इस आयोजन की भव्यता पहले बब्ब्ल गुरू जी के ब्लाग पर देख चुकी हूँ। आपके ब्लाग पर इस आशा से आयी थी कि आपने जो सुनाया उसे सुन सकूँ। सच कहूँ मुझे बहुत गुस्सा आया कि आपने वो तो सुनाया नही जिस की सब ने तालियाँ बजा कर तारीफ की? मै ऐसे मानने वालों मे नही हूँ इतना अभी से जान लोगे तो अच्छा रहेगा। अगर हमे उस मंच पर बोली गयी अपनी रचना नही सुनाओगे तो नाराज़ हो जाऊँगी। अपने छोटे भाई पर इतना तो हक बनता है ना? बहुत अच्छी लगी तस्वीरें। बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद।
सीहोर के इस ऐतिहासिक कवी सम्मलेन के लिए दिल से बहुत बधाई गुरु जी आप सभी को ... बब्लू गुरु जी द्वारा ली गयी तस्वीरें कमाल की होती हैं !
जवाब देंहटाएंअर्श
वाह! ये तो काफ़ी बढिया आयोजन था……………बहुत अच्छा लगा देखकर्……………आपको बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंछायाचित्र पहले ही देख लिये थे! मैं तो सोच रहा था कि ,वीडियो या औडियो मिलेगा खैर, शायद बाद में!
जवाब देंहटाएंhurre
जवाब देंहटाएंmazaa aa gayaa :)
बहुत अच्छी तस्वीरें हैं.. आपने जो कवितायेँ पढ़ी वे भी पढ़ने आ सुनने मिल जातीं तो और भी अच्छा होता.
जवाब देंहटाएंइस आयोजन की भव्यता पहले बब्ब्ल गुरू जी के ब्लाग पर देख चुकी हूँ। आपके ब्लाग पर इस आशा से आयी थी कि आपने जो सुनाया उसे सुन सकूँ। सच कहूँ मुझे बहुत गुस्सा आया कि आपने वो तो सुनाया नही जिस की सब ने तालियाँ बजा कर तारीफ की? मै ऐसे मानने वालों मे नही हूँ इतना अभी से जान लोगे तो अच्छा रहेगा। अगर हमे उस मंच पर बोली गयी अपनी रचना नही सुनाओगे तो नाराज़ हो जाऊँगी। अपने छोटे भाई पर इतना तो हक बनता है ना? बहुत अच्छी लगी तस्वीरें। बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद।
जवाब देंहटाएंसुन्दर आयोजन, अतिशय बधाई।
जवाब देंहटाएं