुआ था उसकी पूरी रपट नहीं दे पाया हूं । खैर आज तो लटेरी की बात । हाल का कार्यक्रम था और हाल पूरा का पूरा भरा हुआ था । मंच पर दिग्‍गज नाम भी थे और स्‍थानीय शायर भी थे । कार्यक्रम प्रारंभ होते ही सभी शायरों की हालत खराब । कारण , कारण ये कि श्रोता किसी बिगड़ैल घोड़े की तरह किसी भी शायर को सवारी नहीं करने दे रहे थे । जो आ रहा उसी को हूट करके वापस मंच पर पहुंचा देते थे । जैसा कि होता है कि हर जगह पहले स्‍थानीय शायर पढ़ते हैं और फिर उसके बाद आमंत्रित शायर । जो हूट हो रहे थे वे सारे स्‍थानीय ही थे । मगर उनको देख कर आमंत्रितों का पसीना छूट रहा था । एक बार तो ये भी हुआ कि हूट करता हुआ एक श्रोता आया और शायर का हाथ पकड़ कर उसको वापस मंच पर बैठा गया । मगर स्‍थानीय शायर भी ऐसे ऐसे कलेजे के थे कि बावजूद पूरी हूटिंग के वे डट कर पढ रहे थे । किसी को कुछ नहीं सुना रहा था कि वे क्‍या पढ़ रहे हैं लेकिन पढ़ फिर भी रहे थे । मैंने अनुमान लगाया कि इस प्रकार के श्रोता या तो हास्‍य से मानते हैं या देशभक्ति से । बस वही टोटका चला दिया और अपनी बारी आने पर देशभक्ति के छंद मुक्‍तक पेल दिये । ताली वाह वाह फिर से पढि़ये बटोर कर अपने राम वापस मंच पर अपनी इज्‍जत के साथ आ गये । हालांकि बाद में आमंत्रित शायरों को खूब मन से सुना गया । लेकिन स्‍थानीय को उसी प्रकार हूटिंग के साथ सुना गया । बाद में पता चला कि स्‍थानीय का वे यही हाल करते हैं । मुशायरा खत्‍म होने तक भारी बरसात भी शुरू हो गई थी । हम लोग बाहर अपनी गाड़ी में बैठने आये तो कड़कड़ा कर हमसे पचास से सौ मीटर की दूरी पर बिजली गिरी । हम सब स्‍तम्भित रह गये । उफ क्‍या धमाका था और क्‍या चमक थी उसमें । केवल पचास मीटर की दूरी ने हमको बचा दिया । वरना तो हम भी पेड़ के नीचे ही खड़े थे । खैर ये भी अपनी ही तरह का अनुभव था । ( मुझे याद आ गया व्‍यंग्‍य सम्राट जनाब मुश्‍ताक़ अहमद यूसुफ़ी साहब के अद्भुत उपन्‍यास खोया पानी में वर्णित धीरज गंज का पहला और आखिरी मुशायरा । इसको पढ़कर मैं जीवन में सबसे ज्‍यादा हंसा और आज भी हंसता हूं । विशेष कर उन पंक्तियों पर कि मुशायरों के इतिहास में ये पहला मुशायरा था जो श्रोताओं ने लूट लिया था । )

rain-3

ग़ज़ल का सफर पर नई पोस्‍ट लगा दी है आप लोगों की बहुत शिकायत थी उसको लेकर । इस बार जुजबंदी करके रुक्‍न बनाने की तकनीक वहां पर बताई है । तथा दो रुक्‍न बनाना भी बताया है । इस बारे पांच मात्रिक रुक्‍न बनाये हैं अगली बार सात मात्रिक रुक्‍न बनाएंगें ।

तो जल्‍दी से तरही भेजिये और इंतजार कीजिये बरसाती ग़ज़लों से भरे तरही मुशायरे का ।

परिवार