मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक, सुधा ओम ढींगरा, प्रबंध संपादक नीरज गोस्वामी, संपादक पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक, शहरयार, सह संपादक शैलेन्द्र शरण, पारुल सिंह के संपादन में शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 5 अंक : 17 त्रैमासिक : अप्रैल-जून 2020 का वेब संस्करण अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल है- आवरण चित्र / नीरज गोस्वामी, आवरण कविता / अजंता देव, संपादकीय / शहरयार, व्यंग्य चित्र / काजल कुमार। पिछले दिनों पढ़ी गई किताबें- निष्प्राण गवाह, क़तार से कटा घर, बंद मुट्ठी, प्रवास में आसपास, वारिसों की ज़ुबानी- सुधा ओम ढींगरा। शोध-आलेख- सुबह अब होती है... तथा अन्य नाटक / जुगेश कुमार गुप्ता, जिन्हें जुर्म-ए-इश्क़ पे नाज़ था / दिनेश कुमार पाल, खिड़कियों से झाँकती आँखें / अफ़रोज़ ताज, बंद मुट्ठी / डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह। पुस्तक समीक्षा- ताना-बाना / डॉ. सीमा शर्मा / डॉ. उषा किरण, कुबेर / दीपक गिरकर / डॉ. हंसा दीप, धर्मपुर लॉज / राजीव कार्तिकेय / प्रज्ञा, सच कुछ और था / रेखा भाटिया / सुधा ओम ढींगरा, भूत भाई साहब और अन्य कहानियाँ / डॉ. सीमा शर्मा / प्रियंका कौशल, ख़ुद से गुज़रते हुए / पंकज मित्र / संगीता कुजारा टाक, निन्यानवे का फेर / पंकज सुबीर / ज्योति जैन, सुबह अब होती है तथा अन्य नाटक / पंकज सोनी / नीरज गोस्वामी, दसवीं के भोंगा बाबा / डॉ. हंसा दीप / गोविंद सेन, बारह चर्चित कहानियाँ / प्रो. अवध किशोर प्रसाद / सुधा ओम ढींगरा, पंकज सुबीर, कुछ दुख, कुछ चुप्पियाँ / शहंशाह आलम / अभिज्ञात, परछाइयों का समयसार / कादम्बरी मेहरा / कुसुम अंसल, राम की शक्ति पूजा और कामायनी का नाट्य रूपांतरण / अशोक प्रियदर्शी / कुमार संजय, हरी चिरैया / मनीष वैद्य / संजय कुमार शर्मा, होली / प्रो. अवध किशोर प्रसाद / पंकज सुबीर, विचार और समय / पंकज सुबीर / सुधा ओम ढींगरा। पुस्तक चर्चा- मेरी दस रचनाएँ / डॉ. प्रेम जनमेजय, आशना / डॉ. योगिता बाजपेई ‘कंचन’, मेरी दस रचनाएँ / लालित्य ललित, ग़ज़ल जब बात करती है / डॉ. वर्षा सिंह, दिलफ़रेब / राजकुमार कोरी ‘राज़’, साँची दानं / मोतीलाल आलमचन्द्र, मैं किन सपनों की बात करूँ / श्याम सुन्दर तिवारी। केन्द्र में पुस्तक- पुस्तक : प्रेम की उम्र के चार पड़ाव / समीक्षक : शैलेन्द्र शरण, नीलिमा शर्मा / लेखक : मनीषा कुलश्रेष्ठ, पुस्तक : प्रवास में आसपास / समीक्षक : नीलोत्पल रमेश, दीपक गिरकर / लेखक : डॉ. हंसा दीप, पुस्तक : खिड़कियों से झाँकती आँखें / समीक्षक : दीपक गिरकर, रेनू यादव / लेखक : सुधा ओम ढींगरा, पुस्तक : निष्प्राण गवाह / समीक्षक : शन्नो अग्रवाल, डॉ. मधु संधु / लेखक : कादम्बरी मेहरा, पुस्तक : रात नौ बजे का इन्द्र धनुष / समीक्षक : धर्मपाल महेन्द्र जैन, दीपक गिरकर / लेखक : ब्रजेश कानूनगो, पुस्तक : यायावर हैं, आवारा हैं, बंजारे हैं / समीक्षक : अशोक प्रियदर्शी, धर्मपाल महेन्द्र जैन / लेखक : पंकज सुबीर, पुस्तक : जिन्हें जुर्म-ए-इश्क़ पे नाज़ था / समीक्षक : डॉ. प्रज्ञा रोहिणी, डॉ. सीमा शर्मा, कैलाश मण्डलेकर / लेखक : पंकज सुबीर। आवरण चित्र नीरज गोस्वामी, डिज़ायनिंग सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।
ऑन लाइन पढ़ें-
https://www.slideshare.net/shivnaprakashan/shivna-sahityiki-april-june-2020
https://issuu.com/shivnaprakashan/docs/shivna_sahityiki_april_june_2020
साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें
http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html
उत्कृष्ट....
जवाब देंहटाएं