ममता जी ने अपनी पसंद का गीत सुना दिया है और उनके कारण मुझे भी इच्छा हो रही है कि मैं भी अब अपनी पसंद के गीत सुनाना प्रारंभ करूं । घर में सबसे पहले रिकार्ड प्लेयर हुआ करता था जिसमें शायद नौ या दस साल की उम्र में संगीत का शौक लगा । फिर कैसेट आया तो सोलह बरस की उम्र में शौक दीवानगी बन गया और आज लगभग 800 कैसेटों का एक विशाल संग्रह है । फिर आया कम्प्यूटर तो एमपी3 का युग आ गया हालंकि मुझे आज भी कैसेट पर ही गाना सुनना पसंद आता है । संडे को कमरे में खिड़की खुली हो बाहर हल्की बारिश का मौसम हो गा हो और लता जी की आवाज कैसट में गूंज रही हो ''ओ सजना बरखा बहार आई '' तो उससे ज्यादा और क्या चाहिये । खैर आज तो आपको एक गीत सुनाने जा रहा हूं जो फिल्म् उस पार का है फिलम में शायद मौसमी चटर्जी है क्योंकि गाना शुरू होने के पहले जो साउंड ट्रेक है वो मौसमी चटर्जी की ही आवाज है । बाकी गाने के संगीतकार और गीतकार की जानकारी मुझे नहीं है यूनुस भाई शायद बता सकें गाना सुनने के लिये नीचे लिंक है पहले आधा मिनट के डायलाग हैं और फिर गीत शुरू होता है । गाना आपने शायाद कम सुना हो पर मुझे बहुत पसंद है सुनें और बताएं कि कैसा लगा ।
|
मौसमी चटर्जी ही है और इस फ़िल्म के नायक है विनोद मेहरा।
जवाब देंहटाएंलता का एक और गीत है जो मेले में मौसमी हिंडोला चलाते हुए गाती है। बोल मुझे ठीक से याद नहीं आ रहे - हिंडोला या उड़नखटोला ऐसा ही कुछ है। इसके अलावा मन्नाडे का भी एक अच्छा गीत है। हो सके तो ये दो गीत भी सुनवाइए।
बहुत दिन बाद इस फ़िल्म और इसके गीत की चर्चा अच्छी लगी। मुझे यह फ़िल्म भी बहुत पसन्द आई मैनें दूरदर्शन पर देखी थी।
अन्नपूर्णा जी आपकी बात सच है लेकिन क्या करूं मेरे पास येही एक गीत है । यूनुस भाई के पास शायद सारे गीत हों उनसे ही अनुरोध करना होगा कि वे इस फिल्म के पूरे गीत सुनवा दें । दरअसल में ये गीत तो मुझे बहुत पसंद था इसलिये मैंने इन्दौर से रिकार्ड करवा के बुलवाया था वो भी करीब पन्द्रह सोलह साल पहले ।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत दिनों बाद यह गीत सुना. आभार आपका.
जवाब देंहटाएंबहुत मधुर गीत है ये ..
जवाब देंहटाएंसुन लिया ..
with repeat listenings -
धन्यवाद !
- लावण्या
भई आपने हमें उकसा दिया ।
जवाब देंहटाएंअन्नपूर्णा जी जिस गाने का आप जिक्र कर रही हैं वो है ये । ये रहा लिंक---
http://www.youtube.com/watch?v=J1x5bMfI3L4&feature=related
इसे अपने ब्राउजर पर पेस्ट करें । यू ट्यूब का पेज खुलेगा । वहां दाहिनी ओर एंबेड वाली लिंक है । एच टी एम एल कोड कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पेस्ट कीजिए । बस काम बन गया ।
बाकी गाने हम बाद में भेजते हैं ।
शुक्रिया युनूस जी !
जवाब देंहटाएंशुक्रिया पंकज जी एक अरसे के बाद ये गीत सुना और बहुत पसंद आया।
जवाब देंहटाएंSIR.PRANAM IS ME SOUND NAHI HAI
जवाब देंहटाएं