शनिवार, 13 जुलाई 2024

वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका विभोम-स्वर का वर्ष : 9, अंक : 34, जुलाई-सितम्बर 2024 अंक

मित्रो, संरक्षक तथा प्रमुख संपादक सुधा ओम ढींगरा एवं संपादक पंकज सुबीर के संपादन में वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका विभोम-स्वर का वर्ष : 9, अंक : 34, जुलाई-सितम्बर 2024 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल है- संपादकीय, मित्रनामा, साक्षात्कार- जीवन का आंतरिक संसार केवल लेखक ही अपनी संवेदनशीलता और अंतरात्मा से व्यक्त कर पाता है, कहानीकार-उपन्यासकार उर्मिला शिरीष से आकाश माथुर की बातचीत। विस्मृति के द्वार- मैं और मेरा समय..., तेजेन्द्र शर्मा एम. बी. ई.। कथा-कहानी- मारियूपोल की ज़ुबानी, मंजुश्री, चाबी- स्वाति तिवारी, क्रूज़ पर उपजा प्रेम, ममता त्यागी, मृत्यु धुन, हरभगवान चावला, कार्ड, पूजा गुप्ता, नहीं उतारूँगी पायड़ी, रजनी शर्मा बस्तरिया, सीढ़ियाँ, विजय कुमार तिवारी, पेइंग गेस्ट, दीपक गिरकर। भाषांतर- ममा ! मुझे भी डेट पर जाना है !, पंजाबी कहानी, मूल लेखक : अजमेर सिद्धु, अनुवाद : नीलम शर्मा 'अंशु' । लघुकथा- भय की मृत्यु, ज्ञानदेव मुकेश, मॉर्निंग टी, मृत्युंजय कुमार मनोज, सॉरी, राजेश पाठक। ललित निबंध- फेसबुक मोहल्ला, डॉ. वंदना मुकेश। व्यंग्य- शू का शो, मूल रचना : इब्न-ए-इंशा, अनुवाद : अखतर अली। शहरों की रूह- एडिनबरा की सड़कों पर, बीस हज़ार कदम, पल्लवी त्रिवेदी। आख़िरी पन्ना। आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग सनी गोस्वामी, शहरयार अमजद ख़ान, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी, आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्क़रण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑनलाइन पढ़ें पत्रिका-

https://www.slideshare.net/slideshow/vibhom-swar-july-september-2024-magazine-pdf/270218028

http://www.vibhom.com/pdf/july_sep_2024.pdf

वेबसाइट से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/vibhomswar.html

फेस बुक पर

https://www.facebook.com/Vibhomswar

ब्लॉग पर पढ़ें-

http://shabdsudha.blogspot.com/

http://vibhomswar.blogspot.com/

कविता कोश पर पढ़ें

http://kavitakosh.org/kk/विभोम_स्वर_पत्रिका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

परिवार