सोमवार, 14 दिसंबर 2009

नीरज गोस्‍वामी जी और आदरणीय भाभीजी को विवा‍ह की वर्षगांठ की शुभकामनाएं, और कुछ बातें इस बार के तरही मुशायरे के मिसरे की मुश्किलों के बारे में ।

नीरज जी ये बात हो रही थी उस दिन तो उन्‍होंने मुझसे पूछा कि आपने 10 दिसंबर को ही शादी क्‍यों की मैंने कहा कि नीरज जी दरअसल में बात ये है कि दो दिसंबर की रात को भोपाल गैस कांड हुआ, फिर उसके बाद में छ: दिसंबर को बाबरी मस्जिद कांड हुआ तो मुझे लगा कि अपना कांड करने के लिये भी दिसंबर का माह ही ठीक है । तो मैंने दो दिसंबर और छ: दिसंबर की कन्‍टीन्‍यूटी को बरकरार रखने के लिये छ: दिसंबर के ठीक चार दिन बाद अर्थात दस दिसंबर को शादी की । इस पर नीरज जी ने हंसते हुए बताया कि ये बहुत अच्‍छा है क्‍योंकि ठीक चार दिन बाद अर्थात चौदह दिसंबर को मेरी शादी की वर्षगांठ है । ये भी खूब रही कि चार चार दिन के अंतर से सारी घटनाएं हुईं ।

विवाह की वर्षगांठ की शुभकामनाएं

RuzeBuket0013web me mishti and dadi (1) RuzeBuket0013web

नीरज जी का जन्‍मदिन भी चौदह को होता है और विवाह की वर्षगांठ भी चौदह को है । और एक बात ये कि नीरज जी का विवाह ठीक पच्‍चीस की उम्र में हो गया था । 1975 के चौदह दिसंबर को जब उनका विवाह हुआ तो वे पच्‍चीस वर्ष पूरा कर चुके थे । उनका जन्‍मदिन चौदह अगस्‍त को आता है । नीरज जी के बारे में यदि लिखने बैठूं तो शायद शब्‍दों का ही टोटा पड़ जायेगा । उनके जैसा व्‍यक्ति दूसरा मैंने नहीं देखा है । मैं बहुत दिनों से उनके लिये कोई ठीक सा विश्‍लेषण ढूंढ़ रहा था लेकिन मिल ही नहीं रहा था । अचानक ही कल रात को टीवी पर देखा तो सांताक्‍लाज नजर आ रहे थे । बस मुझे मेरा नाम मिल गया । तो नीरज जी की तुलना सांता क्‍लाज से की जा सकती है । ( बेशक वे इतने बूढ़े नहीं हैं ) किनतु सबके ब्‍लागों पर वे जिस प्रकार खुशियों के तोहफे बांटते फिरते हैं उससे तो यही कहा जा सकता है कि ये एक ऐसे सांताक्‍लाज हैं जो आने के लिये किसी क्रिसमस का इंतजार नहीं करते ।

5be33cbb47ad8d81cc21f8dc13bfc214 Santa-Claus-christmas- neeraj ji 5be33cbb47ad8d81cc21f8dc13bfc214

मुझे तो सांताक्‍लाज ने कुछ तोहफे सचमुचे के भी दिये हैं जो मेरे लिये अमूल्‍य हैं । ( हां चिक्‍की का पैकेट अभी तक नहीं मिला और पूरी ठंड बीती जा रही है । ) आदरणीया भाभीजी से अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है किन्‍तु वे भी साहित्‍य की शौकीन हैं ये मुझे पता है । क्‍योंकि मेरी पुस्‍तक ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी की कहानियों पर जिस प्रकार के उनके कमेंट मुझे नीरज जी के माध्‍यम से मिले वो कमेंट कोई स्‍थापित साहित्‍यकार ही दे सकता है । ( कही ऐसा तो नहीं कि ग़ज़लें वास्‍तव में आदरणीय भाभीजी ही लिखती हों और नीरज जी उनको अपने नाम से ब्‍लाग पर पेल देते हैं । ) विशेषकर कुछ जटिल कहानियों पर जिस प्रकार से उनके कमेंट मिले मैं हैरत में रह गया । आदरणीय भाभीजी आलू के परांठे बहुत अच्‍छे बनाती हैं ये मैंने सुना है किन्‍तु ज्ञात नहीं कि उन परांठों को चखने का सौभाग्‍य कब मिलेगा । मिष्‍टी के बारे में क्‍या कहूं मिष्‍टी तो अपने दादा दादी की जान है, वो है ही इतनी सुंदर और प्‍यारी । तो हम सबकी तरफ से नीरज जी को और आदरणीया भाभी जी को विवाह की वर्षगांठ की शुभकामनाएं । और ये दो सर्वकालिक महान गीत हम सबकी तरफ से दोनों को सप्रेम भेंट ।

mishti hbd09 -32

गीत क्रमांक 1

mishti hbd09 -18

गीत क्रमांक 2

चलिये अब पूरी कक्षा प्रतीक्षा कर रही है कि कब विवाह की वर्षगांठ की पार्टी की बची खुची मिठाई खाने को मिले ।

इस बार के तरही को लेकर कई सारे मेल मिले हैं । कई लोगों ने काफिये को जानने के बारे में लिखा है । वैसे तो मैंने उस पोस्‍ट में ही लिख दिया था कि यदि आपने मतले में कोई बंदिश लगाई तो उसको पूरी ग़ज़ल में निभाना होगा । जैसे यदि मतले में आपने लिया चलाए और खिलाए  तो फिर आपको पूरी ग़ज़ल में यही निभाना होगा मसलन हिलाए, दिलाए, मिलाए,  । और यदि आपने ले लिया डराए गिराए  तो फिर अब आप बंध गये हैं  राए साथ । वैसे तो हम देवनागरी में ग़ज़ल लिखते हैं अत: ईता का दोष कोई मायने नहीं रखता क्‍योंकि वह उर्दू लिपि के साथ ही होता है । किन्‍तु फिर भी यदि कोई ईता का दोष नहीं रखना चाहता तो वो हर्फे रवी ( तुक का अक्षर ) काफिये से हटा के फिर काफिये को देखे यदि अक्षर समान अर्थ उत्‍पन्‍न कर रहा होता है तो इसका अर्थ है कि ये काफिया नहीं चल सकता है । किन्‍तु ये पूरी तरह से उर्दू के लिये है ।

तुम्‍हीं ने दर्द दिया है तुम्‍ही दवा देना :  जिसने भी काफिया दिया है वही सारे सवालों का उत्‍तर भी देगा और हासिले मुशायरे का चयन भी वही करेगा । तो इस बार डॉ आज़म का मिसरा है इसलिये अगली पोस्‍ट में उनके ही द्वारा इस मिसरे पर काफियों की जानकारी दी जाएगी । ये क्रम आगे भी चलेगा कि जो भी व्‍यक्ति मिसरा देगा वही बताएगा कि काफिये क्‍या होंगें और अन्‍य तकनीकी जानकारी क्‍या होगी । ( जिन्‍होंने इस बार का मिसरा नहीं दिया वे सोच रहे होंगें बच गये रे )

इस बार का मुशायरा होगा भी :  इस बार नववर्ष के प्रथम या द्वितीय रविवार को मुशायरे का बाकायदा सीहोर में आयोजन भी किया जाएगा । इसमें भोपाल और सीहोर के शायर काव्‍य पाठ करेंगें । आप सब भी सादर आमंत्रित हैं । प्रत्‍यक्ष न आ सकें तो नेट के माध्‍यम से काव्‍य पाठ करें ।

26 टिप्‍पणियां:

  1. नीरज भाई एवं भाभी जी को शादी की सालगिरह की बहुत बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. नीरज जी और भाभी जी को विवाह की वर्षगाँठ पर बहुत बहुत बधाई। नीरज जी के बारे मे कहने के लिये जब आपको शब्द मुश्किल से मिले हैं तो फिर मुझे कहाँ से मिल सकते हैं मैं तो इतना ही कह सकती हूँ कि वो बहुत विनम्र और सुहृदय इन्सान हैं । फोटो देखने से लगता है भाभी जी उन से भी अधिक सहज और हसमुख हैं बाकी मिलेंगे कभी तो जान जायेंगे। एक बार फिर से बधाई। बाकी आपके गज़ल की बारीकियों के बारे मे आपके आलेख ध्यान से पढ रही हूँ शायद कुछ सीख पाऊँ। आपका बहुत बहुत धन्यवाद आप अपने पूरे ब्लाग परिवार को जो बाँधने का काम कर रहे हैं उस के लिये बधाई के पात्र हैं। ढेरों आशीर्वाद्

    जवाब देंहटाएं
  3. नीरज जी!
    आपको एवं भाभी जी को शादी की वर्षगाँठ की मुबारकवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. नीरज शादी की वर्षगाँठ की मुबारक!!!
    नव वर्ष कि सभी खुशियन इन खुशिओं में शामिल रहे
    शुभकामनाओं सहित
    देवी नागरानी

    जवाब देंहटाएं
  5. गुरुदेव आपने तो सुबह सुबह निशब्द कर दिया...अभिभूत हूँ आपके इस स्नेह से...क्या कहूँ...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत - बहुत शुभकामनाओं के साथ यही कहना चाहूंगी यह खुशियां यूं ही बरकरार रहें ।

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीय गुरूदेव,

    नीरज जी के लिये वाकई इससे अच्छा संबोधन और कोई हो ही नही सकता सबके प्यारे संता क्लॉज।

    नीरज जी और भाभी जी को विवाह अकी वर्षगांठ मुबारक और ये दिन आपकी खुशियों को यूँ ही बढाता रहे।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  8. नीरज जी और भाभी जी को शादी की वर्षगाँठ मुबारक, बहुत बहुत बधाई उनको ............ भगवान उनकी जोड़ी सातों जनम तक बनाए रक्खे ......

    जवाब देंहटाएं
  9. गीत दोनो चुनिंदा हैं और नीरज जी तथा भाभी जी को इसी के अनुकूल शुभकामनाएं....!

    जवाब देंहटाएं
  10. NEERAJ GOSWAMI JEE,AAP DONO KO
    VIVAH KEE VARSH GAANTH PAR DHERON
    BADHAAEEYAN AUR SHUBH KAMNAYEN.
    JO BADHAAEEYAN PANKAJ SUBEER
    JEE NE AAPKO DEE HAIN UNKA JAWAAB
    NAHIN.BKAUL IQBAL--
    HAZAARON SAAL NARGIS
    APNEE BENOOREE PE ROTEE HAI
    BADEE MUSHKIL SE HOTA HAI
    CHAMAN MEIN DEEDAWAR PAIDA

    जवाब देंहटाएं
  11. niraj ji aur bhabhi ji ko shadi ki varshgaanth ki hardik shubhkamnayein.

    जवाब देंहटाएं
  12. आदरणीय नीरज जी को शादी की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाए।
    regards

    जवाब देंहटाएं
  13. समॉं बॉंध दिया आपके द्वारा प्रस्‍तुत इन गीतों ने। नीरज भाई को तो मेल पर बधाई दे ही दी है। अब ये उनका काम है कि भाभीजी को चौपाटी ले जा कर जेब चौपट करें।
    तिलक राज कपूर

    जवाब देंहटाएं
  14. नीरज जी और भाभी जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यूं ही मुस्कराते रहें.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  15. नीरज जी को और भाभीजी को विवाह की वर्षगाठ की अनेक शुभ कामनाएं । सदाबहार और समयानुकूल नग्मे सुनवाने का शुक्रिया । नीरज जी को जो थोडा बहुत टिप्पणियों के माध्यम से जाना है वे सचमुच ही सान्ताक्लॉज नाम के योग्य हैं । बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  16. Neeraj bhai aur sau. shreemati neeraj ji,

    namaste ji :)

    Happy Marriae anniversery to you !

    &

    Wishing for many many more ...

    soch rahee hoon, aap ye geet kaise ga paoge ?
    " aatee kya khandala " :)
    chunki, aap to waheen pe rehte hain na !! .........chaliye, lonawala chikki aur parivaar ke pyar sahit enjoy kijiyega ..Haan, Pyari MISHTI
    bitiya ko mere ashish...badee pyari bachchee hai ..jeeti raho, khush raho aur dada , dadi ke sang , ice cream khao.

    thanks pankaj bhai -- aap ne hume ees haseen mauke se waakif karvaya.

    [ mere blog per nayee kavitayein rakhee hain, dekhiyega ]

    - lavanya ke sneh

    जवाब देंहटाएं
  17. बधाई, एवं हार्दिक शुभ कामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  18. सुबीर मंच से एक बार पुनः बधाई.

    -सुलभ

    जवाब देंहटाएं
  19. नीरज जी आप दोनों को विवाह की वर्ष गांठ मुबारक हो. प्यारी मिष्टी को हमारी तरफ से प्यार.
    सुबीर जी की प्रस्तुति का भी जवाब नहीं. आनंद आगया पढ़ कर.

    जवाब देंहटाएं
  20. जोड़ी सदा सलामत रहे ,परिवार खुशियों से गुलज़ार . मिश्थी को स्नेह और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  21. नीरज जी से कल फोन पर बात हो गयी थी और देर तक उनके ठहाके गूंजते रहे कानों में।

    इता दोष सही मायने में ग़ज़ल-विधा को और दुरूह ही बनाता है।

    मुशायरे का लुभावना निमंत्रण...उफ़्फ़्फ़!

    जवाब देंहटाएं
  22. neeraj bhai evam bhabiji ko badhai,kya sanyog hai,13 dec,ko hamaaree thee

    जवाब देंहटाएं
  23. आदरणीय नीरज जी और भाभी जी को प्रणाम और बहुत शुभकामनायें, इन बीते २५ सालों की बधाई और आने वाले २५ सालों के लिए ढेर सी दुआएं.
    भाभी की लहरिया साड़ी देख के राजस्थान की याद आ गयी :)
    बहुत दिनों में आनलाईन आना हो पाया, सो देरी के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ. पर ये तो ज़िंदगी का जश्न है ये तो ताउम्र चलेगा :)
    सादर शार्दुला

    जवाब देंहटाएं
  24. नीरज भाई एवं भाभी जी को शादी की सालगिरह की बहुत बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएँ.

    ये सफ़र यूँ ही चलता रहे......यही शुभकामना है

    जवाब देंहटाएं

परिवार