दीपावली का त्यौहार बीत गया है और आज छठ का पवित्र पर्व है, उदित होते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने लिए शक्ति संचय करने का पर्व। देश के पूर्वी हिस्से में यह त्यौहार मनाया जाता रहा है किन्तु अब तो पूरे देश में ही मनाया जाता है। त्यौहारों को धर्म से अलग कर देना चाहिए, तभी इनमें आनंद आएगा। फिर कोई नहीं कहेगा कि दीपावली हिन्दू का, ईद मुस्लिम का, क्रिसमस ईसाइयों का, बैसाखी सिक्खों का त्यौहार है। असल में त्यौहार तो इन्सान के होते हैं, धर्मों के नहीं। कितना अच्छा हो कि धर्म से सारे त्यौहार मुक्त हो जाएँ। किन्तु यह बस एक सुनहरी आशा है। आमीन।
बासी दीपावली मनाने की इस ब्लॉग की परंपरा रही है तो आइये आज सर्वश्री बासुदेव अग्रवाल 'नमन', कृष्णसिंह पेला, तिलक राज कपूर, शेख चिल्ली, मन्सूर अली हाश्मी, गुरप्रीत सिंह और राकेश खंडेलवाल जी के साथ मनाते हैं बासी दीपावली।
बासुदेव अग्रवाल 'नमन'
दिवाली पर यही व्रत धार लेंगे,
भुला नफ़रत सभी को प्यार देंगे।
रहें झूठी अना में जी के हरदम,
भले ही घूँट कड़वे हम पियेंगे,
इसी उम्मीद में हैं जी रहे अब,
कभी तो आसमाँ हम भी छुयेंगे।
रे मन परवाह जग की छोड़ करना,
भले तुझको दिखाएँ लोग ठेंगे।
रहो बारिश में अच्छे दिन की तुम तर,
मगर हम पे जरा ये कब चुयेंगे।
नए ख्वाबों की झड़ लगने ही वाली,
उन्हीं पे पाँच वर्षों तक जियेंगे।
वे ही घोड़े, वही मैदान, दर्शक,
नतीज़े भी क्या फिर वे ही रहेंगे?
तु सुध ले या न ले, यादों के तेरी,
ये दीपक रात भर यूँ ही जलेंगे।
सभी को दीप उत्सव की बधाई,
'नमन' अगली दिवाली फिर मिलेंगे।
बहुत ही सुंदर मतले के साथ यह ग़ज़ल प्रारंभ हुई है। ज़ाहिर सी बात है कि यहाँ भी छोटी ईता से बचने की व्यवस्था की गई है। झूठी अना में जीने वालों का कड़वे घूँट पीना अच्छा तंज़ है ऐसे लोगों पर। और आसमाँ छूने की कामना का सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ शेर है। फिर सारी दुनिया की परवाह किए बिना अपने काम करते रहने का बेफिक्र शेर भी बहुत अच्छा है। राजनीति में नए ख़्वाबों की झड़ी लगने वाली है और शायर पाँच वर्ष की कल्पना कर रहा है। घोड़े, मैदान और दर्शक में भी अच्छा तेंज़ है। मकता बहुत अच्छा बना है। अच्छी ग़ज़ल वाह वाह वाह ।
कृष्णसिंह पेलाधनगढी, नेपाल
हमेशा लोग गूँगे क्यों रहेंगे ?
कभी तो राज़ से पर्दे उठेंगे ।
वो मेरे रुक्न से ही थम गए हैं
ग़ज़ल पूरी कहूँ तो गिर पडेंगे ।
है पहरा नूर का पूरी धरा पर
“ये दीपक रात भर यूँ ही जलेंगे” ।
दीये छोडो, करो रौशन दिलों को
असल में ये अँधेरे तब मिटेंगे ।
खुदा ने ये कभी सोचा न होगा
जहाँ में नेकी के भी दिन लदेंगे ।
तुम्हारे काम आखिर चाँद आया
सितारे दूर हैं वो क्या करेंगे ?
सदा काँटे ही बोते आ रहे हो
तुम्हें तो हर तरफ कैक्टस दिखेंगे ।
अभी जब धूप हो जायेगी रुख़सत
तो आँगन में ये साये ही बचेंगे ।
जो धब्बे लग चुके हैं आबरु पर
उजालों में भला कैसे छिपेंगे
तुम्हारे त्याग की फ़िहरिस्त लाओ
हमारे पास जो है हम तजेंगे ।
अभी तुम मंजिलों पर हँस रहे हो
किसी दिन रास्ते तुम पर हँसेंगे ।
कुरेदो और ज़ख़्मों को हरे रख्खो
वगर्ना बेजुबाँ लगने लगेंगे ।
अकेला मैं तनिक थक सा गया हूँ
चलो हम साथ में सपने बुनेंगे ।
पेला जी पहली बार हमारे मुशायरे में नेपाल से तशरीफ़ लाए हैं, उनके स्वागत में तालियाँ। राज़ की बात को उजागर कहता बहुत सुंदर मतला बना है। गिरह के शेर में नूर का पूरी धरा पर बिखरना दीपावली को साकार कर रहा है। सितारों का दूर होना और अंततः चाँद का ही काम आना कई कई अर्थों को समेटे हुए है। काँटे बोते आने वाले लोगों को हर तरफ़ केक्टस दिखना अच्छा प्रयोग है। तुम्हारे त्याग की सूचि माँगने वाला शेर आज की बाबागिरी की दुनिया के लिए आँखों को खोलने वाला है। मंज़िलों पर हँसने वालों पर रास्तों का हँसना भी कमाल है। बहुत ही अच्छी ग़ज़ल वाह वाह वाह।
तिलक राज कपूर
खुशी अपनी हम उन में बांट देंगे
और उनके दर्द उनसे मांग लेंगे।
खरे सिक्कों रखो तुम सब्र थोड़ा
समय की बात है खोटे चलेंगे।
लहू से सुर्ख़ है शफ़्फ़ाफ़ चादर
सरू के पेड़ कब तक चुप रहेंगे।
हवाई वायदों से कुछ न होगा
अमल की बात करिये, कब करेंगे।
तेरी आंखों में दिखता है समंदर
हमें तू डूबने दे, थाह लेंगे।
मनाने रूठने के खेल में वो
नए इल्ज़ाम मेरे सर धरेंगे।
अरे अंधियार तू ठहरेगा कब तक
"ये दीपक रात भर यूं ही जलेंगे"।
तिलक जी का नियम है कि बासी दीपावली में तो वे आते ही हैं, भले ही ताज़ी में भी आ चुके हों। बहुत ही सुंदर मतला है जिसमें प्रेम की शिद्दत को महसूस किया जा सकता है। खरे और खोटे वाला शेर तो कमाल का है आज के समय पर पूरी तरह से सटीक। सरू के पेड़ों का चुप रहना, उफ़ ग़ज़ब है। और हवाई वायदों के साथ शायर एक बार फिर से तीखा तंज़ कस रहा है । पलट कर प्रेम में आता शायर आँखों में डूब कर थाह लेना चाह रहा है सुंदर। अंत में गिरह का शेर बहुत अलग तरीक़े से बाँधा है। बहुत सुंदर ग़ज़ल वाह वाह वाह।
शेख चिल्ली
यूँ कहने को तो हम सच कह भी देंगे
किसी के कान पर जूँ भी तो रेंगे
हुए हैं ग्रीन बेचारे पटाखे
सुना है अब ये चुपके से फटेंगे
यहाँ पर्यावरण के सब पटाखे
गरीबों के ही कांधों पर फटेंगे
भला क्या सोच कर बोली अदालत
पटाखे दस बजे तक ही चलेंगे
ये आँखें मुन्तज़िर हैं साल भर से
"ये दीपक रात भर यूँ ही जलेंगे"
मुझे वो तौलने तो आ गये हैं
तराज़ू में मुक़ाबिल क्या धरेंगे
चलो यह तय रहा दीपावली पर
पटाखे देख कर ही दिल भरेंगे
क़सम खायी है हमने 'शेख चिल्ली'
निठल्ले थे, निठल्ले ही रहेंगे
शेख चिल्ली ने मतला ही बहुत कमाल बाँधा है। और उसके बाद ग्रीन पटाखे में मिसरा सानी तो एकदम ग़ज़ब बना है। उसके बाद की दोनो शेर त्यौहारों में छेड़छाड़ को लेकर शायर के ग़ुस्से को बता रहा है। गिरह का शेर बहुत बहुत कमाल बना है, रात भर की प्रतीक्षा को बहुत अच्छे से समेटा है। और तराज़ू वाला शेर तो उस्तादाना शेर है, क्या ग़ज़ब वाह वाह। और मकते का शेर तो एकदम ऐसा है कि बस आदमी को अंदर तक आनंद से भर दे। ग़ज़ब भाई ग़ज़ब बहुत सुंदर ग़़ज़ल वाह वाह वाह।
मन्सूर अली हाश्मी
करेंगे याद माज़ी की करेंगे
यह दीपक रात भर यूँ ही जलेंगे।
मुझे 'मी टू' पे 'मिठ्ठु' याद आया
गवाही उसकी ली तो हम फसेंगे!
ढली है उम्र अब आया है 'मी टू'
फ़क़त अल्लाह ही अल्लाह अब करेंगे!
कहा 'मी टू' तो कह दूंगा मैं 'यू टू'
क़फ़स में भी रहे तो संग रहेंगे।
इलाही पत्रकारिता से तौबा
न लिखवाएंगे उनसे ना लिखेंगे
है हमदर्दी हमें भी 'मीटूओं' से
लड़ो तुम तो! वकालत हम करेंगे।
यह दीपों की है संध्या औ' Me-You
सदा ही साथ अब हमतुम रहेंगे
हाशमी जी इस बार मीटू के पीछे पड़े हैं। मिट्ठू की गवाही और उसके रटंत पर बहुत ही अच्छा शेर कहा है। ढलती उम्र में मीटू का आना शायर को उम्र का एहसास करवा रहा है। यूटू में क़फ़स में साथ रहने की जो मासूम ख़्वाहिश है वह बहुत कमाल है। और पत्रकारिता से तौबा करता हुआ शायर उस गली जाना ही नहीं चाह रहा है। वकालत का चोगा पहनना चाह रहा है शायर क्योंकि उसे मीटूओं से हमदर्दी है, यह ग़ज़ल तो वायरल शायरल टाइप की हो जाने वाली है सोशल मीडिया पर । लेकिन अंत में बहुत सकारात्मक तरीक़े से ग़ज़ल को अंजाम तक पहुँचाया है। बहुत ही सुंदर ग़ज़ल वाह वाह वाह।
गुरप्रीत सिंह
वो पहले हम से सब कुछ छीन लेंगे ।
फ़िर उसमें से हमें किश्तों में देंगे ।
जो सपने भी उधारे देखते हों,
कोई सच्चाई कैसे मोल लेंगे ।
सुनो ऐ ज़िन्दगी मैं थक गया हूँ ,
ज़रा आराम कर लूँ ? फ़िर चलेंगे..
तुझे हम जानते हैं यूँ , कि तुझको,
तेरी ख़ामोशी से पहचान लेंगे ।
वो मिसरा-ए-गिरह क्या था ..अरे हाँ,
ये दीपक रात भर यूँ ही जलेंगे ।
हमारा छीन लो चाहे सभी कुछ,
पर अपने ख़्वाब हम हरगिज़ न देंगे ।
चलो अब चाँद को छूते हैं यारो,
यूँ कब तक दूर से तकते रहेंगे ।
गीत
युवा हैं देश के हम, क्या करेंगे ।।
ये लगता हैं पकौड़े ही तलेंगे ।।
इसी ख़ातिर है ये दिन रात खपना,
कि पूरा कर सकें इक-आध सपना,
हम अपना वक़्त और सम्मान अपना,
किसी आफिस में जाकर बेच देंगे।
हमें कागज़ के कुछ टुकड़े मिलेंगे ।।
ये हैं इस युग की टैंशन के नतीजे,
सफेदी आई बालों में सभी के,
लगा बढ़ने है बी.पी. भी अभी से,
बुढ़ापे में बताओ क्या करेंगे ।
बुढ़ापे तक तो शायद ही बचेंगे ।।
ये वातावर्ण है कितना विषैला,
कि सब दिखता है धुँदला और मैला,
प्रदूषण इस तरह हर ओर फ़ैला,
कि मर ही जाएंगे गर सांस लेंगे ।
भला ऐसे में हम कब तक जिएंगे।।
जो हम समझे हैं वो सब को बताएं,
पटाखे इस दफ़ा हम ना चलाएं,
फ़क़त दीपक बनेरों पर जलाएं,
यही दीपक अंधेरों से लड़ेंगे ।
ये दीपक रात भर यूँ ही जलेंगे ।।
गुरप्रीत ने पहले भी एक कमाल की ग़ज़ल कही है और आज भी सुंदर ग़ज़ल लेकर आए हैं। मतला ही ऐसा ग़ज़ब बना है कि तीखा होकर धंस जाता है कलेजे में। सुनो ऐ ज़िंदगी में मिसरा सानी बहुत ही अच्छा बना है एकदम ग़ज़ल के असली अंदाज़ में। यहाँ पर गिरह का शेर भी बहुत ही सुंदर बना है, बहुत बेफ़िक्र होकर कहा गया है यह शेर। ख़्वाब नहीं देने वाला शेर हो या चाँद को पास जाकर छूने का हौसले वाला शेर दोनों बहुत कमाल हैँ। गुरप्रीत ने एक गीत भी भेजा है यह राजनीति पर तंज़ कसते हुए कहा गया है। चार बंदों में अलग अलग प्रकार के भावों को बाँधा है। बहुत ही सुंदर वाह वाह वाह।
राकेश खंडेलवाल
तमस बढ़ता रहा चोले बदल कर
चले हैं ग़ोटिया अभिमंत्रिता कर
उजाले की गली में डाल परदे
निरंतर हंस रहा है ये ठठाकर
सहज मन में निराशा उग रही है
तिमिर के मेघ कल क्या छँट सकेंगे
जिन्हें आश्वासनों ने नयन आँजे
कभी वे स्वप्न शिल्पित हो सकेंगे
लिया है स्नेह साँसों का निरंतर
बंटी है धड़कनों ने वर्तिकाएँ
अंधेरों का न हो साहस तनिक भी
ज़रा सा सामने आ ठहर जाएँ
जली है तीलियाँ जो प्रज्ज्वलन को
उन्हें संकल्प ने ही अग्नि दी है
उन्हें थामे हुए जो उँगलियाँ हैं
सकल निष्ठाओं ने ही सृष्टि की है
ज़रा सा धीर रख ओ थक रहे मन
अंधेरे एक दीपक से सदा ही हारते हैं
उजालों को यहाँ का दे निमंत्रण
सतत तमयुद्ध में ही दीप जीवन वारते हैं
इन्ही के एक सुर का मान रख कर
चढ़े रथ भोर दिनकर चल पड़ेंगे
उन्ही की राह के बन मार्गदर्शन
ये दीपक रात भर यूँ ही जलेंगे
राकेश जी के गीत के साथ हम तरही मुशायरे का समापन कर रहे हैं। बहुत ही सुंदर गीत लेकर आए हैं राकेश जी। उजालों की और तमस की लड़ाई को चित्रित करता पहला ही बंद अंत में कई सारे प्रश्न लेकर खड़ा है। अगले बंद में अँधेरे को चुनौती देकर कवि कहता है कि ज़रा सामने आ ठहर तो जाएँ। और अंतिम बंद में एकदम सकारात्मक दृष्टि से अपने मन को समझाने का प्रयास है। धीरज धरने का कहा जा रहा है मन को कि यह सब तो चलता ही रहता है । बहुत ही सुंदर गीत वाह वाह वाह।
चलिए तो दीपावली के तरही मुशायरे का आज हम विधिवत समापन करते हैं। आप इन शायरों को दाद देते रहिए। मिलते हैं अगले तरही मुशायरे में। और हाँ इस बीच अगर भभ्भड़ कवि का मन चला तो वो आ ही जाएँगे अपनी ग़ज़ल लेकर।
All gajals are Superb.
जवाब देंहटाएंपर्व दीप का था, रोशनी बाचाल थी, दीये मूक,
बस,जलते रहे रातभर,'सुबीरउम्मीद' के अनुरूप।
सभी आदरणीय गजलकारों की नायाब ग़ज़लें और एक से बढ़ एक शेर ... बहुत कुछ देखने को मिलता है ऐसी हस्तियों से ...
जवाब देंहटाएंजनाब वासुदेव जी ... तिलक जी ... शेख़ चिल्ली जी ... राकेश जी ... मंसूर जी ... गुरप्रीत जी के ग़ज़लें और गीत जैसे दीपों की माला में अलग अलग रंग भर दिए हों ...
हर शेर अपनी निराली अदा लिए हुए है ...
हमें तो अभी इंतज़ार है निराले अन्दाज़ के भभड़ कवि का ...
अब तो आना ही चाहिए उन्हें ...
वे ही घोड़े, वही मैदान, दर्शक, नतीज़े भी,वाह क्या बात कही बासुदेव जी, वाह।
जवाब देंहटाएंकृष्णसिंह पेला जी को पहली बार पढ़ रहा हूँ, आनंद आ गया। बहुत खूबसूरत शेर हैं, वाह।
ये शेख चिल्ली जी शोध का विषय हो गए हैं, मुझ तो विश्वास हो चला है कि ये भभ्भड़ कवि भौंचक्के का कमाल है। लाजवाब ग़ज़ल।
हाशमी साहब, जरा बच्चों का फ़ोन नंबर दीजिये। उन्हें बताना है कि दिन भर गल्ले में से आप शेर निकलते रहते हैं। मज़ा आ जाता है शेर पढ़कर।
गुरप्रीत ने तो लगता ग़ज़ल की चिप लगवा ली है। भाई बाक़माल शेर और गीत हैं। बेहद खूबसूरत।
अंत में राकेश जी का गीत, ललचाता है कि आओ भाई गीत कहो, इस का आनंद ही कुछ और होता है।
आनंद आ गया।
हार्दिक आभार आदरणीय तिलक राज कपूर साहब । पंकज जी के सुबीर संवाद ब्लॉग में मै पहली बार ही उपस्थित हुआ हूँ । आपकी रचनाएँ ओपन बुक्स ऑनलाइन में कई बार पढने का अवसर मिला था । वहाँ कुछ मुशायरों में मैने सहभागिता जनाई है । आपका स्नेह व मार्गदर्शन सदा प्राप्त होता रहे ।
हटाएंAppreciate this post. Thank you for compiling and sharing it....FCI Recruitment 2020 of India invites application from Personal Assistant, Personal Secretaries, Managers/ AGM (Promoted from the post of Steno) & Doctors who have retired from the State/ Central Government on a Temporary & Contract Basis..
जवाब देंहटाएं