मित्रों बहुत दिनों बाद ब्लॉग पर हलचल हो रही है, बहुत दिनों बाद हो रही है तो उसका भी एक कारण है, असल में हुआ यह था कि जब से ब्लॉगिंग शुरू की थी तबसे सारा काम विंडोज़ लाइव राइटर पर ही किया करता था। बहुत सुविधाजनक होता है उस पर काम करना। लेकिन अब पिछले साल से हुआ यह कि ब्लॉग राइटर को माइक्रोसाफ्ट ने समाप्त घोषित कर दिया और उसकी सेवाऍं भी बंद कर दीं। मेरे जैसे लोग जो कि लाइव राइटर पर पिछले नौ साल से काम कर रहे थे उनके लिये ब्लॉग राइटिंग अब मुश्किल का काम हो गई। और उसी के कारण हुआ यह कि पिछले दीपावली के मुशायरे के बाद से कोई भी पोस्ट नहीं लग पाई है। नवंबर 2015 में लाइव राइटर की सेवाएं बंद कर दी गईं ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
विण्डोज लाइव राईटर से मैंने भी बहुत पोस्ट लगायी हैं। मुझे बहुत प्रिय था यह टूल।
जवाब देंहटाएं