बुधवार, 2 अप्रैल 2008

हास्य व्यंग्य से भरपूर समारोह में प्रदान किये गए टेपा सम्मान






शिवना द्वारा स्थानीय नगर पालिका भवन में आयोजित टेपा सम्मेलन में शहर में नौ विशिष्ट जनों को टेपा सम्मान प्रदान किये गए । दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में हास्य तथा व्यंग्य के अनूठे सम्मिश्रण के चलते श्रोताओं के ठहाके बंद ही नहीं हो पाए । शिवना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमबंधु शर्मा द्वारा पूर्व पार्षद पायल जान के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा चिमनी प्रावलित करके किया गया, इस अवसर पर पंडित शैलेष तिवारी ने विधि विधान से टेपा मंत्रों का उच्चारण किया । शिवना द्वारा इस वर्ष नौ टेपों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया था ।


सूत्रधार पंकज सुबीर ने टेपाओं सर्वश्री शंकरलाल जी साबू, मदन लाल जी त्यागी, राकेश राय, राजकुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, डॉ. कैलाश गुरू स्वामी, डॉ. आर सी जैन, श्रीमती रीता दुबे, सुशांत समाधिया का परचिय प्रस्तुत किया । शिवना युवा परिषद के अब्दुल कादिर खान, सुरेंद्र सिंह ठाकुर तथा धर्मेंद्र कौशल ने विशेष रूप से झाडुओं से बनाए गए छत्र को लगा कर टेपों को मंच तक पहुंचाया । संयोजक महेंद्र सिंह ठाकुर तथा सह संयोजक अनिल राय ने टेपाओं को मंचासीन करवाया एवं गोबर तथा सीडी से बने बैज लगाए । शहर के गणमान्य नागरिकों के हाथों सभी टेपाओं को उपाधियां प्रदान की गईं । सम्मान के तहत टेपाओं को पेटीकोट धारण करवा के आकर्षक टेपा मुकुट पहना के सम्मान पत्र प्रदान किये गए । वरिष्ठ समाजसेवी टेपा राजकुमार गुप्ता को प्रो भगचंद जैन, व्यवसायी हरीष अग्रवाल तथा पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा मिन्दी ने टेपा सम्मान प्रदान किया । पूर्व विधायक टेपा शंकरलाल साबू को वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम कुइया, व्यवसायी सुभाष अग्रवाल तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कैलाश अग्रवाल ने टेपा उपाधी प्रदान की । टेपा मदन लाल त्यागी को हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीष राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी ओमदीप तथा युवा भाजपा नेता रमाकांत समाधिया ने टेपा उपाधी प्रदान की । वरिष्ठ शायर डॉ. कैलाश गुरू स्वामी को वरिष्ठ संगीतज्ञ पंडित वासुदेव मिश्रा, वरिष्ठ लेखक प्रमोद जोशी गुंजन तथा व्यवसायी मुल्ला हकीमुद्दीन ने सम्मान प्रदान किया । वरिष्ठ व्यवसायी कैलाश अग्रवाल को समाजसेवी कमल झंवर, पार्षद अनिल मिश्रा तथा राटेरियन सी एम रात्रा ने टेपा उपाधी प्रदान की । वरिष्ठ कृषी वैज्ञानिक डॉ. आर सी जैन को व्यवसायी अनिल पालीवाल, व्यवसायी ओम राय तथा लायँस क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमेश शर्मा ने उपाधी प्रदान की । टेपी सम्मान लायनेस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीता दुबे को दिया गया उनको श्रीमती उमा पालीवाल, श्रीमती गंगा देवी हठीला तथा श्रीमती आर सी जैन ने उपाधी प्रदान की । नपाध्यक्ष राकेश राय को टेपा सम्मान जमना प्रसाद ताम्रकार, राष्ट्रपती सम्मान ने सम्मानित शिक्षक राममूर्ती शर्मा तथा समाजसेवी डॉ. मो. अनीस खान ने प्रदान किया । टप्पू सम्मान युवा छाायाकार सुशांत समाधिया को प्रदान किया गया युवा पत्रकार गण संजय धीमान, बन्टू राय, सूर्यमणी शुक्ला तथा आशीष राठौर ने ये सम्मान प्रदान किया । सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अब्दुल कादिर खान, धर्मेंद्र कौशल तथा सनी गोस्वामी ने टेपाओं का रंग बिरंगा मेकअप कर उनको टेपा स्वरूप प्रदान किये । टेपाओं का सम्मान पंडित शैलेष तिवारी तथा पंडित जूनियर शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच किया गया । टेपा श्रंगार सामग्री श्रीमती कांता देवी तथा श्रीमती गंगा देवी के द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद सुकवि रमेश हठीला द्वारा रचित टेपाओं की मनोरंजक मंगल आरती सुकवी कृष्ण हरी पचौरी, रमेश हठीला, डी के मालवीय, हरीओम शर्मा दाऊ, जोरावर सिंह, ब्रजेश शर्मा, भारत अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई । आरती में सभी टेपाओं के बारे में श्री हठीला ने कुशलता से चित्रण किया कि सभी वाह वाह कर उठे । टेपाओं की मंगल आरती वरिष्ठ छायाकार राजेंद्र शर्मा बब्बल गुरू ने आकर्षक वस्त्रों से सुसाित होकर चिमनी से उतारी । बाद में श्रोताओं को सूप में रखकर आरती प्रदान की गई । आरती में संगत ढोलक पर नारायण सिंह द्वारा दी गई इसके बाद टेपा जज ओम मोदी के अदालत में टेपों पर जनता के टेपा बकील वसंत दासवानी ने मुकदमें चलाए । जनता के वकील वसंत दासवानी, टेपो के वकील पंकज सुबीर तथा जज ओम मोदी के बीच हुए चुटीले संवादों के माध्यम से अदालत की कार्यवाही संपन्न हुई जिसमें श्राोताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सभी टेपों पर इल्जाम लगाए गए तथा जज द्वारा विभिन्न सजाएं सुनाई गईं । जज की सजा के आधार पर पूर्व विधायक द्वय शंकर लाल साबू तथा मदन लाल त्यागी को बाकायदा नृत्य करना पड़ा । लगभग एक घंटे चली टेपा अदालत में वकील वसंत दासवानी ने चुन चुन कर इल्जाम लगाए जिनका श्रोताओं ने खूब आनंद लिया । कुछ इल्जाम श्रोताओं की ओर से लगाए गए । टेपा जज ओम मोदी द्वारा जनता पर की जा रही चुटकियों ने लोगों को खूब गुदगुदाया । श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में देर रात तक ये आयोजन चलता रहा । कार्यक्रम के अंत में पंकज सुबीर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

5 टिप्‍पणियां:

  1. बड़े विस्तार से टेपा रपट प्रस्तुत की गई है. कभी अभिलाषा है कि इस सम्मेलन में शिरकत करुँ. देखिये, कब मौका लगता है. :)

    आभार रपट प्रस्तुति का.

    जवाब देंहटाएं
  2. काश मैं भी वहां होता... बढ़िया रिपोर्ट प्रस्तुत की है
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  3. रिपोर्ट पढ़ कर आनंद आ गया. ऐसा लगा मानो हम भी वहाँ उपस्थित थे.

    जवाब देंहटाएं
  4. Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the Home Broker, I hope you enjoy. The address is http://home-broker-brasil.blogspot.com. A hug.

    जवाब देंहटाएं

परिवार