शुक्रवार, 27 नवंबर 2009

फिर कुछ आनंद के पल जुड़े हैं, कल गौतम राजरिशी और संजीता की शादी की वर्षगांठ है, रविकांत पांडे के आंगन में गत रविवार को एक नन्‍हीं परी का आगमन हुआ, बधाई, बधाई

वीनस का मेल मिला है कि ग़ज़ल की कक्षाएं क्‍यों बंद हैं । मेरे विचार में ग़ज़ल की कक्षाएं अभी भी चल रही हैं और अभी जो चल रहा है वो अभ्‍यास कार्य चल रहा है । तरही के माध्‍यम से अभ्‍यास किया जा रहा है और उसी दौरान ही सीखा भी जा रहा है । चूंकि काफी कार्य हो चुका है बहरों को लेकर इसलिये अब अभ्‍यास करना जरूरी है । तरही के माध्‍यम से वहीं लिखते समय सीखने की एक प्रक्रिया होती है । ये जो प्रक्रिया होती है इसके द्वारा काफी कुछ सीखने को मिल जाता है । ग़लतियां पता चलती हैं और दूसरों ने क्‍या अच्‍छा किया ये जानने को मिलता है । इस बार फिर से जो नये साल का तरही होने को है उसमें एक बिल्‍कुल नयी बहर दी जायेगी । और तरही के दौरान ही उस बहर के बारे में काफी जानकारी दी जायेगी ।

RuzeBuket0013web gautam-mrs&mr[3]  RuzeBuket0013web

गौतम राजरिशी और संजीता  इन दोनों के विवाह की कल 28 नवंबर को वर्षगांठ है । ये तो मुझे मालूम है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया है किन्‍तु बाकी की कथा मुझे नहीं मालूम । चूंकि अनुज है इसलिये मर्यादाओं के चलते पूछ भी नहीं सकता । संजीता से पिछले दिनों कई बार बात हुई । और ये ज्ञात हुआ कि गौतम बहुत सौभाग्‍यशाली है कि उसे एक बहुत ही समझदार और धैर्यवान जीवन साथी मिला है । गौतम के बारे में ये मैं जानता हूं कि उसे ये पता है कि रिश्‍तों का क्‍या अर्थ होता है । जीवन में जो भी रिश्‍तों का अर्थ समझ जाता है वो हर क्षण का आनंद लेता है । गौतम रिश्‍तों और वस्‍तुओं में अर्थ समझता है जानता है । ये दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं ।

3

और नन्‍हीं तनया इस पूरक का फल है ।  गौतम और संजीता  इन दोनों को बहुत बहुत शुभकामनाएं इस गाने के माध्‍यम से 

5be33cbb47ad8d81cc21f8dc13bfc214 P2130723 5be33cbb47ad8d81cc21f8dc13bfc214

विकांत पाण्‍डे और बहूरानी  आनंदित हैं क्‍योंकि उनके घर एक नन्‍हीं परी का आगमन पिछले शनिवार अर्थात 21 नवंबर की रात्रि को हुआ है । रवि के लिये वर्ष 2009 सुखद रहा है क्‍योंकि इसी वर्ष विवाह हुआ और इसी वर्ष नन्‍हीं का आगमन भी हुआ है । समाचार ये है कि मां और बेटी दोनों ही स्‍वस्‍थ हैं तथा दोनों का घर आगमन हो चुका है । बधाइयां हो ढेर सारी । कंचन बुआ सबसे पास में हैं सो वे जाकर हम सबकी तरफ से बधाइयां प्रतयक्ष में देने का और नन्‍हीं परी को सबकी तरफ से आशीर्वाद देने का कार्य संभलें । ( बस ये डर है कि इन सबमें वो नन्‍हीं भी बुआ की तरह से बातूनी न हो जाए ) दोनों को बधाइयां इस गाने के माध्‍यम से ।

और अंत में ये कि दीपावली का तरही मुशायरा चूंकि एक आनंद का पर्व था सो उस मुशायरे में कोई हासिले मुशायरा छांटने का काम नहीं किया जा रहा है । सबने दीपावली को लेकर काम किया था और बहुत ही अच्‍छा किया था । अब जो तरही होना है वो होना है नये साल को लेकर । और उसके लिये बहर भी सोच ली है कि अभी तक मुतकारिब बहर पर बहुत काम नहीं हुआ हे सो इस बार का मिसरा बहरे मुतकारिब पर ही होगा । मिसरा बनाने का काम चल रहा है और नये साल के स्‍वागत पर ही कोई मिसरा बनाया जायेगा । बहरे मुतकारिब मुसमन सालिम पर यदि आपके मन में कोई मिसरा स्‍वयं का बनाया हुआ हो तो भेजें । चूंकि हम स्‍थापित ग़ज़लों के मिसरे लेना बंद कर चुके हैं इसलिये अपने बनाये हुए मिसरे ही भेजें । बहरे मुतकारिब के बारे में आप जानते ही होंगें कि ये 122 या फऊलुन के स्‍थायी वाली बहर है । बहर का एक लोकप्रिय गीत मुहब्‍बत की झूठी कहानी पे रोये  या नमामी शमीशान निर्वाण रूपं है । 122 के स्‍थायी वाली बहर है सो मुसमन सालिम में 122-122-122-122 का विन्‍यास होगा । तिस पर ये कि नये साल के आगमन या स्‍वागत की बात हो । पुराने साल के विदा की बात हो, जीवन की बात हो, दर्शन की बात हो । आपके भेजे हुए मिसरों में से ही एक मिसरे को तरही के लिये चयन किया जायेगा । उदाहरण के लिये मिसरा कुछ यूं हो सकता है नया साल द्वारे पे आकर खड़ा है ।

25 टिप्‍पणियां:

  1. सब से पहले बहादुर बेटे गौतम राज रिशी और सजीता को बहुत बहुत बधाईयां ढेरों आशीर्वाद इनकी जोडी सदा योँ ही हंसती मुस्कुराती रहे।िनकी बगिया के फूल को भी बहुत बहुत आशीर्वाद ये फूल पूरी दुनिया मे अपनी खुश्बू बिखेरे। तो इस शुभावस्र पर जिसने जलेबियाँ खानी हों वो मेरे यहाँ आ सकता है। इनके पूरे परिवार को भी शुभकामनायें
    रविकान्त पाण्डेय जी और आनन्दिता को भी बहुत बहुत मुबारक्वाद ढेरों आशीर्वाद बेटी के आगमन पर नन्हीं बिटिता को भी आशीर्वाद। आपके तरही मुशायरे के इन्तज़ार मे मैं भी हूँ लिख सकी तो मेरी भी रचना शामिल करनी पडेगी। आपकी बधाईयां पा कर मुझे बहित खुशी हुयी धन्यवाद और बहुर बहुत आशीर्वाद्

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे वाह गुरुदेव इतनी खुशिया एक साथ एक ही पोस्ट में...हुर्रे...अपनी तो दिवाली मन गयी जैसे...गौतम और संजीता को शादी की वर्ष गाँठ की और रवि को घर पर आयी नन्हीं लक्ष्मी स्वरूप बिटिया की बहुत बहुत बधाई...सब यूँ ही हँसते खेलते खुश रहें ये ही कामना करता हूँ...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रणाम गुरु जी,
    वीनस का मेल आया अच्छा रहा वो तो कई दिनों से गायब ही हो गया था, तरही मुशायेरे का इंतज़ार रहेगा जिसकी जरिये काफी सीखने को मिलेगा.
    गौतम भैय्या और संजीता भाभी को शादी की वर्षगाँठ पे बहुत बहुत शुभकामनायें और तनया को ढेर सारा प्यार.
    रविकांत जी और भाभी को नन्ही परी की बहुत बहुत बधाइयाँ.
    कंचन दीदी मेरी तरफ से भी प्रतक्ष्य बधाई दे आना.

    जवाब देंहटाएं
  4. गुरु भाई गौतम भाभी जी को शादी की सालगिरह पे इस अदना के तरफ से भी
    ढेरो बधाईयाँ और शुभकामनाएं... इश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ के यह
    जोड़ी हमेशा हमेशा बनी रहे... आमीन... और प्यारी बिटिया तनया
    जो मुझे बहुत प्यारी है ... इसे मेरे तरफ से ढेरो प्यार ...
    रविकांत जी और भाभी जी को भी बहुत बहुत बधाईयाँ इस सरस्वती के आगमन पे
    के आगमन पे सरस्वती इसलिये के इसके आते ही उनकी कलम जो
    कहर बरपा रही है वो कहने लायक नहीं है शब्दों में ... इस दोनों दम्पति को
    मेरे तरफ से ढेरो बधाईयाँ और शुभकामनाएं.... गाने तो सुन नहीं पाया हूँ अभी
    मगर सुनकर फिर से आता हूँ....
    अगर बातूनी बहना शादी से लौटें तो उनको तो जाना ही होगा हमारे
    सभी के तरफ से बधाईयाँ लेकर रवि भाई के घर निशंदेह ....
    मगर सोच रहा हूँ मिठाईयां कहाँ हैं... काजू की कतली..?????

    हाँ गुरु देव उस दिन हमारी बात हो ही रही थी वीनस के बारे में
    उसके बारे में सुनकर सुखद अनुभूति हुई है ... बधाई उसे भी

    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  5. chupake se aataa hu, bahut kuchh padhh jaataa hu, aaj likhane se apne aap ko rok nahi payaa..karan bhi he goutamji ke vivaah ki saalgirah..
    kisi guruvar dvara apne shishyo yaa kahu anujo ke sandarbh me likhanaa shishyo ka sabase badaa purskaar hota he...dhnya he aap aur aapke shishya../

    meri aatmiya shubhkamnaye aapke blog ke maadhyam se unhe jinke baare me aapne kalam chalaai..

    जवाब देंहटाएं
  6. SHRI GAUTAM RAJRISHI AUR SANJEETA
    KO UNKE VIVAH KEE VARSHGAANTH PAR
    NANA BADHAAEEYAN.
    SHRI RAVIKANT AUR UNKEE
    DHARMPATNI KO NANHEE PAREE KE SHUBH AAGMAN PAR PAR DHERON
    BADHAAEEYAN.
    DONO PARIWAR KHUSH HAAL RAHEN.

    जवाब देंहटाएं
  7. गौतम जी और सजीता जी को विवाह की वर्षगांठ की बधाई॥

    जवाब देंहटाएं
  8. गुरु जी प्रणाम

    वाह ये महीना तो वास्तव मे उत्सव पर्व क महीना बनता जा रहा है

    महीना जाते जाते खुशियो की सौगात दे रहा है

    आप्ने सही कहा मेरा ये गैप बहुत लम्बा हो गया कोशिश रहेगी आगे से ऐसा ना हो

    गौतम जी व सन्जीता जी को हार्दिक बधाई

    रवि भाई को भी बहुत बहुत बधाई
    ईश्वर से कामना है कि पुत्री क आगमन आपके घर को सुख साधन से भर दे

    @ अर्श भाई -- क्या बात हो रही थी :):)
    कुछ स्पष्ट भी तो करिये

    venus kesari

    जवाब देंहटाएं
  9. subeer main neeraj se pori tarah sahmat hoon.
    ham sab ko is khushi mein shamil karne ke liye bahut bahut dhanyawaad. meri shubhkamnayein agle baras ke aane tak...
    अरे वाह गुरुदेव इतनी खुशिया एक साथ एक ही पोस्ट में...हुर्रे...अपनी तो दिवाली मन गयी जैसे...गौतम और संजीता को शादी की वर्ष गाँठ की और रवि को घर पर आयी नन्हीं लक्ष्मी स्वरूप बिटिया की बहुत बहुत बधाई...सब यूँ ही हँसते खेलते खुश रहें ये ही कामना करता हूँ...
    नीरज
    Devi nangrani
    November 27, 2009 12:40 PM

    जवाब देंहटाएं
  10. खुशियों को इतनी सौगातें...
    आओ जी भर इसको बांटें:


    गौतम और संजीता को शादी की वर्ष गाँठ की और रवि को घर पर आयी नन्हीं लक्ष्मी स्वरूप बिटिया की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ पहुँचें.

    जवाब देंहटाएं
  11. गौतम जी और संजीता भाभी को तहे दिल से ढेर सी बधाई. वो इसी तरह मुस्कुराते रहें संग में, सुगंध और सुमन की तरह! सुबीर भैया, आपने तो नहीं पूछा है किस्सा, पर मैं तो दीदी हूँ और इस deptt में सीनियर भी सो पूछती हूँ दोनों से रैगिंग ले के :) :)
    ...और रविकांत जी को भी ढेर सी बधाई, नन्हीं गुड़िया के आगमन पे. घर में उजास सी, पावन अहसास सी बढ़ती रहे बिटिया रानी!
    =========
    और हाँ, पिछली पोस्ट पे नहीं आ पाई, पर बात तो हो गयी थी, सो फ़िर से लावण्या जी को, पांखुरी को और गुरुजी और मधु जी को भी ढेर सी बधाईयाँ.
    सादर शार्दुला

    जवाब देंहटाएं
  12. गुरुदेव, आपने तो अपना प्यार अपनी इस पोस्ट पर लुटा दिया. ये देख बहुत ख़ुशी हो रही. मैं युगलों को बधाई पहले भेज चुका हूँ.
    पुनः: मंगलकामनाएं अग्रसारित कर रहा हूँ.

    अपने व्यस्त जीवन शैली में आपने ब्लॉग के माध्यम से जिस प्रकार प्रियजनों को बांधे रखा है. ऐसा प्रतीत होता है की हम भी आपके इर्द गिर्द ही खड़े हैं.
    आपके सुखमय दीर्घायु जीवन का अभिलाषी.

    आपको प्रणाम !
    सुलभ

    जवाब देंहटाएं
  13. PRANAAM GURUDEV

    GOUTAM JI AUR BHABHI KO BAHUT BAHUT BADHAAI...ACHHAA JEEVAN SAATHI BAHUT SOUBHAAGY WAALON KO MILTA HAI ...
    RAVI JI KO BHI BAHUT BAHUT BADHAI ...
    IS BAAR TEHRI KI PRATIKSHA HAI ...

    जवाब देंहटाएं
  14. गौतमराज रिशी जी और संगीता जी को विवाह की वर्षगाँठ पर हमारी ओर से अनेक बधाईयाँ और तनया को बहुत बहुत प्यार.
    रविकांत जी और उनकी पत्नी को प्यारी प्यारी नन्ही परी के आगमन पर बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  15. मेजर गौतम भाई व सौ. संजीता जी मुबारक हो ! आप दोनों के लिए मेरे मन से सदा ही सात्विक आशीर्वाद
    निकलते हैं चि. तनया बेटी खुश रहे खूब मौज करे ...रविकांत भाई व बहूरानी को बधाई आज परिवार
    में नन्ही कालिका खिल गयी है ...और हमारे पंकज भाई का आभार इतनी खुशियाँ हमने संग संग बाँट लीं
    --
    स्नेह .- लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  16. आदरणीय गुरूवर,

    खुशियों की सौगात लिये हुये चिट्ठी मिली। गौतम और संजीता को शादी की सालगिरह मुबारक और रविकांत-बहू को बिटिया के जन्म पर ढेरॊं बधाईयाँ।

    नये साल का स्वागत एक तरही मुशायरे से वाह क्या बात है। गुरूजी मिसरा जल्दही घोषित कर दीजियेगा।

    सादर,


    मुकेश कुमार तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  17. गौतम और संजीत को विवाह की वर्षगाँठ बहुत बहुत मुबारक हो ...ये जोड़ी सदा यूँ ही हँसे - खिलखिलाए ....
    रविकांत जी को भी लक्ष्मी स्वरूप बिटिया की बहुत बधाइयाँ ....

    जवाब देंहटाएं
  18. आहा ....ये इतनी प्यारी ये तस्वीर तो हमने देखी ही नहीं थी .....सुबीर जी आपने तो बहुत बड़ा तोहफा दे दिया हमें ......!!

    दोनों को ढेरों शुभकामनाएं ....दुआएं ....और आशीष .....

    उसकी मुस्कुराहटें तेरी इबादत बन जाये
    तेरा जुनून उसकी चाहत बन जाये ....
    तुम चलो हर कदम साथ मगर ....
    फ़र्ज़ वतन का मोहब्बत न डिगा पाए ....!!

    जवाब देंहटाएं
  19. रवि

    जो कली खिली है आंगन में, सुरभित करदे मधुवन सारा
    शिल्पित हों सपने , बहे नित्य पावन सरसी मधुरस धारा
    गंधों की गोदी में खेले, मलयज के झोंके दुलरायें
    वह चमके नभ की राहों में बन दिशाबोध का इक तारा

    गौतम:
    बधाई दे रहा मौसम
    अमर हो प्यार का बन्धन
    झुकाये सिर खड़े तरुवर
    उमंगें बाँटता मधुवन
    खिले हैं फूल राहों में उमंगें मुस्कुराती हैं
    तुम्हारे प्यार से प्रेरित, बहारें गीत गाती हैं.

    सादर

    राकेश खंडेलवाल

    जवाब देंहटाएं
  20. आह, गुरूदेव!

    मैंने आज देखा ये पृष्ठ....उफ़्फ़्फ़!

    सचमुच अपनी खुशकिस्मती पर रश्क हो रहा है।
    और ये गीत हमेशा से पसंद रहा है मुझे। पता नहीं कि आपको कैसे पता चला...हे मैंने कसम ली...

    रवि को अभी काल करने जा रहा हूँ।

    सबलोगों के इस स्नेह और शुभकामनाओं से भाव-विह्वल हूं।

    जवाब देंहटाएं
  21. ओहो ये ऊपर वाली टिप्पणी दरअसल मेरी है। मेरा जुनियर भरत लाग-इन था अभी जी मेल पर मेरे ही लैप-टाप पर तो उसके नाम से कमेंट चला गया।

    इस बार की बहर तो मजेदार है गुरूदेव तरही के लिये। नीरज जी कुछ मिस्रा सुझायें तो मजा आ जाये...

    जवाब देंहटाएं
  22. गौतम साब....
    देर से पता चला मगर जैसे ही पता चला वैसे ही खुद को बधाई प्रेषित करने से नहीं रोक सका.......
    आपको और भाभी जी को शादी की सालगिरह पर हमारी और से बहुत बहुत बधाई...क्या कहूं ?
    यह गिरह साल दर साल और भी मजबूत होती रहे .......खुशियों की बौछार हर पल हर दम आपके चौबारे - आँगन में झरती रहे........ख्वाब जो बोये हों बड़े दरख़्त के रूप में उगें.......!
    फिर से बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  23. गौतम और संजीदा ,
    शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक, देर से ब्लॉग पर आ पाई हूँ , पर शुभ कामनाओं को कभी देरी नहीं होती, ये हमेशा ही तरोताज़ा और नई होतीं हैं, मेरी बधाई स्वीकार करें और जीवन में सदा चित्र की तरह हँसते -मुस्कराते रहें.
    रवि को नन्हीं गुड़िया की बहुत -बहुत बधाई.
    अनुज, मैं आप की तहे दिल से आभारी हूँ , मेरा रिश्तों का खज़ाना ख़ाली हो गया था,
    आप ने बहुत धनी कर दिया. शब्द नहीं मेरे पास
    धन्यवाद कैसे दूँ ?

    जवाब देंहटाएं

परिवार