शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

होली का रंग बनाने के लिये नज़ीर अकबराबादी का पूरा गीत पढि़ये, ये पूरा सातों छंद के साथ आपने कहीं नहीं पढ़ा होगा । जब फागुन रंग झकमते हों तब देख बहारें होली की

nazeer1

जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की।
और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की।
परियों के रंग दमकते हों तब देख बहारें होली की।
ख़ूम शीश-ए-जाम छलकते हों तब देख बहारें होली की।
महबूब नशे में छकते हो तब देख बहारें होली की।।

हो नाच रंगीली परियों का, बैठे हों गुलरू रंग भरे।
कुछ भीगी तानें होली की, कुछ नाज़-ओ-अदा के ढंग भरे।
दिल फूले देख बहारों को, और कानों में अहंग भरे।
कुछ तबले खड़कें रंग भरे, कुछ ऐश के दम मुंह चंग भरे।
कुछ घुंगरू ताल छनकते हों, तब देख बहारें होली की।।

सामान जहां तक होता है इस इशरत के मनसूबों का ।
वह सब सामान मुहैया हो और बाग़ खिला हो खूबों का।
हर आन शराबें ढलती हों और ठठ हो रंग के डूबों का ।
इस ऐश मज़े के आलम में इक गोल खड़ा महबूबों का ।
कपड़ों पर रंग छिड़कते हों, तब देख बहारें होली की ।।

गुलज़ार खिलें हों परियों के और मजलिस की तैयारी हो।
कपड़ों पर रंग के छीटों से खुश रंग अजब गुलकारी हो।
मुँह लाल, गुलाबी आँखें हो और हाथों में पिचकारी हो।
उस रंग भरी पिचकारी को अंगिया पर तक कर मारी हो।
सीनों से रंग ढलकते हों तब देख बहारें होली की।

इस रंग रंगीली मजलिस में वह (###) नाचने वाली हो ।
मुंह जिसका चांद का टुकड़ा हो और आंख भी मय की प्‍याली हो ।
बदमस्‍त बड़ी मतवाली हो हर आन बजाती ताली हो।
मयनोशी हो, बेहोशी हो, (###) की मुंह में गाली हो ।
(###) भी (###) बकते हों, तब देख बहारें होली की ।।

और एक तरफ़ दिल लेने को, महबूब भवइयों के लड़के।
हर आन घड़ी गत फिरते हों, कुछ घट घट के, कुछ बढ़ बढ़ के।
कुछ नाज़ जतावें लड़ लड़ के, कुछ होली गावें अड़ अड़ के।
कुछ लचके शोख़ कमर पतली, कुछ हाथ चले, कुछ तन फड़के।
कुछ काफ़िर नैन मटकते हों, तब देख बहारें होली की।।

ये धूम मची हो होली की, ऐश मज़े का झक्कड़ हो।
उस खींचा खींची घसीटी पर, भड़वे खन्दी का फक़्कड़ हो।
माजून, रबें, नाच, मज़ा और टिकियां, सुलफा कक्कड़ हो।
लड़भिड़ के 'नज़ीर' भी निकला हो, कीचड़ में लत्थड़ पत्थड़ हो।
जब ऐसे ऐश महकते हों, तब देख बहारें होली की।।

20 टिप्‍पणियां:

  1. मस्त ढोलक की थाप पर गाने लाय्क गीत...! और वीर जी तो क्या खूबसूरत लग रहे है माशाअल्लाह...!

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. कौन वीर जी किसके बीर जी । कंचन किस को वीर जी कह रही हो ऊपर वाले को कि नीचे वाले को ।

    जवाब देंहटाएं
  4. Superb!!
    रंगीन !!
    ...और कंचन के वीर जी... वह तो संगीन ...:):)

    जवाब देंहटाएं
  5. हा!हा!हा!:)
    ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं है...जो भी कहेगा उसका भी नंबर आएगा,जो नहीं कहेगा उसका भी नंबर आएगा...देखते है आगे आगे होता है क्या...??
    नजीर अकबराबादी जी की दुर्लभ आखिरी तीन छंद पढ़कर मजा आगया...पर होली पर तो गुरुदेव..(###)का मतलब दे देते -:)
    बहन कंचन के वीरजी संबोधन पर तनिक कन्फ्यूजिया गए है हम...!होली पर वैसे ही दिमाग पर ताले लग रहे है...कोई बताएगा या क्लोर्मिंट के विज्ञापन की तरह कहेगा कि दुबारा मत पूछना!

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रणाम गुरु देव ,
    ब्लॉग पर मौसम तो पूरी तरह से होली विशेष लग रहा है !अकबराबादी का यह पूरा गीत दुलभ गीतों में शुमार है ! पारी बिटिया की फोटो खूब है ! और आप तो हा हा हा !
    मगर शुक्र है उसके निचे की तस्वीर किसी से पुर्णतः मेल नहीं खा रही वाराna क्या से क्या हो जाता ... पहली वाली से ये वाली अछि लग रही है मुझे भी :):):)
    तरही ................
    माहौल खूब बनाया है गुरु जी आपने ... दिनों बाद आपका लौटना सदमे के बाद अच्छा लग रहा है ...
    खुश हूँ ... :)

    आपका
    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  7. गुरु जी प्रणाम
    आज से ही होली के पुराने पुराने गाना बजाना शुरू किया है
    (सुनना के जगह बजाना इस लिए कह रहा हूँ के होली का गाना खुद के साथ साथ अगल बगल वाले भी सुनते है :))
    और आज ही पूरा मूड बन गया होली का दोस्तों से भी पूछ डाले का आयोजन होना है इस साल ...

    और फिर जब आपका ब्लॉग खोला तो यहाँ भी पूरा होलीमय माहौल बना हुआ है

    नजीर साहब को आज पहली बार पढ़ा है क्योकी गजल के अलावा मझे किसी और छंद से विशेष लगाव नहीं रहा और गजल के बाद केवल नई कविता और दोहे ही पसंद है शायद यही वजह है के वो विशेष चिन्ह (####) समझने में दिक्कत महसूस हो रही है
    (अब इ तो आपै बता सकते है के इहाँ का रहा :)

    मुझे मकर संक्रांति और होली का विशेष इंतज़ार रहता है क्योकि इस दिन पूरा दिन पतंगबाजी होती है और पिछले साल से एक और बात जुड गई है होली के साथ और वो है तरही मुशायरा

    आज मैंने देखा के सुबीर संवाद सेवा को फालो करने वालों के संख्या बढ़ कर १२१ हो गई और सच कहता हूँ बहुत अच्छा लगा के लोग गजल और इस ब्लॉग से खुद को जोड़ रहे है

    रही बात पहेली के तो हमने तीन अंतर निकाल लिया है अब तो कल तक शायद फोटो भी बदल जाये इस लिए हम खुद को विजेता घोषित भी खुदै कर लेते है अब आपको का कास्ट दे और जिन किसी बंधू को आपत्ती हो सीधा सुप्रीम कोट का घंटा बजा सकता है हमें कोई आपत्ती ना होगी
    हाँ तो तीन अंतर इ है के .
    खोते जी के नाक कान और आंखी जियादा सुन्दर है (अब कोई इ ना पूछ बैठय कि खोता कौन ऊपर या नीचे ,,,हा हा हा )

    मज़ा आय गवा ...अरे जब अपन बारी आयी तब देखा जाई.,,, का लोगन हमाँर घोती ना खिचिहें का, अब हम तो रहबे टुन्न तो हमका का पता चली कि कौन धोती फाड़े रहा कौन चड्ढी.
    इ खातिर जब भर होस में हय सब के मट्टी पलीद कर देई है के ने....... हां नहीं तो

    :()वीनस

    जवाब देंहटाएं
  8. ब्लॉग में सबसे ऊपरे लिख दिया गवा है कोई बुरा ना माने, जून बुरा मानी उका उठाय के ब्लॉग से बाहर फेक दिया जाई

    और कोई वीनस के बुरा तो मंबई ना करेव काहे केकेकेकेकेके अब हम तो ना रुकबै और ना कोई रोक सकत है आउर जौन रोके चाहै, जो कर सकए कर के देख ले

    हा हा हा हा हा हा
    बुरा ना मानो होली है
    हा हा हा हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  9. इससे बेहतर शुरुआत और क्या हो सकती थी होली की???

    जवाब देंहटाएं
  10. होली की बधाई , .मौज आई !
    पर , ऐसा क्या है है साहब कि 'ये सातों छन्द एक साथ कहीं नहीं पढ़े होंगे' ऐसा आपको लिखना पड़ा , यह कोई अप्राप्य या दुर्लभ चीज नहीं है> नज़ीर ग्रंथावली में सब उपलब्ध है और नज़ीर ग्रंथावली सहज सुलब.
    हो सकता है यह होली की तरंग का एक रंग हो>
    इस होलॊ के कुछ अंतरे छाया गांगुली ने बेहद सधे स्वर में गाया है . वह नेट पर आसानी से उपलब्ध भी है.
    बाकी सब ठीक !
    होली की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह इधर भाई होली मना रहा है और उधर बहन सो रही है । फोतो मे आप इतने सुन्दर हो गये हैं। चार नो वाली तस्वीर बहुत सुन्दर है लगता है भाभी ने खूब मेहनत की है --- तभी तो बन पाये हैं-------- हा हा हा { शायद कंचन को भी यही तस्वीर पसंद आयी है} आगे डैश कर दिया । ब्लाग भी क्या सजाया है होली के रंगों जैसा। छंद आदि तो जानती नही मगर नजीर अकबराबादी जी के गीत ने मन होली के रंग जैसा कर दिया । नही तो आज नीँद ही नही खुल रही थी। बस तरही का इन्तज़ार है अब । होली की बहुत बहुत बधाई। आपको भी और आपके परिवार को ,शिवना प्रकाशन परिवार को और सभी पाठकों को।

    जवाब देंहटाएं
  12. होली की स्वागत में यह खूबसूरत गीत....बढ़िया लगा.....

    जवाब देंहटाएं
  13. गुरु जी ब्लॉग को क्या झकास होली का रंग दिया है वाह क्या गाने हैं ,क्या चेहरे हैं जवाब नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह गुरुदेव ... होली का रंग और होली का स्वांग ..... बस भांग की कमी रह गयी ....
    रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे ...

    जवाब देंहटाएं
  15. अहा ! सुबीर साहब क्या नायाब नज़ीर पेश की साहब। बामौका-बावक्‍त। बहुत मज़ा आ गया जी। बहुत आभार इस सुन्दर होली गीत को पढ़वाने और सुनवाने के लिए।
    हाँ मगर इस बात से हमारा इत्तेफ़ाक़ नहीं कि सातों छंदों के साथ आपने कहीं नहीं पढ़ा होगा ?
    मुआफ़ कीजिए हमने तो पढ़ा है जी। हा हा
    आपके बलाग़ पर।

    जवाब देंहटाएं
  16. कल से हँसे जा रहा हूँ। प्लीज गुरुदेव तस्वीर की एक प्रति मुझे भेज दें...और अनुजा को कोई उल्झन नहीं है। नीचे वाला ही है उसका वीर जी।

    नज़ीर साब का ये छंद तो उफ़्फ़्फ़ और उन सेंसर्ड शब्दों के तनिक खुलासे के लिये शुक्रिया...शुक्रिया...शुक्रिया। इस बार के फाग में मेरा गाया हिट होने वाल है। आखिरी छंद नोट कर लिया है।

    जवाब देंहटाएं
  17. आनंद आ गया गुरूदेव! पूरा पढ़ने के बाद तो बस यही निकलता है मुंह से-

    को तुम तात कहां ते आये
    मोहि परम प्रिय वचन सुनाये

    खूब रंग जमा है होली का!!...गोरिया के पातर बंहिया, चूड़िया लाले लाल.....होली गीत याद आने लगे हैं!!!

    जवाब देंहटाएं
  18. ब्लॉग का रंगीन कलेवर, गुरूजी आप तो पूरी तरह होलिया गए.
    नजीर अकबराबादी के होली गीत ने समूचा आसमान रंगीन कर दिया है.

    शुरुवात बेहतरीन है... जो यहाँ डुबकी नहीं लगाएगा घाटे में रहेगा.

    जवाब देंहटाएं

परिवार